बिजनौर : सदर चेयरमैन और बीजेपी नेता इंदिरा सिंह के बेटे डॉ. अभिनव सिंह पर पड़ोसी बुजुर्ग दंपती से मारपीट करने और उन पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है. आरोप है कि अभिनव ने घर में घुस कर बुजुर्ग दंपती से मारपीट की. मारपीट की वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने बुजुर्ग की तहरीर के आधार पर अभिनव के खिलाफ थाने मे मुकदमा दर्ज कर लिया. हालांकि पुलिस अभी तक आरोपी अभिनव को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.
शांति से खड़ा रह....बोल मत..बोल मत... दस तक गिनूंगा..
— Kavish Aziz (@azizkavish) July 25, 2024
बाप की उम्र के बुजुर्ग दम्पत्ति को पीटने वाला 'बिजनौर बीजेपी नगर चेयरमैन' का बेटा अभिनव सिंह है..
बताया जा रहा है की पुलिस भी अभिनव का बचाव कर रही है और बुजुर्ग दंपत्ति की बात नहीं सुन रही pic.twitter.com/wZyeue2Qyl
वारदात 23 जुलाई की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि बिजनौर सदर की चेयरमैन इंदिरा सिंह का डॉक्टर बेटा अभिनव ने किसी विवाद को लेकर बुजुर्ग दंपती के घर पहुंचा था. वहां उसने दंपती के साथ मारपीट और गाली गलौच की. यह घटना दंपती के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी अभिनव बुजुर्ग दंपती के साथ मारपीट करता नजर आ रहा है. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी अभिनव पहले बुजुर्ग से बातचीत करता नजर आ रहा और फिर अचानक बुजुर्ग के साथ गाली गलौच और हाथापाई शुरू कर दी. इसके बाद पहुंची वृद्धा के साथ भी दुर्व्यहार किया.
पुलिस को दी तहरीर में बुजुर्ग ने डॉ. अभिनव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बुजुर्ग का आरोप है कि डाॅ. अभिनव ने मुंह पर कई बार घूसों से वार किया. साथ ही पत्नी को भी मारा. बुजुर्ग के शोर मचाने पर 4-5 लोगों ने मारपीट कर रहे अभिनव को वहां से हटाया. बुजुर्ग के अनुसार अगर वे चार पांच लोग नहीं पहुंचते, तो अभिनव उनकी हत्या भी कर सकता था. आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई. बहरहाल बुजुर्ग की तहरीर के आधार पर बिजनौर पुलिस ने आरोपी डाॅ. अभिनव सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. हालांकि आरोपी अभिनव सिंह पुलिस की गिरफ्त में नहीं ले सकी है. पुलिस घटना की जांच की बात कह रही है.
यह भी पढ़ें : मामूली बात पर बुजुर्ग महिला की पिटाई, मामला दर्ज