ETV Bharat / state

मेयर चुनाव से पहले AAP को झटका, आप पार्षद और कई कार्यकर्ता BJP में शामिल - AAP councilor joined BJP

AAP COUNCILOR JOINED BJP: दिल्ली में AAP की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल जेल में हैं. दूसरी तरफ AAP के नेताओं में पार्टी छोड़ने की होड़ लगी है. भाटी वार्ड से निगम पार्षद सुंदर तंवर और आम आदमी पार्टी के मंडल अध्यक्षों ने भी बीजेपी का दामन लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 3, 2024, 7:35 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में एमसीडी मेयर चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी को झटका दिया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, बीजेपी विधायक करतार सिंह, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह की मौजूदगी में आदमी पार्टी के भाटी वार्ड से निगम पार्षद सुंदर तंवर शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए. उनके साथ उनके साथियों और आम आदमी पार्टी के मंडल अध्यक्षों ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. वीरेन्द्र सचदेवा ने सभी को पार्टी का पटका पहनाकर भाजपा में शामिल किया.

आम आदमी पार्टी से भाजपा में शामिल होने वालों में छतरपुर विधानसभा से संगठन महामंत्री जगवीर जांगिड़, पूर्व निगम प्रत्याशी अशोक रवि, पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद तंवर, वार्ड अध्यक्ष बलवीर बाबाजी प्रमुख हैं. भाजपा में सभी का स्वागत करते हुए वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि, "भाजपा परिवार 18 करोड़ से ज्यादा सदस्यों का परिवार है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है, लेकिन, यह हमारा दुर्भाग्य है कि दिल्ली में एक ऐसी सरकार है जिसने दिल्ली की हालत बद से बदतर कर दी है."

यह भी पढ़ें- बदला जाएगा दिल्ली का पुराना ड्रेनेज सिस्टम, मेयर शैली ओबेरॉय ने अधिकारियों को दिया ये मुख्य निर्देश

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि, "इस दिल्ली की बदहाली के लिए केजरीवाल सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. आज स्थिति यह है कि दिल्ली में आधे घंटे की बारिश से जलजमाव हो रहा है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुधार एवं मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर दिल्ली सरकार ने दिल्ली को खूब लूटा है. एक ही नंबर से 18,000 पर्ची साइन किए गए और पेमेंट की गई. इसी को केजरीवाल सरकार स्वास्थ्य की क्रांति बताती है. सरकार में मंत्री जिस मोहल्ला क्लीनिक को वर्ल्ड क्लास बताते हैं उस स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति आज बदतर हो गई है.

यह भी पढ़ें- 'MCD नक्शे पास किए जाने की कम हो फीस' 27 औद्योगिक क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने सौरभ भारद्वाज से मिलकर की मांग

नई दिल्ली: दिल्ली में एमसीडी मेयर चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी को झटका दिया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, बीजेपी विधायक करतार सिंह, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह की मौजूदगी में आदमी पार्टी के भाटी वार्ड से निगम पार्षद सुंदर तंवर शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए. उनके साथ उनके साथियों और आम आदमी पार्टी के मंडल अध्यक्षों ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. वीरेन्द्र सचदेवा ने सभी को पार्टी का पटका पहनाकर भाजपा में शामिल किया.

आम आदमी पार्टी से भाजपा में शामिल होने वालों में छतरपुर विधानसभा से संगठन महामंत्री जगवीर जांगिड़, पूर्व निगम प्रत्याशी अशोक रवि, पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद तंवर, वार्ड अध्यक्ष बलवीर बाबाजी प्रमुख हैं. भाजपा में सभी का स्वागत करते हुए वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि, "भाजपा परिवार 18 करोड़ से ज्यादा सदस्यों का परिवार है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है, लेकिन, यह हमारा दुर्भाग्य है कि दिल्ली में एक ऐसी सरकार है जिसने दिल्ली की हालत बद से बदतर कर दी है."

यह भी पढ़ें- बदला जाएगा दिल्ली का पुराना ड्रेनेज सिस्टम, मेयर शैली ओबेरॉय ने अधिकारियों को दिया ये मुख्य निर्देश

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि, "इस दिल्ली की बदहाली के लिए केजरीवाल सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. आज स्थिति यह है कि दिल्ली में आधे घंटे की बारिश से जलजमाव हो रहा है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुधार एवं मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर दिल्ली सरकार ने दिल्ली को खूब लूटा है. एक ही नंबर से 18,000 पर्ची साइन किए गए और पेमेंट की गई. इसी को केजरीवाल सरकार स्वास्थ्य की क्रांति बताती है. सरकार में मंत्री जिस मोहल्ला क्लीनिक को वर्ल्ड क्लास बताते हैं उस स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति आज बदतर हो गई है.

यह भी पढ़ें- 'MCD नक्शे पास किए जाने की कम हो फीस' 27 औद्योगिक क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने सौरभ भारद्वाज से मिलकर की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.