गाजियाबाद/नई दिल्लीः गाजियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र में स्थित एक केमिकल और ऑयल फैक्ट्री में सोमवार रात को भीषण आग लग गई. घटना आधी रात के करीब 12:32 बजे की है, जब मोदीनगर फायर स्टेशन को दिल्ली-मेरठ रोड पर गंग नहर पुल के पास यूसुफपुर-मनोटा गांव के पास आग लगने की सूचना मिली.
सूचना मिलते ही दो फायर टेंडर मौके पर भेजे गए. आग पवनपुरी इंडस्ट्रियल एरिया के प्लॉट नंबर 87-A पर स्थित "शिवा ऑयल्स एंड केमिकल्स" और "बी. आर. एग्रो ऑयल्स" में लगी थी. दोनों फैक्ट्रियों के मालिकों के नाम क्रमशः रेखा गोयल और हरिप्रकाश गोयल हैं.
दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए और भी दमकल गाड़ियां बुलवाई गईं. दर्जन भर फायर टेंडरों ने मिलकर आग बुझाने का काम किया.
आग ने फैक्ट्री में मौजूद तेल और केमिकल्स को भी चपेट में ले लिया, जिससे विस्फोट होने लगे. इसकी वजह से फैक्ट्री की छत और बाउंड्री वॉल गिरने लगीं. आग की लपटें फैलीं और पास के प्लॉट नंबर 87-B पर स्थित "सिंडिकेट पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड" गत्ते की फैक्ट्री तक पहुंच गई, लेकिन दमकल टीम ने समय रहते गत्ते की फैक्ट्री में पहुंच रही आग को नियंत्रित कर लिया.
हालांकि, इस अग्निकांड से किसी जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन फैक्ट्री को काफी बड़ा नुकसान हुआ है. इसके बावजूद, आग को आसपास के अन्य क्षेत्रों में फैलने से रोक लिया गया. फैक्ट्रियों में अग्निशमन की उचित व्यवस्था थी या नहीं, यह जांच जारी है,. घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.