नूंह: अपराध जांच शाखा तावडू टीम ने 25 हजार रुपए के एक वांछित को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान मुस्ताक उर्फ सुस्सा पुत्र जमील के रूप में हुई है. गिरफ्तार आरोपी धुलावट का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ सदर थाना पुलिस ने अवैध हथियार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है. मुस्ताक पर मुख्य रूप से बिहार के दो थानों में एटीएम लूटपाट के आरोप में दो मुकदमे दर्ज हैं. बिहार पुलिस ने ही उन पर 25 हजार रुपए का इनाम रखा हुआ था.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुस्ताक उर्फ सुस्सा निवासी धुलावट अवैध हथियार के साथ तावडू-सोहना मार्ग रहाड़ी मोड़ के नजदीक खड़ा था. सूचना के मुताबिक पुलिस ने मौके पर दबिश देते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शख्स ने पूछताछ में अपनी पहचान मुस्ताक निवासी धुलावट बताई. तलाशी लेने पर एक देसी तमंचा और एक कारतूस मिला. आरोपी के खिलाफ बिहार के थाना मुफस्सिल और तुर्कोलिया थानों में एटीएम लूटपाट के दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज हैं. एक मामले में उसके ऊपर बिहार में 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित है. आरोपी के विरुद्ध सदर थाना पुलिस ने अवैध हथियार अधिनियम के तहत केस दर्ज करते हुए बिहार पुलिस को भी सूचना दे दी है.
उधर एक दूसरे मामले में कार्रवाई करते हुे नूंह अपराध जांच शाखा की टीम ने एक युवक को 19200 नशे के कैप्सूल (80 पेटी) सहित दबोचा है. आरोपी की पहचान मुस्तफा पुत्र इसराईल के तौर पर हुई है जो नहर कॉलोनी पल्ला का रहने वाला है. थाना सदर नूंह पुलिस ने इस संदर्भ में केस दर्ज कर लिया है. नूंह पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के मुताबिक अपराध जांच शाखा नूंह की टीम गस्त के दौरान अड़बर चौक पर मौजूद थी. उसी समय सूचना मिली की मुस्तफा पुत्र इसराईल निवासी नहर कॉलोनी पल्ला प्रतिबंधित नशीली दवाईयों के बेचने का धंधा करता है, जो आज भी प्रतिबंधित नशीली दवाईयां लेकर बेचने के लिए कहीं जाने की फिराक में नूंह-तावडू रोड़ पल्ला मोड़ पर खड़ा है.
सूचना के मुताबिक पुलिस ने मौके पर पहुंच एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया, जिससे एक प्लास्टिक का कट्टा भी मिला. जिसने पूछताछ में अपनी पहचान मुस्तफा के रूप में बताई. आरोपी युवक से बरामद प्लास्टिक कट्टे की तलाशी लेने पर उसमें 19200 नशे के प्रतिबंधित कैप्सूल (80 पेटी) बरामद हुए. इसके संबंध में पूछताछ करने पर युवक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. आरोपी मुस्तफा के विरुद्ध थाना सदर नूंह में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में केस दर्ज करके आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया.
ये भी पढ़ें- 50 हजार का इनामी बदमाश अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार, बिहार के 5 ATM लूट में है वांछित