ETV Bharat / state

कवर्धा में भूपेश बघेल का सीएम विष्णुदेव साय पर अटैक, महादेव सट्टा एप में ईडी EOW की जांच के बाद अब क्या बचा ? - Mahadev Satta App investigation

Bhupesh Baghel and CM Vishnudeo sai महादेव एप पर लोकसभा चुनाव का दंगल काफी रोचक होता जा रहा है. चुनाव से ठीक पहले भूपेश बघेल के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने शिकंजा कसा है. उसके बाद से इस मुद्दे पर सियासी लड़ाई तेज हो गई है. बुधवार को भूपेश बघेल कवर्धा के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने महादेव एप की जांच को लेकर साय सरकार पर अटैक किया. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी की राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगा दिया. clash on Mahadev Satta, Mahadev Satta App investigation

Bhupesh Baghel and CM Vishnudeo sai
कवर्धा में भूपेश बघेल
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 20, 2024, 10:36 PM IST

कवर्धा में भूपेश बघेल

कवर्धा: छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा एप स्कैम पर सियासी संग्राम जारी है. विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव में भी यह मुद्दा गहराता जा रहा है. महादेव सट्टा एप में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ छत्तीसगढ़ की EOW ने केस दर्ज किया है. इस मामले में सीएम ने जांच की बात कही है. कवर्धा पहुंचने पर जब भूपेश बघेल से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सीएम विष्णुदेव साय क्या बोलते हैं यह पहले समझ लें. पहले ईडी फिर ईओडब्ल्यू की जांच के बाद अब कौन सी जांच बचती है.

"सीएम पहले ईडी से जांच कराएं फिर ईओडब्ल्यू से जांच कराएं. उसके बाद और क्या बड़ा जांच है जो वो उसको करवाएंगे. पहले समझ लें ये क्या बोल रहे हैं, उसके बाद कुछ बोलें": भूपेश बघेल, पूर्व सीएम और राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार

साय सरकार पर वादाखिलाफी आरोप लगाया: भूपेश बघेल लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए यहां पहुंचे थे. राजनांदगांव सीट से कांग्रेस ने भूपेश बघेल को उम्मीदवार बनाया है. लिहाजा वह राजनांदगांव बेल्ट में लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इस दौरान कवर्धा पहुंचने पर उन्होंने साय सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगा दिया. भूपेश बघेल ने कहा कि "हमने सरकार बनने के दो घंटे के अंदर वादों को पूरा करने का काम किया. बीजेपी सरकार तीन महीने पूरे होने के बाद भी उन वादों को पूरा नहीं कर रही है. 500 का गैस सिलेंडर, 2 लाख कर्जा माफ, महतारी वंदन योजना,3100 में धान खरीदी ये सब वादे पूरे नहीं हुए हैं."

हमारे सामने लोकसभा चुनाव है: भूपेश बघेल ने कहा कि हम विधानसभा चुनाव में पीछे जरूर हुए हैं लेकिन अब हमारे सामने लोकसभा चुनाव है. हम सबको मिलकर लड़ना है. हम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील करते है.

EOW में FIR दर्ज होने के बाद क्या भूपेश बघेल की हो सकती है गिरफ्तारी, क्या कहते हैं कानून के जानकार

महादेव सट्टा एप में एफआईआर पर बीजेपी नेताओं का भूपेश बघेल पर हमला, महादेव दे रहे दोषियों को सजा

महादेव सट्टा एप में बघेल के खिलाफ केस बीजेपी की साजिश, साय सरकार कांग्रेस से डरी: दीपक बैज

कवर्धा में भूपेश बघेल

कवर्धा: छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा एप स्कैम पर सियासी संग्राम जारी है. विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव में भी यह मुद्दा गहराता जा रहा है. महादेव सट्टा एप में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ छत्तीसगढ़ की EOW ने केस दर्ज किया है. इस मामले में सीएम ने जांच की बात कही है. कवर्धा पहुंचने पर जब भूपेश बघेल से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सीएम विष्णुदेव साय क्या बोलते हैं यह पहले समझ लें. पहले ईडी फिर ईओडब्ल्यू की जांच के बाद अब कौन सी जांच बचती है.

"सीएम पहले ईडी से जांच कराएं फिर ईओडब्ल्यू से जांच कराएं. उसके बाद और क्या बड़ा जांच है जो वो उसको करवाएंगे. पहले समझ लें ये क्या बोल रहे हैं, उसके बाद कुछ बोलें": भूपेश बघेल, पूर्व सीएम और राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार

साय सरकार पर वादाखिलाफी आरोप लगाया: भूपेश बघेल लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए यहां पहुंचे थे. राजनांदगांव सीट से कांग्रेस ने भूपेश बघेल को उम्मीदवार बनाया है. लिहाजा वह राजनांदगांव बेल्ट में लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इस दौरान कवर्धा पहुंचने पर उन्होंने साय सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगा दिया. भूपेश बघेल ने कहा कि "हमने सरकार बनने के दो घंटे के अंदर वादों को पूरा करने का काम किया. बीजेपी सरकार तीन महीने पूरे होने के बाद भी उन वादों को पूरा नहीं कर रही है. 500 का गैस सिलेंडर, 2 लाख कर्जा माफ, महतारी वंदन योजना,3100 में धान खरीदी ये सब वादे पूरे नहीं हुए हैं."

हमारे सामने लोकसभा चुनाव है: भूपेश बघेल ने कहा कि हम विधानसभा चुनाव में पीछे जरूर हुए हैं लेकिन अब हमारे सामने लोकसभा चुनाव है. हम सबको मिलकर लड़ना है. हम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील करते है.

EOW में FIR दर्ज होने के बाद क्या भूपेश बघेल की हो सकती है गिरफ्तारी, क्या कहते हैं कानून के जानकार

महादेव सट्टा एप में एफआईआर पर बीजेपी नेताओं का भूपेश बघेल पर हमला, महादेव दे रहे दोषियों को सजा

महादेव सट्टा एप में बघेल के खिलाफ केस बीजेपी की साजिश, साय सरकार कांग्रेस से डरी: दीपक बैज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.