ETV Bharat / state

बीजेपी चेयरमैन के डॉक्टर बेटे ने घर में घुस कर बुजर्ग दंपती से की मारपीट, वारदात सीसीटीवी में कैद - Elderly couple beaten up in Bijnor - ELDERLY COUPLE BEATEN UP IN BIJNOR

बिजनौर सदर के चेयरमैन इंदिरा सिंह के बेटे डॉ. अभिनव सिंह बुजुर्ग दंपती से मारपीट और जानलेवा हमले के केस में फंस गए हैं. आरोप है कि अभिनव ने घर में घुसकर बुजुर्ग दंपती से गाली गलौच और मारपीट की. इस बाबत पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

बुजुर्ग से बातचीत करता आरोपी.
बुजुर्ग से बातचीत करता आरोपी. (Photo Credit: CCTV)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 25, 2024, 10:06 PM IST

बिजनौर : सदर चेयरमैन और बीजेपी नेता इंदिरा सिंह के बेटे डॉ. अभिनव सिंह पर पड़ोसी बुजुर्ग दंपती से मारपीट करने और उन पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है. आरोप है कि अभिनव ने घर में घुस कर बुजुर्ग दंपती से मारपीट की. मारपीट की वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने बुजुर्ग की तहरीर के आधार पर अभिनव के खिलाफ थाने मे मुकदमा दर्ज कर लिया. हालांकि पुलिस अभी तक आरोपी अभिनव को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.


वारदात 23 जुलाई की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि बिजनौर सदर की चेयरमैन इंदिरा सिंह का डॉक्टर बेटा अभिनव ने किसी विवाद को लेकर बुजुर्ग दंपती के घर पहुंचा था. वहां उसने दंपती के साथ मारपीट और गाली गलौच की. यह घटना दंपती के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी अभिनव बुजुर्ग दंपती के साथ मारपीट करता नजर आ रहा है. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी अभिनव पहले बुजुर्ग से बातचीत करता नजर आ रहा और फिर अचानक बुजुर्ग के साथ गाली गलौच और हाथापाई शुरू कर दी. इसके बाद पहुंची वृद्धा के साथ भी दुर्व्यहार किया.

पुलिस को दी तहरीर में बुजुर्ग ने डॉ. अभिनव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बुजुर्ग का आरोप है कि डाॅ. अभिनव ने मुंह पर कई बार घूसों से वार किया. साथ ही पत्नी को भी मारा. बुजुर्ग के शोर मचाने पर 4-5 लोगों ने मारपीट कर रहे अभिनव को वहां से हटाया. बुजुर्ग के अनुसार अगर वे चार पांच लोग नहीं पहुंचते, तो अभिनव उनकी हत्या भी कर सकता था. आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई. बहरहाल बुजुर्ग की तहरीर के आधार पर बिजनौर पुलिस ने आरोपी डाॅ. अभिनव सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. हालांकि आरोपी अभिनव सिंह पुलिस की गिरफ्त में नहीं ले सकी है. पुलिस घटना की जांच की बात कह रही है.

यह भी पढ़ें : मेरठ में बुजुर्ग को ट्रैफिक सिपाही ने मारी लात, कानपुर में कार ड्राइवर को थप्पड़ जड़ा - TSI Kicked E Rickshaw Driver

यह भी पढ़ें : मामूली बात पर बुजुर्ग महिला की पिटाई, मामला दर्ज

बिजनौर : सदर चेयरमैन और बीजेपी नेता इंदिरा सिंह के बेटे डॉ. अभिनव सिंह पर पड़ोसी बुजुर्ग दंपती से मारपीट करने और उन पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है. आरोप है कि अभिनव ने घर में घुस कर बुजुर्ग दंपती से मारपीट की. मारपीट की वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने बुजुर्ग की तहरीर के आधार पर अभिनव के खिलाफ थाने मे मुकदमा दर्ज कर लिया. हालांकि पुलिस अभी तक आरोपी अभिनव को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.


वारदात 23 जुलाई की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि बिजनौर सदर की चेयरमैन इंदिरा सिंह का डॉक्टर बेटा अभिनव ने किसी विवाद को लेकर बुजुर्ग दंपती के घर पहुंचा था. वहां उसने दंपती के साथ मारपीट और गाली गलौच की. यह घटना दंपती के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी अभिनव बुजुर्ग दंपती के साथ मारपीट करता नजर आ रहा है. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी अभिनव पहले बुजुर्ग से बातचीत करता नजर आ रहा और फिर अचानक बुजुर्ग के साथ गाली गलौच और हाथापाई शुरू कर दी. इसके बाद पहुंची वृद्धा के साथ भी दुर्व्यहार किया.

पुलिस को दी तहरीर में बुजुर्ग ने डॉ. अभिनव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बुजुर्ग का आरोप है कि डाॅ. अभिनव ने मुंह पर कई बार घूसों से वार किया. साथ ही पत्नी को भी मारा. बुजुर्ग के शोर मचाने पर 4-5 लोगों ने मारपीट कर रहे अभिनव को वहां से हटाया. बुजुर्ग के अनुसार अगर वे चार पांच लोग नहीं पहुंचते, तो अभिनव उनकी हत्या भी कर सकता था. आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई. बहरहाल बुजुर्ग की तहरीर के आधार पर बिजनौर पुलिस ने आरोपी डाॅ. अभिनव सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. हालांकि आरोपी अभिनव सिंह पुलिस की गिरफ्त में नहीं ले सकी है. पुलिस घटना की जांच की बात कह रही है.

यह भी पढ़ें : मेरठ में बुजुर्ग को ट्रैफिक सिपाही ने मारी लात, कानपुर में कार ड्राइवर को थप्पड़ जड़ा - TSI Kicked E Rickshaw Driver

यह भी पढ़ें : मामूली बात पर बुजुर्ग महिला की पिटाई, मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.