ETV Bharat / state

राजेंद्र राठौड़ का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस के 12 नेता भाजपा में आने को बेकरार - लोकसभा चुनाव 2024

Big statement of Rajendra Rathod, भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को डूबता जहाज करार देते हुए कहा कि कांग्रेस के करीब 12 नेता भाजपा में शामिल होने के लिए बेकरार हैं, लेकिन जो हमारी कसौटी पर खरा उतरेगा उसे ही पार्टी में शामिल कराया जाएगा.

Big statement of Rajendra Rathod
Big statement of Rajendra Rathod
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 27, 2024, 6:50 PM IST

भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़

भरतपुर. लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. शनिवार को भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ भरतपुर पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. राठौड़ ने कहा कि इस बार भी प्रदेश की 25 की 25 सीटें भाजपा के खाते में आएंगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जहाज में छेद हो गया है. यही वजह है कि कांग्रेस के करीब 12 नेता भाजपा में शामिल होना चाहते हैं, लेकिन जो कसौटी पर खरा उतरेगा उसी को शामिल किया जाएगा.

बिहार के सियासी माहौल पर बोले राठौड़ : बिहार के राजनीतिक माहौल पर राठौड़ ने कहा कि आने वाले समय में इंडिया गठबंधन तार-तार हो जाएगा. देशभर में लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. प्रदेश की 25 की 25 सीट हम जीतने जा रहे हैं. राजस्थान में भाजपा की सरकार अपने वादों और नव राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने के लिए संकल्पित है. प्रदेश में गैंगस्टरों के खिलाफ अभियान चल रहा है. वहीं, लोगों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलने लगे हैं.

इसे भी पढ़ें - 'कई 'जयचंद' ने मुंह में राम बगल में छुरी लेकर काम किए, उनके चेहरे बेनकाब होंगे' : राजेंद्र राठौड़

डोटासरा के आरोपों पर किया पलटवार : गोविंद सिंह डोटासरा के आरोपों पर राठौड़ ने कहा कि उनके खुद के दामन दागदार हैं. उनके पास ईडी की टीम क्यों पहुंची. कलाम इंस्टीट्यूट क्यों संदेह के घेरे में है, सारी दुनिया जानती है. राजस्थान में अब न तो पेपर लीक होगा और न ही गैंगस्टर वसूली कर पाएंगे. भरतपुर-धौलपुर जाट आंदोलन पर राठौड़ ने कहा कि सरकार के स्तर पर वार्ता चल रही है. हम समाज के साथ जुड़े हुए हैं.

राठौड़ ने कांग्रेस पर कसा तंज : राठौड़ ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जहाज में छेद हो गया है. लोग किनारा तलाश रहे हैं. प्रदेश में कांग्रेस के करीब 12 दिग्गज नेता भाजपा में आने की कोशिश में हैं. हर संभाग से कोई न कोई कांग्रेस नेता भाजपा ज्वाइन करना चाहते हैं, लेकिन जो हमारी कसौटी पर खरा उतरेगा, उसे शामिल किया जाएगा.

भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़

भरतपुर. लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. शनिवार को भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ भरतपुर पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. राठौड़ ने कहा कि इस बार भी प्रदेश की 25 की 25 सीटें भाजपा के खाते में आएंगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जहाज में छेद हो गया है. यही वजह है कि कांग्रेस के करीब 12 नेता भाजपा में शामिल होना चाहते हैं, लेकिन जो कसौटी पर खरा उतरेगा उसी को शामिल किया जाएगा.

बिहार के सियासी माहौल पर बोले राठौड़ : बिहार के राजनीतिक माहौल पर राठौड़ ने कहा कि आने वाले समय में इंडिया गठबंधन तार-तार हो जाएगा. देशभर में लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. प्रदेश की 25 की 25 सीट हम जीतने जा रहे हैं. राजस्थान में भाजपा की सरकार अपने वादों और नव राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने के लिए संकल्पित है. प्रदेश में गैंगस्टरों के खिलाफ अभियान चल रहा है. वहीं, लोगों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलने लगे हैं.

इसे भी पढ़ें - 'कई 'जयचंद' ने मुंह में राम बगल में छुरी लेकर काम किए, उनके चेहरे बेनकाब होंगे' : राजेंद्र राठौड़

डोटासरा के आरोपों पर किया पलटवार : गोविंद सिंह डोटासरा के आरोपों पर राठौड़ ने कहा कि उनके खुद के दामन दागदार हैं. उनके पास ईडी की टीम क्यों पहुंची. कलाम इंस्टीट्यूट क्यों संदेह के घेरे में है, सारी दुनिया जानती है. राजस्थान में अब न तो पेपर लीक होगा और न ही गैंगस्टर वसूली कर पाएंगे. भरतपुर-धौलपुर जाट आंदोलन पर राठौड़ ने कहा कि सरकार के स्तर पर वार्ता चल रही है. हम समाज के साथ जुड़े हुए हैं.

राठौड़ ने कांग्रेस पर कसा तंज : राठौड़ ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जहाज में छेद हो गया है. लोग किनारा तलाश रहे हैं. प्रदेश में कांग्रेस के करीब 12 दिग्गज नेता भाजपा में आने की कोशिश में हैं. हर संभाग से कोई न कोई कांग्रेस नेता भाजपा ज्वाइन करना चाहते हैं, लेकिन जो हमारी कसौटी पर खरा उतरेगा, उसे शामिल किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.