कवर्धा: छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा एप स्कैम पर सियासी संग्राम जारी है. विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव में भी यह मुद्दा गहराता जा रहा है. महादेव सट्टा एप में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ छत्तीसगढ़ की EOW ने केस दर्ज किया है. इस मामले में सीएम ने जांच की बात कही है. कवर्धा पहुंचने पर जब भूपेश बघेल से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सीएम विष्णुदेव साय क्या बोलते हैं यह पहले समझ लें. पहले ईडी फिर ईओडब्ल्यू की जांच के बाद अब कौन सी जांच बचती है.
"सीएम पहले ईडी से जांच कराएं फिर ईओडब्ल्यू से जांच कराएं. उसके बाद और क्या बड़ा जांच है जो वो उसको करवाएंगे. पहले समझ लें ये क्या बोल रहे हैं, उसके बाद कुछ बोलें": भूपेश बघेल, पूर्व सीएम और राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार
साय सरकार पर वादाखिलाफी आरोप लगाया: भूपेश बघेल लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए यहां पहुंचे थे. राजनांदगांव सीट से कांग्रेस ने भूपेश बघेल को उम्मीदवार बनाया है. लिहाजा वह राजनांदगांव बेल्ट में लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इस दौरान कवर्धा पहुंचने पर उन्होंने साय सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगा दिया. भूपेश बघेल ने कहा कि "हमने सरकार बनने के दो घंटे के अंदर वादों को पूरा करने का काम किया. बीजेपी सरकार तीन महीने पूरे होने के बाद भी उन वादों को पूरा नहीं कर रही है. 500 का गैस सिलेंडर, 2 लाख कर्जा माफ, महतारी वंदन योजना,3100 में धान खरीदी ये सब वादे पूरे नहीं हुए हैं."
हमारे सामने लोकसभा चुनाव है: भूपेश बघेल ने कहा कि हम विधानसभा चुनाव में पीछे जरूर हुए हैं लेकिन अब हमारे सामने लोकसभा चुनाव है. हम सबको मिलकर लड़ना है. हम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील करते है.