रोहतक: बीजेपी ने हरियाणा की सभी दस सीटों पर लोकसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. वहीं कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है. रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा के चुनाव लड़ने के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि रोहतक लोकसभा सीट पर कौन चुनाव लड़ेगा. इसका फैसला कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व पर छोड़ दिया है. केंद्रीय नेतृत्व चाहेगा, तो दीपेंद्र हुड्डा रोहतक लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.
भूपेंद्र हुड्डा नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? भूपेंद्र हुड्डा ने खुद के चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर विराम लगा दिया. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला कांग्रेस के सीनियर नेता हैं. अगर वो लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं, तो मुझे सबसे ज्यादा खुशी होगी. उन्होंने कहा कि मैं विपक्ष का नेता हूं. इसलिए लोकसभा का चुनाव नहीं लडूंगा. हुड्डा ने कहा कि दिल्ली में बुधवार यानी आज स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी.
आज हो सकती है कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा: नेता प्रतिपक्ष ने उम्मीद जताई कि स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा होगी. इसके अलावा भूपेंद्र हुड्डा ने दावा किया कि कांग्रेस हरियाणा की सभी 10 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उनके लिए कोई चुनौती नहीं है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि संवैधानिक एजेंसियों का गलत इस्तेमाल नहीं होना चाहिए.
'बीजेपी उम्मीदवार बदल रही, हम सरकार बदलेंगे': भूपेंद्र सिंह हुड्डा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि संवैधानिक एजेंसियों का गलत इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. बीजेपी पर निशाना साधते हुए भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी अपने उम्मीदवार बदल रही है, लेकिन कांग्रेस सरकार बदलने के लिए तैयार है. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस की जीत होगी.