ETV Bharat / state

बारिश और ओलावृष्टि से खराब फसलों की विशेष गिरदावरी कराकर किसानों को मुआवजा दे सरकार- भूपेंद्र हुड्डा - हरियाणा में बारिश

Crop Compensation Haryana: किसानों के साथ हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि तेज बारिश और ओलावृष्टि से खराब फसलों की जल्द विशेष गिरदावरी कराकर, किसानों को मुआवजा दिया जाए.

Crop Compensation Haryana
Crop Compensation Haryana
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 3, 2024, 2:27 PM IST

बारिश और ओलावृष्टि से खराब फसलों की विशेष गिरदावरी कराकर किसानों को मुआवजा दे सरकार- भूपेंद्र हुड्डा

रोहतक: शनिवार को हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं और सरसों की फसल खराब हो गई. किसानों के साथ अब हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि तेज बारिश और ओलावृष्टि से खराब फसलों की जल्द विशेष गिरदावरी कराकर, किसानों को मुआवजा दिया जाए. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि तेज बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों का भारी नुकसान हुआ है.

बारिश से खराब फसल के मुआवजे की मांग: उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में सरसों और गेहूं की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. कृषि से जुड़े सारे पोर्टल फेल हैं. किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है. बीमा कंपनियां मुआवजा देने में आनाकानी कर रही हैं और प्रदेश भर में किसानों को अब तक पिछला 422 करोड़ रुपये का मुआवजा भी नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन आमदनी तो दोगुनी हुई नहीं, लागत दोगुनी हो गई.

'क्राइम और बेरोजगारी में नंबर वन पर पहुंचा हरियाणा': एक सवाल के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अपने चुनाव घोषणा पत्र में एमएसपी पर कानूनी गारंटी दिया जाना शामिल करेगी. हुड्डा ने प्रदेश में कानून व्यवस्था से जुड़ा हुआ मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि हरियाणा में सरकार नाम की चीज ही नहीं है. वर्ष 2014 तक जो हरियाणा कानून व्यवस्था के मामले में नंबर एक था, वो आज अपराध और बेरोजगारी में नंबर एक हो गया है.

'लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी कांग्रेस': इसके अलावा उन्होंने लोकसभा चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन का दावा किया. इस मौके पर मौजूद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदयभान ने भी फसलों को नुकसान पर चिंता जताई और सरकार से किसानों को जल्द मुआवजा दिए जाने की मांग की.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि ने फसलों पर बरपाया कहर, गेहूं और सरसों की फसल को नुकसान

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बिगड़ा मौसम, तेज तूफान के साथ भयंकर ओलावृष्टि, फसलें बर्बाद

बारिश और ओलावृष्टि से खराब फसलों की विशेष गिरदावरी कराकर किसानों को मुआवजा दे सरकार- भूपेंद्र हुड्डा

रोहतक: शनिवार को हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं और सरसों की फसल खराब हो गई. किसानों के साथ अब हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि तेज बारिश और ओलावृष्टि से खराब फसलों की जल्द विशेष गिरदावरी कराकर, किसानों को मुआवजा दिया जाए. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि तेज बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों का भारी नुकसान हुआ है.

बारिश से खराब फसल के मुआवजे की मांग: उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में सरसों और गेहूं की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. कृषि से जुड़े सारे पोर्टल फेल हैं. किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है. बीमा कंपनियां मुआवजा देने में आनाकानी कर रही हैं और प्रदेश भर में किसानों को अब तक पिछला 422 करोड़ रुपये का मुआवजा भी नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन आमदनी तो दोगुनी हुई नहीं, लागत दोगुनी हो गई.

'क्राइम और बेरोजगारी में नंबर वन पर पहुंचा हरियाणा': एक सवाल के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अपने चुनाव घोषणा पत्र में एमएसपी पर कानूनी गारंटी दिया जाना शामिल करेगी. हुड्डा ने प्रदेश में कानून व्यवस्था से जुड़ा हुआ मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि हरियाणा में सरकार नाम की चीज ही नहीं है. वर्ष 2014 तक जो हरियाणा कानून व्यवस्था के मामले में नंबर एक था, वो आज अपराध और बेरोजगारी में नंबर एक हो गया है.

'लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी कांग्रेस': इसके अलावा उन्होंने लोकसभा चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन का दावा किया. इस मौके पर मौजूद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदयभान ने भी फसलों को नुकसान पर चिंता जताई और सरकार से किसानों को जल्द मुआवजा दिए जाने की मांग की.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि ने फसलों पर बरपाया कहर, गेहूं और सरसों की फसल को नुकसान

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बिगड़ा मौसम, तेज तूफान के साथ भयंकर ओलावृष्टि, फसलें बर्बाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.