नई दिल्ली: दिल्ली में एमसीडी मेयर चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी को झटका दिया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, बीजेपी विधायक करतार सिंह, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह की मौजूदगी में आदमी पार्टी के भाटी वार्ड से निगम पार्षद सुंदर तंवर शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए. उनके साथ उनके साथियों और आम आदमी पार्टी के मंडल अध्यक्षों ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. वीरेन्द्र सचदेवा ने सभी को पार्टी का पटका पहनाकर भाजपा में शामिल किया.
प्रदेश अध्यक्ष श्री @Virend_Sachdeva की उपस्थिति में आज भाटी वार्ड से निगम पार्षद श्री सुंदर तंवर ने अपने सैकड़ों साथियों और आम आदमी पार्टी के मंडल अध्यक्षों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। pic.twitter.com/VFBl7WrZv8
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) August 3, 2024
आम आदमी पार्टी से भाजपा में शामिल होने वालों में छतरपुर विधानसभा से संगठन महामंत्री जगवीर जांगिड़, पूर्व निगम प्रत्याशी अशोक रवि, पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद तंवर, वार्ड अध्यक्ष बलवीर बाबाजी प्रमुख हैं. भाजपा में सभी का स्वागत करते हुए वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि, "भाजपा परिवार 18 करोड़ से ज्यादा सदस्यों का परिवार है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है, लेकिन, यह हमारा दुर्भाग्य है कि दिल्ली में एक ऐसी सरकार है जिसने दिल्ली की हालत बद से बदतर कर दी है."
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि, "इस दिल्ली की बदहाली के लिए केजरीवाल सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. आज स्थिति यह है कि दिल्ली में आधे घंटे की बारिश से जलजमाव हो रहा है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुधार एवं मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर दिल्ली सरकार ने दिल्ली को खूब लूटा है. एक ही नंबर से 18,000 पर्ची साइन किए गए और पेमेंट की गई. इसी को केजरीवाल सरकार स्वास्थ्य की क्रांति बताती है. सरकार में मंत्री जिस मोहल्ला क्लीनिक को वर्ल्ड क्लास बताते हैं उस स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति आज बदतर हो गई है.