ETV Bharat / state

न्यू ईयर से पहले भिलाई में बड़ी चोरी, शराब ठेकेदार के घर से 60 लाख के जेवर पार - BHILAI CRIME

भिलाई में सूने मकान अब सुरक्षित नहीं है.

Bhilai Crime
भिलाई में चोरी (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 30, 2024, 11:14 AM IST

Updated : Dec 30, 2024, 11:43 AM IST

भिलाई: साल खत्म होने के पहले शहर के विवेकानंद नगर कोहका में चोरी की एक बड़ी वारदात हुई है. शराब ठेकेदार के घर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है. शराब ठेकेदार का नाम अरविंद सिंह है. जिसके घर से चोरों ने 60 लाख रुपये के सोने के आभूषण और 70 हजार रुपये कैश पार किया है.

शराब ठेकेदार परिवार के साथ गया था बोकारो: सुपेला टीआई राजेश मिश्रा ने चोरी की इस बड़ी वारदात के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया "अरविंद सिंह ओडिशा में शराब दुकान का ठेकेदार है. 22 दिसंबर को परिवार के साथ ससुराल बोकारो झारखंड गया था. घर में उसने एक्वेरियम में मछलियां रखी हुई है. जिन्हें दाना डालने के लिए उसने अपनी नौकरानी को घर की चाबी दी थी. घर से बाहर होने के दौरान अरविंद सिंह घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का लाइव फीड अपने मोबाइल पर देखता रहता था. 26 दिसंबर तक सीसीटीवी कैमरे के लाइव फीड में सब कुछ सही दिख रहा था. 27 दिसंबर को सुबह मोबाइल पर सीसीटीवी का फीड चेक किया तो वह बंद मिला."

bhilai crime
स्मृति नगर पुलिस चौकी (ETV Bharat Chhattisgarh)

घर से गायब मिले लगभग 60 लाख के जेवर और कैश: टीआई ने आगे बताया "शराब ठेकेदार ने तुरंत घर में काम करने वाली को फोन किया. काम वाली जब घर पहुंची तो देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. यह सूचना मिलने पर शराब ठेकेदार 28 दिसंबर को भिलाई वापस लौटा. वह सबसे पहले बेडरूम पहुंचा. वहां देखा तो कमरा अस्त व्यस्त था. आलमारी में रखे करीब 800 ग्राम वजनी सोने के आभूषण, चांदी के कुछ सिक्के और करीब 70 हजार कैश गायब मिला. सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी गायब था. जिसके बाद ठेकेदार ने इसकी शिकायत स्मृति नगर चौकी में की."

भिलाई पुलिस कर रही चोरों की तलाश: फिलहाल ठेकेदार के घर चोरी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द चोर पकड़ लिए जाएंगे. चोरी किए सामान की कुल कीमत 60 लाख रुपये आंकी गई है.

पुलिस आरक्षक के घर में चोरी, 3 लाख नगद सहित सोने चांदी के जेवर पार
छत्तीसगढ़ में पीएम जनमन योजना के सामानों की चोरी, 12 लाख का माल जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार
धमतरी में चोरों के हौसले बुलंद, एक ही रात सात दुकानों के टूटे ताले, लाखों की चोरी

भिलाई: साल खत्म होने के पहले शहर के विवेकानंद नगर कोहका में चोरी की एक बड़ी वारदात हुई है. शराब ठेकेदार के घर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है. शराब ठेकेदार का नाम अरविंद सिंह है. जिसके घर से चोरों ने 60 लाख रुपये के सोने के आभूषण और 70 हजार रुपये कैश पार किया है.

शराब ठेकेदार परिवार के साथ गया था बोकारो: सुपेला टीआई राजेश मिश्रा ने चोरी की इस बड़ी वारदात के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया "अरविंद सिंह ओडिशा में शराब दुकान का ठेकेदार है. 22 दिसंबर को परिवार के साथ ससुराल बोकारो झारखंड गया था. घर में उसने एक्वेरियम में मछलियां रखी हुई है. जिन्हें दाना डालने के लिए उसने अपनी नौकरानी को घर की चाबी दी थी. घर से बाहर होने के दौरान अरविंद सिंह घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का लाइव फीड अपने मोबाइल पर देखता रहता था. 26 दिसंबर तक सीसीटीवी कैमरे के लाइव फीड में सब कुछ सही दिख रहा था. 27 दिसंबर को सुबह मोबाइल पर सीसीटीवी का फीड चेक किया तो वह बंद मिला."

bhilai crime
स्मृति नगर पुलिस चौकी (ETV Bharat Chhattisgarh)

घर से गायब मिले लगभग 60 लाख के जेवर और कैश: टीआई ने आगे बताया "शराब ठेकेदार ने तुरंत घर में काम करने वाली को फोन किया. काम वाली जब घर पहुंची तो देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. यह सूचना मिलने पर शराब ठेकेदार 28 दिसंबर को भिलाई वापस लौटा. वह सबसे पहले बेडरूम पहुंचा. वहां देखा तो कमरा अस्त व्यस्त था. आलमारी में रखे करीब 800 ग्राम वजनी सोने के आभूषण, चांदी के कुछ सिक्के और करीब 70 हजार कैश गायब मिला. सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी गायब था. जिसके बाद ठेकेदार ने इसकी शिकायत स्मृति नगर चौकी में की."

भिलाई पुलिस कर रही चोरों की तलाश: फिलहाल ठेकेदार के घर चोरी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द चोर पकड़ लिए जाएंगे. चोरी किए सामान की कुल कीमत 60 लाख रुपये आंकी गई है.

पुलिस आरक्षक के घर में चोरी, 3 लाख नगद सहित सोने चांदी के जेवर पार
छत्तीसगढ़ में पीएम जनमन योजना के सामानों की चोरी, 12 लाख का माल जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार
धमतरी में चोरों के हौसले बुलंद, एक ही रात सात दुकानों के टूटे ताले, लाखों की चोरी
Last Updated : Dec 30, 2024, 11:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.