ETV Bharat / state

केजरीवाल के इस्तीफे के बाद NDMC काउंस‍िल में बड़ा बदलाव, जान‍िए, किसकी हुई छुट्टी, किसको बनाया सदस्य - NDMC council Reshuffle - NDMC COUNCIL RESHUFFLE

Big change in NDMC Council: निर्वाचित एनडीएमसी सदस्यों में बांसुरी स्वराज, अरविंद केजरीवाल और वीरेंद्र सिंह कादियान शामिल हैं. वहीं, गृह मंत्रालय ने अभी एनडीएमसी चेयरपर्सन के तौर पर किसी की नियुक्ति नहीं की है. कई आईएएस सीन‍ियर अधिकारी इस पद पर आने के लिए दावेदारी ठोक रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 18, 2024, 5:56 PM IST

Updated : Sep 18, 2024, 6:18 PM IST

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से मंगलवार को इस्तीफा दे दिया. नई मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी को दिल्ली की कमान सौंपी गई है. आतिशी ने उपराज्‍यपाल वीके सक्‍सेना को सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) का नए सिरे से गठन करने संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है. NDMC में अब अरविंद केजरीवाल बतौर मुख्यमंत्री- सदस्य के रूप में नहीं, बल्कि सिर्फ सदस्य नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के सदस्य के रूप में शामिल किए गए हैं.

गृह मंत्रालय की ओर से मंगलवार देर शाम जारी अधिसूचना में नई दिल्ली से विधायक अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली कैंट के विधायक वीरेंद्र सिंह कादियान को फिर से सदस्य मनोनीत किया गया है, जो आम आदमी पार्टी के ही विधायक हैं. दोनों चुने हुए व‍िधायक काउंस‍िल के पदेन सदस्‍य होते हैं. गृह मंत्रालय ने अभी चेयरपर्सन का पद र‍िक्‍त रखा है.

सतीश उपाध्याय की छुट्टीः दिलचस्प बात है कि एनडीएमसी में जिन चार सदस्यों को गैर-अधिकारी मेंबर के तौर पर मनोनीत किया जाता है, उनको भी मंत्रालय ने फ‍िलहाल रिक्त रखा है. पहले इन पदों पर सभी बीजेपी से संबंधित लोग ही मेंबर थे, जिनमें सतीश उपाध्याय- उपाध्यक्ष, कुलजीत सिंह चहल, विशाखा सैलानी और गिरी सचदेवा (तीनों सदस्य) शाम‍िल थे. यानी इन चारों को अब हटा दिया गया है.

इन अफसरों को बनाया गया काउंसिल मेंबरः गृह मंत्रालय ने एड‍िशनल सेक्रेटरी (यूटी) गृह मंत्रालय आशुतोष अग्निहोत्री, एड‍िशनल सेक्रेटरी (डी) आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय डॉ. सुरेंद्र कुमार बागडे और जॉइंट सेक्रेटरी (एलएंडई) रवि कुमार अरोड़ा और दिल्ली सरकार की फाइनेंस सेक्रेटरी निहारिका राय को बतौर आधिकारिक सदस्य मनोनीत किया है.

निहारिका राय को बनाया गया NDMC सदस्य: इससे पहले काउंसिल में निहारिका राय की जगह डीटीसी की प्रबंध निदेशक आईएएस शिल्पा शिंदे बतौर सदस्य शामिल थीं. लेकिन इस बार गृह मंत्रालय ने उनकी जगह पर आईएएस निहारिका राय को सदस्य बनाया है. इसके अलावा एक अन्य आधिकारिक सदस्य शहरी विकास विभाग (सेक्रेटरी) आईएएस संजय गोयल की जगह भी सदस्‍य मनोनीत क‍िया जाना है, ज‍िसको अभी रिक्त रखा गया है. नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज भी सदस्य हैं. इसके अलावा एक अन्य और पद को भी रिक्त रखा गया है, जिस पर मनोनयन किया जाना बाकी है.

यह भी पढ़ें- आसान नहीं होगी आतिशी की राह, दिल्ली CM के तौर पर सामने हैं ये 5 बड़ी चुनौतियां

NDMC चेयरपर्सन का पद खाली: गृह मंत्रालय ने अभी एनडीएमसी चेयरपर्सन के तौर पर किसी की अभी नियुक्ति नहीं की गई है. एनडीएमसी के चेयरपर्सन के रूप में अभी तक दिल्ली के न‍िवर्तमान मुख्य सचिव नरेश कुमार ही इस पद को संभाल रहे थे. उनके रिटायरमेंट के बाद से यह पद र‍िक्‍त है, ज‍िस पर नियुक्ति क‍िया जाना बाकी है. कई आईएएस सीन‍ियर अधिकारी इस पद पर आने के लिए दावेदारी ठोक रहे हैं. सबसे ऊपर नाम 1995 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के सीन‍ियर आईएएस अध‍िकारी केशव चंद्रा का नाम है. वह 3 अगस्त 2022 से अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के चीफ सेक्रेटरी हैं. वह एनडीएमसी में बतौर सेक्रेटरी भी पहले रहे चुके हैं.

इसके अलावा दूसरा बड़ा नाम एजीएमयूटी कैडर के ही 1995 बैच के सीन‍ियर आईएएस अध‍िकारी सज्जन कुमार यादव का माना जा रहा है. एसएस यादव फ‍िलहाल केंद्र सरकार में कार्यरत हैं. संभावना है कि नये चीफ सेक्रेटरी के पद संभालने के बाद जल्द गृह मंत्रालय की ओर से एनडीएमसी के नए चेयरपर्सन के नाम का ऐलान भी कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- 21 सितंबर को आतिशी लेंगी सीएम पद की शपथ!, जानें कितनी है संपत्ति और उनका निजी जीवन

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से मंगलवार को इस्तीफा दे दिया. नई मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी को दिल्ली की कमान सौंपी गई है. आतिशी ने उपराज्‍यपाल वीके सक्‍सेना को सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) का नए सिरे से गठन करने संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है. NDMC में अब अरविंद केजरीवाल बतौर मुख्यमंत्री- सदस्य के रूप में नहीं, बल्कि सिर्फ सदस्य नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के सदस्य के रूप में शामिल किए गए हैं.

गृह मंत्रालय की ओर से मंगलवार देर शाम जारी अधिसूचना में नई दिल्ली से विधायक अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली कैंट के विधायक वीरेंद्र सिंह कादियान को फिर से सदस्य मनोनीत किया गया है, जो आम आदमी पार्टी के ही विधायक हैं. दोनों चुने हुए व‍िधायक काउंस‍िल के पदेन सदस्‍य होते हैं. गृह मंत्रालय ने अभी चेयरपर्सन का पद र‍िक्‍त रखा है.

सतीश उपाध्याय की छुट्टीः दिलचस्प बात है कि एनडीएमसी में जिन चार सदस्यों को गैर-अधिकारी मेंबर के तौर पर मनोनीत किया जाता है, उनको भी मंत्रालय ने फ‍िलहाल रिक्त रखा है. पहले इन पदों पर सभी बीजेपी से संबंधित लोग ही मेंबर थे, जिनमें सतीश उपाध्याय- उपाध्यक्ष, कुलजीत सिंह चहल, विशाखा सैलानी और गिरी सचदेवा (तीनों सदस्य) शाम‍िल थे. यानी इन चारों को अब हटा दिया गया है.

इन अफसरों को बनाया गया काउंसिल मेंबरः गृह मंत्रालय ने एड‍िशनल सेक्रेटरी (यूटी) गृह मंत्रालय आशुतोष अग्निहोत्री, एड‍िशनल सेक्रेटरी (डी) आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय डॉ. सुरेंद्र कुमार बागडे और जॉइंट सेक्रेटरी (एलएंडई) रवि कुमार अरोड़ा और दिल्ली सरकार की फाइनेंस सेक्रेटरी निहारिका राय को बतौर आधिकारिक सदस्य मनोनीत किया है.

निहारिका राय को बनाया गया NDMC सदस्य: इससे पहले काउंसिल में निहारिका राय की जगह डीटीसी की प्रबंध निदेशक आईएएस शिल्पा शिंदे बतौर सदस्य शामिल थीं. लेकिन इस बार गृह मंत्रालय ने उनकी जगह पर आईएएस निहारिका राय को सदस्य बनाया है. इसके अलावा एक अन्य आधिकारिक सदस्य शहरी विकास विभाग (सेक्रेटरी) आईएएस संजय गोयल की जगह भी सदस्‍य मनोनीत क‍िया जाना है, ज‍िसको अभी रिक्त रखा गया है. नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज भी सदस्य हैं. इसके अलावा एक अन्य और पद को भी रिक्त रखा गया है, जिस पर मनोनयन किया जाना बाकी है.

यह भी पढ़ें- आसान नहीं होगी आतिशी की राह, दिल्ली CM के तौर पर सामने हैं ये 5 बड़ी चुनौतियां

NDMC चेयरपर्सन का पद खाली: गृह मंत्रालय ने अभी एनडीएमसी चेयरपर्सन के तौर पर किसी की अभी नियुक्ति नहीं की गई है. एनडीएमसी के चेयरपर्सन के रूप में अभी तक दिल्ली के न‍िवर्तमान मुख्य सचिव नरेश कुमार ही इस पद को संभाल रहे थे. उनके रिटायरमेंट के बाद से यह पद र‍िक्‍त है, ज‍िस पर नियुक्ति क‍िया जाना बाकी है. कई आईएएस सीन‍ियर अधिकारी इस पद पर आने के लिए दावेदारी ठोक रहे हैं. सबसे ऊपर नाम 1995 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के सीन‍ियर आईएएस अध‍िकारी केशव चंद्रा का नाम है. वह 3 अगस्त 2022 से अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के चीफ सेक्रेटरी हैं. वह एनडीएमसी में बतौर सेक्रेटरी भी पहले रहे चुके हैं.

इसके अलावा दूसरा बड़ा नाम एजीएमयूटी कैडर के ही 1995 बैच के सीन‍ियर आईएएस अध‍िकारी सज्जन कुमार यादव का माना जा रहा है. एसएस यादव फ‍िलहाल केंद्र सरकार में कार्यरत हैं. संभावना है कि नये चीफ सेक्रेटरी के पद संभालने के बाद जल्द गृह मंत्रालय की ओर से एनडीएमसी के नए चेयरपर्सन के नाम का ऐलान भी कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- 21 सितंबर को आतिशी लेंगी सीएम पद की शपथ!, जानें कितनी है संपत्ति और उनका निजी जीवन

Last Updated : Sep 18, 2024, 6:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.