ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पीएम को बताया प्रचार मंत्री, खट्टर और मोदी की दोस्ती पर भी कसा तंज - Bhupesh Baghel on PM Modi - BHUPESH BAGHEL ON PM MODI

Bhupesh Baghel on PM Modi: हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक जंग तेज है. ऐसे में चुनाव-प्रचार करने जुटे नेताओं की जुबानी जंग भी तेज है. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पीएम और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधा है. भूपेश बघेल ने कहा कि पीएम जैसे चुनाव रैली शुरू करते हैं, वैसे ही उनका सोचने का स्तर नीचे चला जाता है.

Bhupesh Baghel on PM Modi
Bhupesh Baghel on PM Modi (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 26, 2024, 7:47 PM IST

Updated : Sep 26, 2024, 8:26 PM IST

Bhupesh Baghel on PM Modi (Etv Bharat)

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान जोर पकड़ चुका है. चुनावी शोर में कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों के नेताओं की बयानबाजियां भी सुर्खियां बना रही है. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पीएम और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधा. गोहाना में पीएम मोदी ने रैली में हुड्डा पर निशाना साधते हुए उनकी सरकार को दामाद और दलाल की सरकार बताया था. इस बयान पर पूछे सवाल पर भूपेश बघेल ने पीएम पर पलटवार करते हुए कहा कि पीएम जैसे चुनाव रैली शुरू करते हैं. उनका सोचने का स्तर उतना ही नीचे चला जाता है.

पीएम पर भूपेश बघेल का निशाना: बघेल ने कहा कि लोकसभा चुनावों में भी हमने देखा कभी वे मुसलमानों पर आए, मुजरा पर आए, मंगलसूत्र, गाय, भैंस इस सबकी बात की. अब फिर इस तरह की भाषा बोल रहे हैं. पीएम को राज्यों के चुनाव में ज्यादा जाना नही चाहिए. लेकिन ये तो प्रचार मंत्री हैं, प्रधानमंत्री तो नहीं है. लेकिन अब इनकी दाल गलती नहीं है. लोग हंसी का पत्र बना रहे हैं.आप पीएम पद पर बैठे हैं. मर्यादा रखिए, शब्दों की गरिमा बनाए रखिए.

मनोहर लाल पर भी कसा तंज: वहीं, पूर्व सीएम मनोहर लाल को हरियाणा में चुनाव प्रचार से दूर रखने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, बीजेपी के अंदर से बात आई है कि यदि कोई बीजेपी प्रत्याशी जीत रहा हो और वहां खट्टर साहब की सभा करवा दें तो हारने की गारंटी हो जाती है. इसलिए कोई भी खट्टर साहब को नहीं ले जा रहा है. अगर बीजेपी के लोग नाराज न होते तो उनको लोकसभा चुनाव से पहले हटाते क्यों? वे तो अलोकप्रिय हो चुके थे. लेकिन प्रधानमंत्री की जिद थी कि उनका मित्र है इसलिए रखो. लेकिन अब मजबूरी है कि वे अपने मित्र को भी बगल में नहीं बैठा पा रहे हैं.

कांग्रेस गुटबाजी पर बोले बघेल: भूपेश बघेल ने हरियाणा कांग्रेस की गुटबाजी पर पूछे गए सवाल के जवाब पर कहा कि गुटबाजी हर पार्टी में होती है. हमारी पार्टी में भी है. यह हमारी ताकत है, कमजोरी नहीं है. अब देखिए कुमारी सैलजा ने बात क्लियर कर दी, उसके बाद तो कोई बात रही नहीं. वहीं, इस दौरान उन्होंने हरियाणा में किसान, जवान और पहलवानों के मुद्दे को प्रमुख मानते हुए, कांग्रेस पार्टी की सात गरेंटियों को भी मीडिया के सामने रखा. प्रदेश सरकार को बेरोजगारी और अन्य मुद्दों को लेकर भी बघेल ने जमकर घेरा.

ये भी पढ़ें: अनिल विज के लिए चुनाव प्रचार करने अंबाला पहुंचे धर्मेंद्र प्रधान, बोले- 'कांग्रेस में महिलाओं का नहीं सम्मान, जनता देगी जवाब' - Ambala Anil Vij election campaign

ये भी पढ़ें: "किसानों की जमीन छीनी, फिर दिल्ली में बैठे दामाद को गिफ्ट की", हरियाणा सीएम का गांधी परिवार पर करारा वार - NAYAB SAINI ON CONGRESS

Bhupesh Baghel on PM Modi (Etv Bharat)

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान जोर पकड़ चुका है. चुनावी शोर में कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों के नेताओं की बयानबाजियां भी सुर्खियां बना रही है. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पीएम और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधा. गोहाना में पीएम मोदी ने रैली में हुड्डा पर निशाना साधते हुए उनकी सरकार को दामाद और दलाल की सरकार बताया था. इस बयान पर पूछे सवाल पर भूपेश बघेल ने पीएम पर पलटवार करते हुए कहा कि पीएम जैसे चुनाव रैली शुरू करते हैं. उनका सोचने का स्तर उतना ही नीचे चला जाता है.

पीएम पर भूपेश बघेल का निशाना: बघेल ने कहा कि लोकसभा चुनावों में भी हमने देखा कभी वे मुसलमानों पर आए, मुजरा पर आए, मंगलसूत्र, गाय, भैंस इस सबकी बात की. अब फिर इस तरह की भाषा बोल रहे हैं. पीएम को राज्यों के चुनाव में ज्यादा जाना नही चाहिए. लेकिन ये तो प्रचार मंत्री हैं, प्रधानमंत्री तो नहीं है. लेकिन अब इनकी दाल गलती नहीं है. लोग हंसी का पत्र बना रहे हैं.आप पीएम पद पर बैठे हैं. मर्यादा रखिए, शब्दों की गरिमा बनाए रखिए.

मनोहर लाल पर भी कसा तंज: वहीं, पूर्व सीएम मनोहर लाल को हरियाणा में चुनाव प्रचार से दूर रखने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, बीजेपी के अंदर से बात आई है कि यदि कोई बीजेपी प्रत्याशी जीत रहा हो और वहां खट्टर साहब की सभा करवा दें तो हारने की गारंटी हो जाती है. इसलिए कोई भी खट्टर साहब को नहीं ले जा रहा है. अगर बीजेपी के लोग नाराज न होते तो उनको लोकसभा चुनाव से पहले हटाते क्यों? वे तो अलोकप्रिय हो चुके थे. लेकिन प्रधानमंत्री की जिद थी कि उनका मित्र है इसलिए रखो. लेकिन अब मजबूरी है कि वे अपने मित्र को भी बगल में नहीं बैठा पा रहे हैं.

कांग्रेस गुटबाजी पर बोले बघेल: भूपेश बघेल ने हरियाणा कांग्रेस की गुटबाजी पर पूछे गए सवाल के जवाब पर कहा कि गुटबाजी हर पार्टी में होती है. हमारी पार्टी में भी है. यह हमारी ताकत है, कमजोरी नहीं है. अब देखिए कुमारी सैलजा ने बात क्लियर कर दी, उसके बाद तो कोई बात रही नहीं. वहीं, इस दौरान उन्होंने हरियाणा में किसान, जवान और पहलवानों के मुद्दे को प्रमुख मानते हुए, कांग्रेस पार्टी की सात गरेंटियों को भी मीडिया के सामने रखा. प्रदेश सरकार को बेरोजगारी और अन्य मुद्दों को लेकर भी बघेल ने जमकर घेरा.

ये भी पढ़ें: अनिल विज के लिए चुनाव प्रचार करने अंबाला पहुंचे धर्मेंद्र प्रधान, बोले- 'कांग्रेस में महिलाओं का नहीं सम्मान, जनता देगी जवाब' - Ambala Anil Vij election campaign

ये भी पढ़ें: "किसानों की जमीन छीनी, फिर दिल्ली में बैठे दामाद को गिफ्ट की", हरियाणा सीएम का गांधी परिवार पर करारा वार - NAYAB SAINI ON CONGRESS

Last Updated : Sep 26, 2024, 8:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.