ETV Bharat / state

हरियाणा चुनाव से पहले बीजेपी को तगड़ा झटका, पूर्व मंत्री छत्रपाल सिंह ने दे डाला इस्तीफा - Chhattarpal Singh resigns from BJP

Former Minister Chhattarpal Singh resigns from BJP : हरियाणा में बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट आने के बाद से बगावत का सिलसिला लगातार जारी है. अब हरियाणा में भाजपा के पूर्व मंत्री प्रोफेसर छत्रपाल सिंह ने पार्टी से नाराज़ होकर अपना इस्तीफा दे डाला है.

Big blow to BJP in Haryana former minister Chhattarpal Singh resigns from BJP Haryana Election 2024
हरियाणा चुनाव से पहले बीजेपी को तगड़ा झटका (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 9, 2024, 6:39 PM IST

हिसार : हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को एक बार फिर से तगड़ा झटका लगा है. हरियाणा में लिस्ट आने के बाद से बीजेपी को पार्टी में बगावत झेलनी पड़ रही है. अब हरियाणा में मंत्री रह चुके प्रोफेसर छत्रपाल सिंह ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को अपना इस्तीफा भेज डाला है.

पूर्व मंत्री छत्रपाल सिंह का इस्तीफा : हरियाणा के पूर्व मंत्री छत्रपाल सिंह ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपनी इस्तीफा भेजा है. उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा है कि पार्टी में हो रही उपेक्षा से नाराज़ होकर वे बीजेपी से अपना इस्तीफा दे रहे हैं. उन्होंने लिखा कि हिसार के लोग चाहते हैं कि वे चुनाव लड़ें और क्षेत्र के मुद्दों को विधानसभा और लोकसभा में उठाएं लेकिन पार्टी ने उन्हें ना तो लोकसभा में टिकट दिया और ना ही विधानसभा चुनाव में टिकट दिया. ऐसे में उनके पास इस्तीफा देने के अलावा कोई और विकल्प बाकी नहीं रह गया है. मुझे लोगों के फैसले के साथ आगे बढ़ना है. ऐसे में मुझे चुनाव लड़ना है और मैं बीजेपी के सभी पदों से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता हूं.

दरकिनार करने से नाराज़ : उन्होंने अपने इस्तीफे में आगे लिखा कि पुरानी पेंशन योजना, किसानों और पहलवानों का विरोध समेत कई मुद्दे वे विधानसभा में उठाना चाहते थे लेकिन टिकट ना मिलने के चलते वे ऐसा नहीं कर पाए और जब उन्होंने इन मुद्दों और लोगों की आवाज को पार्टी मंचों पर उठाया तो उनकी बात नहीं सुनी गई और उन्हें पूरी तरह से दरकिनार कर दिया गया जिसके चलते उन्हें ये फैसला लेना पड़ा है. आपको बता दें कि पूर्व मंत्री प्रोफेसर छत्रपाल सिंह ने 2014 में अमित शाह के साथ हुई बैठक के बाद हरियाणा चुनाव से ठीक पहले महेंद्रगढ़ रैली में बीजेपी जॉइन कर ली थी. तब से वे बीजेपी के लिए काम कर रहे थे.

Big blow to BJP in Haryana former minister Chhatrapal Singh resigns from BJP
छत्रपाल सिंह ने बीजेपी से दिया इस्तीफा (Etv Bharat)

हिसार : हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को एक बार फिर से तगड़ा झटका लगा है. हरियाणा में लिस्ट आने के बाद से बीजेपी को पार्टी में बगावत झेलनी पड़ रही है. अब हरियाणा में मंत्री रह चुके प्रोफेसर छत्रपाल सिंह ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को अपना इस्तीफा भेज डाला है.

पूर्व मंत्री छत्रपाल सिंह का इस्तीफा : हरियाणा के पूर्व मंत्री छत्रपाल सिंह ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपनी इस्तीफा भेजा है. उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा है कि पार्टी में हो रही उपेक्षा से नाराज़ होकर वे बीजेपी से अपना इस्तीफा दे रहे हैं. उन्होंने लिखा कि हिसार के लोग चाहते हैं कि वे चुनाव लड़ें और क्षेत्र के मुद्दों को विधानसभा और लोकसभा में उठाएं लेकिन पार्टी ने उन्हें ना तो लोकसभा में टिकट दिया और ना ही विधानसभा चुनाव में टिकट दिया. ऐसे में उनके पास इस्तीफा देने के अलावा कोई और विकल्प बाकी नहीं रह गया है. मुझे लोगों के फैसले के साथ आगे बढ़ना है. ऐसे में मुझे चुनाव लड़ना है और मैं बीजेपी के सभी पदों से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता हूं.

दरकिनार करने से नाराज़ : उन्होंने अपने इस्तीफे में आगे लिखा कि पुरानी पेंशन योजना, किसानों और पहलवानों का विरोध समेत कई मुद्दे वे विधानसभा में उठाना चाहते थे लेकिन टिकट ना मिलने के चलते वे ऐसा नहीं कर पाए और जब उन्होंने इन मुद्दों और लोगों की आवाज को पार्टी मंचों पर उठाया तो उनकी बात नहीं सुनी गई और उन्हें पूरी तरह से दरकिनार कर दिया गया जिसके चलते उन्हें ये फैसला लेना पड़ा है. आपको बता दें कि पूर्व मंत्री प्रोफेसर छत्रपाल सिंह ने 2014 में अमित शाह के साथ हुई बैठक के बाद हरियाणा चुनाव से ठीक पहले महेंद्रगढ़ रैली में बीजेपी जॉइन कर ली थी. तब से वे बीजेपी के लिए काम कर रहे थे.

Big blow to BJP in Haryana former minister Chhatrapal Singh resigns from BJP
छत्रपाल सिंह ने बीजेपी से दिया इस्तीफा (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा CM बनना चाहते हैं राव इंद्रजीत सिंह, पद के लिए ठोंका दावा, बोले - जनता चाहती है कि मुख्यमंत्री बनूं

ये भी पढ़ें : हरियाणा के लिए AAP की पहली लिस्ट जारी, कांग्रेस के साथ नहीं होगा गठबंधन, कलायत से चुनाव लड़ेंगे अनुराग ढांडा

ये भी पढ़ें : कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी, उचाना से बृजेंद्र सिंह को टिकट, तोशाम से अनिरुद्ध चौधरी मैदान में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.