ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसाः शादी समारोह से लौट रहे दो वाहन आपस में टकराए, 3 की मौत, 9 की हालत गंभीर - GREATER NOIDA ACCIDENT

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 16, 2024, 9:16 AM IST

Updated : Jul 16, 2024, 9:33 AM IST

ग्रेटरनोएडा में देवला शादी समारोह से लौटकर आ रहे दो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए. वाहन सवार लोग आंटी फॉर्म कॉलोनी कुलेसरा जा रहे थे. इसमें 3 की मौत हो गई है. 9 घायल हैं.

ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसा
ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसा (ETV Bharat)

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तेज रफ्तार कार का कहर एक बार फिर देखने को मिला. पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई और कार उसमें टकरा गई, जिसमें दोनों गाड़ियों में सवार 12 लोग घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसा (ETV Bharat)

दरअसल, सोमवार तड़के लगभग 4 बजे देवला शादी समारोह में शामिल होकर दो वाहन सवार लोग आंटी फॉर्म कॉलोनी कुलेसरा जा रहे थे. तभी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में डी पार्क चौकी के सामने महिंद्रा पिकअप और कार में जोरदार टक्कर हुई जिसमें 12 लोग घायल हो गए.

सूचना मिलते ही थाना ईकोटेक तीन पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई है.

शादी समारोह से लौट रहे थे
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत शादी समारोह से लौट रही दो गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गईं. इन गाड़ियों में पहले पिकअप बेकाबू होकर पलट गई और उसके पीछे आ रही कार भी उसमें टकरा गई. डॉक्टरों ने कुलेसरा गांव के आंटी फार्म कॉलोनी निवासी अब्दुल रफीक (35), मोफीदुल (32) और सुल्तान अहमद को मृत घोषित कर दिया.

मरने वालों की पहचान मूल रूप से असम के रहने वालों के तौर पर हुई है...

1. मोफीदुल पुत्र अबुशमा (32) निवासी मुंदर थाना हाबली जिला बरपेटा (असम)

2. अब्दुल रफीक पुत्र मोजिद अली (35) निवासी मुंदर थाना हाबली जिला बरपेटा (असम)

3. सुल्तान अहमद पुत्र ताज नूर निवासी ताराकांडी असम

एडीसीपी ने बताया कि दोनों वाहनों में सवार आपस मे परिचित हैं. अस्पताल में भर्ती नौ लोगों में से चार लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल रेफर किया गया है. घायलों के परिजन मौके पर मोजूद हैं.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तेज रफ्तार कार का कहर एक बार फिर देखने को मिला. पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई और कार उसमें टकरा गई, जिसमें दोनों गाड़ियों में सवार 12 लोग घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसा (ETV Bharat)

दरअसल, सोमवार तड़के लगभग 4 बजे देवला शादी समारोह में शामिल होकर दो वाहन सवार लोग आंटी फॉर्म कॉलोनी कुलेसरा जा रहे थे. तभी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में डी पार्क चौकी के सामने महिंद्रा पिकअप और कार में जोरदार टक्कर हुई जिसमें 12 लोग घायल हो गए.

सूचना मिलते ही थाना ईकोटेक तीन पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई है.

शादी समारोह से लौट रहे थे
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत शादी समारोह से लौट रही दो गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गईं. इन गाड़ियों में पहले पिकअप बेकाबू होकर पलट गई और उसके पीछे आ रही कार भी उसमें टकरा गई. डॉक्टरों ने कुलेसरा गांव के आंटी फार्म कॉलोनी निवासी अब्दुल रफीक (35), मोफीदुल (32) और सुल्तान अहमद को मृत घोषित कर दिया.

मरने वालों की पहचान मूल रूप से असम के रहने वालों के तौर पर हुई है...

1. मोफीदुल पुत्र अबुशमा (32) निवासी मुंदर थाना हाबली जिला बरपेटा (असम)

2. अब्दुल रफीक पुत्र मोजिद अली (35) निवासी मुंदर थाना हाबली जिला बरपेटा (असम)

3. सुल्तान अहमद पुत्र ताज नूर निवासी ताराकांडी असम

एडीसीपी ने बताया कि दोनों वाहनों में सवार आपस मे परिचित हैं. अस्पताल में भर्ती नौ लोगों में से चार लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल रेफर किया गया है. घायलों के परिजन मौके पर मोजूद हैं.

Last Updated : Jul 16, 2024, 9:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.