ETV Bharat / state

कांग्रेस के समर्थन में उतरा पंजाबी समाज, हुड्डा बोले- 'हरियाणा को नंबर 1 पर लाने में पंजाबी समाज का रहा अहम योगदान' - Bhupinder Hooda On Punjabi society

Bhupinder Hooda On Punjabi society : हरियाणा विधानसभा चुनाव में पंजाबी समाज ने कांग्रेस को समर्थन का ऐलान किया है. पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पंजाबी समाज एक मेहनती समाज है, हरियाणा के नंबर एक होने में पंजाबी समाज का बहुत बड़ा योगदान है. वहीं, बीजेपी को भ्रष्टाचार की सरकार बताया और बेरोजगारी में हरियाणा को नंबर वन बनाने का करार भी हुड्डा ने वर्तमान सरकार को दिया.

Bhupinder Hooda On Punjabi society
Bhupinder Hooda On Punjabi society (ETtv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 19, 2024, 9:34 AM IST

Updated : Aug 19, 2024, 10:01 AM IST

कुरुक्षेत्र: हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. अब सियासी पार्टियों के नेता द्वारा जन समर्थन कार्यक्रम तेज किया जा रहा है. हरियाणा समेत पूरे देश की तरक्की में पंजाबी समाज का अग्रणी योगदान रहा है. इसलिए कांग्रेस ने हमेशा पंजाबी समाज को पूरा मान-सम्मान और प्रतिनिधित्व दिया. लेकिन बीजेपी सरकार समाज को उसके अधिकार देना तो दूर सुरक्षा तक मुहैया नहीं करवा पाई. हरियाणा में अपराध इस कद्र बेकाबू है कि व्यापारियों को जिंदा रहने के लिए बदमाशों को फिरौती देनी पड़ती है. इसलिए हमने ठाना है कि कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रदेश से अपराध का खात्मा करेंगे और हरियाणा में बदमाशों को नहीं रहने देंगे.

पंजाबी समाज पर हुड्डा की मेहरवानी: हुड्डा समेत तमाम नेताओं ने शहीद मदनलाल ढींगड़ा को नमन किया और उनके जीवन से प्ररेणा लेकर देश सेवा के प्रति समर्पण की बात कही. अपने संबोधन में हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर पंजाबी समाज की मांगों को पूरा किया जाएगा और समाज के लिए एक अलग कल्याण बोर्ड का गठन होगा. इसका चेयरमैन समाज के ही वरिष्ठ नेता को बनाया जाएगा, जो पंजाबी समाज के मुद्दों व मांगों से पूरी तरह वाकिफ हो.

'पंजाबी समाज को दी गई उचित हिस्सेदारी': भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि कांग्रेस सरकार के दौरान पंजाबी समाज को हमेशा उचित हिस्सेदारी दी गई. चाहे लोकसभा, विधानसभा की टिकटें हों, मंत्रिमंडल में स्थान हो, बोर्ड व निगमों की प्रधानी हो या मुख्यमंत्री कार्यालय में नियुक्ति हो, हमेशा कांग्रेस सरकार में समाज को न्यायसंगत भागीदारी मिली. इस बार के लोकसभा चुनाव में भी पार्टी ने पंजाबी समाज के दो नेताओं को अपना उम्मीदवार बनाया.

बीजेपी पर हुड्डा का निशाना: इसी तरह सेक्टर-13 में शहीद मदनलाल ढींगड़ा के स्टेच्यू की स्थापना से लेकर कल्पना चावला के नाम से मेडिकल कॉलेज तक बनवाने के तमाम कार्य कांग्रेस ने किए. लेकिन बीजेपी की सरकार ने शहीद के स्टेच्यू को भी विस्थापित कर दिया और कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज का नाम भी बदले जाने की कोशिश की. इस दौरान हुड्डा ने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश को बेरोजगारी में नंबर वन पर लाकर रख दिया. खिलाडि़यों के साथ गलत व्यवहार किया और आज तक न्याय नहीं दिया गया. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी भ्रष्टाचारी सरकार है.

ये भी पढ़ें: विधायकों के इस्तीफा देने के बाद बोले दुष्यंत चौटाला, 'उसी जोश और मेहनत से करते रहेंगे काम, समय पर की जाएगी उम्मीदवारों की घोषणा' - Dushyant Chautala in Nuh

ये भी पढ़ें: सीएम ने हुड्डा को याद दिलाया मिर्चपुर और गोहाना कांड, बोले- 'खुद के बही खाते खराब और बीजेपी से मांग रहा हिसाब' - CM Naib Saini on Bhupinder Hooda

कुरुक्षेत्र: हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. अब सियासी पार्टियों के नेता द्वारा जन समर्थन कार्यक्रम तेज किया जा रहा है. हरियाणा समेत पूरे देश की तरक्की में पंजाबी समाज का अग्रणी योगदान रहा है. इसलिए कांग्रेस ने हमेशा पंजाबी समाज को पूरा मान-सम्मान और प्रतिनिधित्व दिया. लेकिन बीजेपी सरकार समाज को उसके अधिकार देना तो दूर सुरक्षा तक मुहैया नहीं करवा पाई. हरियाणा में अपराध इस कद्र बेकाबू है कि व्यापारियों को जिंदा रहने के लिए बदमाशों को फिरौती देनी पड़ती है. इसलिए हमने ठाना है कि कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रदेश से अपराध का खात्मा करेंगे और हरियाणा में बदमाशों को नहीं रहने देंगे.

पंजाबी समाज पर हुड्डा की मेहरवानी: हुड्डा समेत तमाम नेताओं ने शहीद मदनलाल ढींगड़ा को नमन किया और उनके जीवन से प्ररेणा लेकर देश सेवा के प्रति समर्पण की बात कही. अपने संबोधन में हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर पंजाबी समाज की मांगों को पूरा किया जाएगा और समाज के लिए एक अलग कल्याण बोर्ड का गठन होगा. इसका चेयरमैन समाज के ही वरिष्ठ नेता को बनाया जाएगा, जो पंजाबी समाज के मुद्दों व मांगों से पूरी तरह वाकिफ हो.

'पंजाबी समाज को दी गई उचित हिस्सेदारी': भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि कांग्रेस सरकार के दौरान पंजाबी समाज को हमेशा उचित हिस्सेदारी दी गई. चाहे लोकसभा, विधानसभा की टिकटें हों, मंत्रिमंडल में स्थान हो, बोर्ड व निगमों की प्रधानी हो या मुख्यमंत्री कार्यालय में नियुक्ति हो, हमेशा कांग्रेस सरकार में समाज को न्यायसंगत भागीदारी मिली. इस बार के लोकसभा चुनाव में भी पार्टी ने पंजाबी समाज के दो नेताओं को अपना उम्मीदवार बनाया.

बीजेपी पर हुड्डा का निशाना: इसी तरह सेक्टर-13 में शहीद मदनलाल ढींगड़ा के स्टेच्यू की स्थापना से लेकर कल्पना चावला के नाम से मेडिकल कॉलेज तक बनवाने के तमाम कार्य कांग्रेस ने किए. लेकिन बीजेपी की सरकार ने शहीद के स्टेच्यू को भी विस्थापित कर दिया और कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज का नाम भी बदले जाने की कोशिश की. इस दौरान हुड्डा ने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश को बेरोजगारी में नंबर वन पर लाकर रख दिया. खिलाडि़यों के साथ गलत व्यवहार किया और आज तक न्याय नहीं दिया गया. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी भ्रष्टाचारी सरकार है.

ये भी पढ़ें: विधायकों के इस्तीफा देने के बाद बोले दुष्यंत चौटाला, 'उसी जोश और मेहनत से करते रहेंगे काम, समय पर की जाएगी उम्मीदवारों की घोषणा' - Dushyant Chautala in Nuh

ये भी पढ़ें: सीएम ने हुड्डा को याद दिलाया मिर्चपुर और गोहाना कांड, बोले- 'खुद के बही खाते खराब और बीजेपी से मांग रहा हिसाब' - CM Naib Saini on Bhupinder Hooda

Last Updated : Aug 19, 2024, 10:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.