ETV Bharat / state

हरियाणा बीजेपी पर बरसे भूपेंद्र हुड्डा, बोले- '10 सालों में नहीं किया कोई विकास काम, कांग्रेस के सवालों का नहीं दिया कोई जवाब' - Bhupinder Hooda on BJP

Bhupinder Hooda on BJP: नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि दस साल से बीजेपी ने कोई विकास काम नहीं कराए. कांग्रेस पार्टी की ओर से पूछे गए किसी भी सवाल का सरकार ने जवाब नहीं दिया. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश भर में मिल रहे जनसमर्थन से कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार बनना तय है.

Bhupinder Hooda on BJP
Bhupinder Hooda on BJP (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 19, 2024, 4:02 PM IST

रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले जुबानी जंग तेज हो गई है. ऐसे में सियासी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाती भी नजर आ रही हैं. शुक्रवार को रोहतक में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश सरकार के करीब 10 सालों के कार्यकाल पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले 10 सालों में शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास समेत किसी भी क्षेत्र में काम नहीं किया है. कांग्रेस पार्टी की ओर से पूछे गए किसी भी सवाल का सरकार ने जवाब नहीं दिया. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश भर में मिल रहे जनसमर्थन से कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार बनना तय है.

बीजेपी पर बरसे हुड्डा: हुड्डा ने कहा कि बीजेपी के पास बीते दस सालों में विकास के नाम पर कोई उपलब्धि नहीं है. उन्होंने सवाल किया है कि सरकार बताए कि शिक्षा, स्वास्थ्य, आवागमन, रोजगार और निवेश के क्षेत्र में क्या काम किए. बिजली उत्पादन के लिए कोई भी नई इकाई स्थापित नहीं की. नई रेलवे लाइन तक नहीं बिछाई. यहां तक की मेट्रो के विकास के लिए भी कुछ नहीं किया. जबकि कांग्रेस सरकार ने हरियाणा में जमकर विकास कार्य किए. सरकार ने प्रदेश को कर्ज में डूबोया.

'युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही सरकार': वहीं, हुड्डा ने एक बार फिर एसवाईएल नहर का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद नहर का निर्माण न होना सरकार की मंशा पर सवाल उठाता है. प्रदेश में अग्निवीरों को नौकरियों में दस प्रतिशत आरक्षण देने के प्रदेश सरकार के फैसले पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं का भविष्य अंधकार में डालनेकी बात है. अग्निपथ योजना न तो फौज के हित में है और न ही देश के हित में. हुड्डा ने एक दिन पहले हुई ईडी की रेड को पुराना मामला बताया और कोई दोषी होगा तो उसपर कार्रवाई होगी.

रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले जुबानी जंग तेज हो गई है. ऐसे में सियासी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाती भी नजर आ रही हैं. शुक्रवार को रोहतक में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश सरकार के करीब 10 सालों के कार्यकाल पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले 10 सालों में शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास समेत किसी भी क्षेत्र में काम नहीं किया है. कांग्रेस पार्टी की ओर से पूछे गए किसी भी सवाल का सरकार ने जवाब नहीं दिया. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश भर में मिल रहे जनसमर्थन से कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार बनना तय है.

बीजेपी पर बरसे हुड्डा: हुड्डा ने कहा कि बीजेपी के पास बीते दस सालों में विकास के नाम पर कोई उपलब्धि नहीं है. उन्होंने सवाल किया है कि सरकार बताए कि शिक्षा, स्वास्थ्य, आवागमन, रोजगार और निवेश के क्षेत्र में क्या काम किए. बिजली उत्पादन के लिए कोई भी नई इकाई स्थापित नहीं की. नई रेलवे लाइन तक नहीं बिछाई. यहां तक की मेट्रो के विकास के लिए भी कुछ नहीं किया. जबकि कांग्रेस सरकार ने हरियाणा में जमकर विकास कार्य किए. सरकार ने प्रदेश को कर्ज में डूबोया.

'युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही सरकार': वहीं, हुड्डा ने एक बार फिर एसवाईएल नहर का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद नहर का निर्माण न होना सरकार की मंशा पर सवाल उठाता है. प्रदेश में अग्निवीरों को नौकरियों में दस प्रतिशत आरक्षण देने के प्रदेश सरकार के फैसले पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं का भविष्य अंधकार में डालनेकी बात है. अग्निपथ योजना न तो फौज के हित में है और न ही देश के हित में. हुड्डा ने एक दिन पहले हुई ईडी की रेड को पुराना मामला बताया और कोई दोषी होगा तो उसपर कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने कांग्रेस से पूछे 11 सवाल, पूर्व सीएम पर लगाया भेदभाव का आरोप, SYL पर भी दी प्रतिक्रिया - Nayab Saini Questions To Congress

ये भी पढ़ें: अनिल विज का कांग्रेस पर निशाना- राजनीति में गुब्बारे बेचना भूपेंद्र हुड्डा का काम, दुष्यंत चौटाला पर भी कसा तंज - Anil Vij on Bhupinder Hooda

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.