पंचकूला : हरियाणा की भाजपा सरकार जनकल्याण की दिशा में तेजी से काम करने में जुटी है. बीते दिनों सभी कैबिनेट मंत्रियों ने अपने-अपने क्षेत्र और विभागों में जारी योजनाओं को तेज गति से पूरा करने समेत नई घोषणाएं भी की. वहीं अब प्रदेश सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) में लगे सभी कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है. आज सरकार की ओर से जारी किए गए आदेशों के मुताबिक आयुष्मान भारत चिरायु योजना के तहत एचकेआरएन में सेवारत सभी कर्मचारियों के आयुष्मान कार्ड फ्री में बनाए जाएंगे.
5 लाख तक का इलाज फ्री : एचकेआरएन में सेवारत सभी कर्मचारी पोर्टल पर दिए गए इस लिंक https://beneficiary.nha.gov.in/ के माध्यम से अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं. एचकेआरएन कर्मचारियों और उनके परिवारों का डेटा आयुष्मान भारत के लाभार्थी पहचान प्रणाली (बीआईएस) पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है.
आयुष्मान मित्र की लें मदद: एचकेआरएन की ओर से जारी सूचना में स्पष्ट किया गया है कि यदि कर्मचारियों को आयुष्मान कार्ड बनाने में कोई परेशानी आती है तो वे सभी सरकारी अस्पतालों और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में सेवारत आयुष्मान मित्र की मदद ले सकते हैं.
रोजगार पाने में मददगार पोर्टल: आपको बता दें कि प्रदेश के युवाओं व अन्यों के लिए रोजगार हासिल करने की दिशा में एचकेआरएन पोर्टल काफी मददगार साबित होता है. प्रदेश सरकार की रोजगार संबंधी अनेक प्रकार की योजनाओं व अधिसूचनाओं संबंधी जानकारी पोर्टल पर अपलोड की जाती है. सभी युवा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा कर योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ आएंगे पीएम मोदी, 3 दिसंबर के लिए तैयारियां शुरू, जानिए क्यों हो रहा दौरा ?
ये भी पढ़ें : हरियाणा में 700 से अधिक डॉक्टरों की होगी भर्ती, सरकार ने हर जिले में की ट्रॉमा सेंटर खोलने की तैयारी
ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ में मेट्रो नहीं पॉड टैक्सी दौड़ेगी! मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिया संकेत