हिसार: नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हरियाणा के युवाओं को खिलाड़ी बनाने की नीति अपनाई थी. बीजेपी ने उन युवाओं को नशेड़ी बनाने की नीति बनाई है. इस सरकार ने हर गांव, हर मोहल्ले में दारू के ठेके खोल दिए और ड्रग्स, चिट्टा, इंजेक्शन जैसे नशे को घर-घर तक पहुंचा दिया. हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने हरियाणा को एक विकसित राज्य बनाया था. बीजेपी ने उसे असुरक्षित राज्य बना दिया है.
भूपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर निशाना: बेखौफ बदमाश सरेआम हत्या, लूट, डकैती, फिरौती की वारदातों को अंजाम देते हैं, जिससे आम आदमी और सामान्य कारोबारी का जीना मुहाल हो गया है. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश को अपराध के चंगुल से छुटकारा दिलाने का समय आ गया है. कांग्रेस की सरकार बनने पर बदमाशों और नशे को हरियाणा में नहीं रहने दिया जाएगा. प्रदेश में एक बार फिर कानून व्यवस्था का राज स्थापित करके उसे फिर से देश का सबसे विकसित राज्य बनाया जाएगा.
आज हिसार में ‘धन्यवादी कार्यकर्ता सम्मेलन’ को संबोधित किया। भीषण उमस और गर्मी के बावजूद कार्यकर्ताओं का जोश हाई था और उन्होंने इस सम्मेलन ने बड़ी रैली का रूप दे दिया।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) July 13, 2024
कांग्रेस ने हरियाणा के युवाओं को खिलाड़ी बनाने की नीति बनाई लेकिन बीजेपी उन्हें नशेड़ी बनाने की नीति पर चल रही… pic.twitter.com/IZwUftdXhg
जनता से किए चुनावी वादे: भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने 'हरियाणा मांगे हिसाब' अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के जरिए प्रत्येक नेता व कार्यकर्ता को बीजेपी की कारगुजारियां और कांग्रेस की नीतियां जनता के समक्ष लेकर जानी हैं. जनता को बताना है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर हर बुजुर्ग को ₹6000 पेंशन और कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दी जाएगी. जनता को बेतहाशा महंगाई से राहत पहुंचाने के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली और ₹500 में गैस सिलेंडर मुहैया करवाया जाएगा.
आज हिसार में आयोजित जिला स्तरीय धानक समाज सम्मेलन में।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) July 13, 2024
धानक समाज द्वारा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने के लिए आभार जताया और हाल में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश 'जेपी' को हिसार से जीत दिलाने के लिए धन्यवाद किया।
बाबा साहेब डॉ. भीमराव… pic.twitter.com/MBoDMAiWcc
उदय भान का बीजेपी पर तंज: सरकारी विभागों में खाली पड़े 2 लाख पदों को पक्की भर्ती से भरा जाएगा. खिलाड़ियों के लिए 'पदक लाओ, पद पाओ' नीति फिर से लागू की जाएगी. इतना ही नहीं, राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा लागू की गई 25 लाख रुपये के मुफ्त इलाज की योजना को हरियाणा में भी लागू किया जाएगा. हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान हरियाणा शांतिपूर्ण प्रदेश था. इसके चलते यहां जमकर निवेश व विकास हुआ और हरियाणा देश का नंबर वन राज्य बना, लेकिन आज पूरे प्रदेश में भय का वातावरण बना हुआ है.