चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा पंचकूला स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब में माथा टेकने के लिए पहुंचे. गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब के सदस्यों द्वारा उन्हें सरोपा पहनकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अंबाला लोकसभा से सांसद वरुण चौधरी और अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पंचकूला के सेक्टर 1 रेड बिशप में कार्यकर्ता सम्मेलन है और उससे पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाडा साहिब में पहुंचे थे.
हुड्डा ने कांग्रेस बनने का किया दावा: वहीं, भूपेंद्र हुड्डा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह गुरुद्वारा में अरदास करने आए हैं कि सुख शांति बनी रहे और भाईचारा बना रहे. उन्होंने कहा कि पंचकूला में कार्यकर्ता सम्मेलन में लोगों का समर्थन मिल रहा है. हरियाणा की 36 बिरादरी इस बार मान चुकी है कि आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी. उन्होंने कहा कि इस बार मजबूती से और एक होकर लड़ेंगे.
'टिकटों का बंटवारा हुआ सही': वहीं, सिरसा लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा द्वारा हरियाणा में टिकट बंटवारे को लेकर दिए गए बयान पर हुड्डा ने कहा कि ये फैसला हाईकमान का था. टिकटों का बंटवारा अच्छा हुआ है और अच्छा नतीजा आएगा. सांसद जयप्रकाश द्वारा दिए गए विवादित बयान पर पूछे गए सवाल पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि उनसे ही इस विषय में पूछ लो.