ETV Bharat / state

किसान महापंचायत: ट्रेनों से बड़ी संख्या में दिल्ली पहुंच रहे किसान, स्टेशनों पर बढ़ाई गई सुरक्षा - farmers reaching Delhi by trains

Kisan Mahapanchayat at Ramlila maidan: बुधवार रात को ही रेलवे स्टेशनों पर किसानों की काफी भीड़ देखी गई. बड़ी संख्या में किसान अलग-अलग ट्रेनों से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे हैं. ये सभी गुरुवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली महापंचायत का हिस्सा बनेंगे.

Kisan Mahapanchayat
Kisan Mahapanchayat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 14, 2024, 8:09 AM IST

Updated : Mar 14, 2024, 11:35 AM IST

नई दिल्ली: 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में किसानों की महापंचायत में बड़ी संख्या में किसान शामिल होने जा रहे हैं, किसान बुधवार से ही लगातार ट्रेनों से दिल्ली आ रहे हैं. ऐसे में रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. किसान महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए हजारों की संख्या में किसान अलग-अलग जगह से राजधानी की ओर कूच कर रहे हैं. बड़ी संख्या में किसान अपने वाहन से दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंचने शुरू हो गए हैं.

बुधवार रात को ही रेलवे स्टेशनों पर किसानों की काफी भीड़ देखी गई. बड़ी संख्या में किसान अलग-अलग ट्रेनों से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे हैं ये सभी गुरुवार को होने वाली महापंचायत का हिस्सा बनेंगे.

किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए अलग-अलग राज्यों से पहुंच रहे किसान

बढ़ाई गई है सुरक्षा व्यवस्था: रेलवे अधिकारियों के मुताबिक किसान संगठनों के आंदोलन से रेलवे पहले से ही वाकिफ है, इसलिए रेल संपत्ति को कोई नुकसान ना हो, रेलवे स्टेशनों पर किसी तरह का आंदोलन या प्रदर्शन ना हो, किसी भी तरह की अव्यवस्था न फैले, सुरक्षा इसके लिए पुलिस बल तैनात किया गया है. राजधानी के लगभग सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन,आनंद विहार, तिलक ब्रिज समेत अन्य रेलवे स्टेशनों पर जीआरपी, आरपीएफ समेत सिविल पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा की फोम फैक्ट्री में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

रामलीला मैदान की ओर जाने से बचें-दिल्ली पुलिस: बड़ी संख्या में किसान अपने वाहन से दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंच रहे हैं. ये लोग अपने वाहन रामलीला मैदान के आसपास सड़कों पर पार्क करेंगे. इससे जाम लगने की संभावना बनेगी. लोग जाम से बचने के लिए रामलीला मैदान की ओर जाने से बचें. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी में ये बातें कही गई है. जाम से बचने के लिए एडवाइजरी देखकर ही घर से निकलें. आज दिल्ली बॉर्डर पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के मयूर विहार में अनियंत्रित कार ने 10 लोगों को रौंदा, एक महिला की मौत

नई दिल्ली: 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में किसानों की महापंचायत में बड़ी संख्या में किसान शामिल होने जा रहे हैं, किसान बुधवार से ही लगातार ट्रेनों से दिल्ली आ रहे हैं. ऐसे में रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. किसान महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए हजारों की संख्या में किसान अलग-अलग जगह से राजधानी की ओर कूच कर रहे हैं. बड़ी संख्या में किसान अपने वाहन से दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंचने शुरू हो गए हैं.

बुधवार रात को ही रेलवे स्टेशनों पर किसानों की काफी भीड़ देखी गई. बड़ी संख्या में किसान अलग-अलग ट्रेनों से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे हैं ये सभी गुरुवार को होने वाली महापंचायत का हिस्सा बनेंगे.

किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए अलग-अलग राज्यों से पहुंच रहे किसान

बढ़ाई गई है सुरक्षा व्यवस्था: रेलवे अधिकारियों के मुताबिक किसान संगठनों के आंदोलन से रेलवे पहले से ही वाकिफ है, इसलिए रेल संपत्ति को कोई नुकसान ना हो, रेलवे स्टेशनों पर किसी तरह का आंदोलन या प्रदर्शन ना हो, किसी भी तरह की अव्यवस्था न फैले, सुरक्षा इसके लिए पुलिस बल तैनात किया गया है. राजधानी के लगभग सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन,आनंद विहार, तिलक ब्रिज समेत अन्य रेलवे स्टेशनों पर जीआरपी, आरपीएफ समेत सिविल पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा की फोम फैक्ट्री में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

रामलीला मैदान की ओर जाने से बचें-दिल्ली पुलिस: बड़ी संख्या में किसान अपने वाहन से दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंच रहे हैं. ये लोग अपने वाहन रामलीला मैदान के आसपास सड़कों पर पार्क करेंगे. इससे जाम लगने की संभावना बनेगी. लोग जाम से बचने के लिए रामलीला मैदान की ओर जाने से बचें. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी में ये बातें कही गई है. जाम से बचने के लिए एडवाइजरी देखकर ही घर से निकलें. आज दिल्ली बॉर्डर पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के मयूर विहार में अनियंत्रित कार ने 10 लोगों को रौंदा, एक महिला की मौत

Last Updated : Mar 14, 2024, 11:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.