ETV Bharat / state

दुष्यंत चौटाला के नहले पर हुड्डा का दहला, नायब सैनी सरकार गिराने के लिए दी ये बड़ी चुनौती - Haryana BJP government Crisis - HARYANA BJP GOVERNMENT CRISIS

Haryana BJP government Crisis: तीन निर्दलीय विधायकों के बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लेने और दुष्यंत चौटाला का कांग्रेस को समर्थन करने के ऐलान के बाद हरियाणा में सियासी तपिश बढ़ गई है. दुष्यंत चौटाला के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने नया बयान देकर सियासी सरगर्मी और बढ़ा दी है.

Haryana BJP government Crisis
भूपेंद्र हुड्डा और दुष्यंत चौटाला (Photo- ETV Bharat & X@Dchautala)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 8, 2024, 11:05 PM IST

Updated : May 8, 2024, 11:10 PM IST

भूपेंद्र हुड्डा ने नायब सैनी सरकार गिराने के लिए जेजेपी को दी बड़ी चुनौती (वीडियो- ईटीवी भारत)

हरियाणा: हरियाणा में 7 मई को 3 निर्दलीय विधायकों ने नायब सिंह सैनी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया. इस घटनाक्रम के बाद हरियाणा की सियासत में भूचाल सा आ गया. विपक्ष ने सरकार से इस्तीफे की मांग करके राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग शुरू कर दी. वहीं 8 मई को दुष्यंत चौटाला के कांग्रेस को समर्थन देने के ऐलान ने सियासी तूफान को और हवा दे दी.

'दुष्यंत लिखित में दें तो हम भेजेंगे अपना डेलिगेशन'

तीन निर्दलीय विधायकों के बीजेपी से समर्थन वापस लेने के बाद जेजेपी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस को बाहर से समर्थन का ऐलान कर दिया. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार गिरायेगी तो जेजेपी उनको समर्थन करेगी. इस पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जेजेपी के विधायक राज्यपाल को लिखित में दें तो हम भी राज्यपाल के पास अपना डेलिगेशन भेज देगें. केवल बोलने से ये सब नहीं होता है.

सोनीपत दौरे पर रहे भूपेंद्र हुड्डा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बुधवार को सोनीपत के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने गन्नौर, राई और सोनीपत के कार्यकर्ताओं के साथ मुरथल स्थित एक निजी होटल में बैठक की और चुनाव की रणनीति तैयार की. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन पर कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की लहर है. हम हरियाणा में सभी सीटों पर चुनाव जीत रहे हैं.

इन निर्दलीय विधायकों ने वापस लिया समर्थन

7 मई को रोहतक में भूपेंद्र हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तीन निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था. इन विधायकों ने कांग्रेस को बाहर से अपना समर्थन दिया. इन तीन विधायकों में चरखी दादरी से सोमबीर सांगवान, पूंडरी से रणधीर गोलन और नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर शामिल हैं.

हरियाणा में इस समय 88 विधायकों की संख्या

हरियाणा में फिलहाल 88 विधायकों की संख्या हैं. निर्दलीय विधायक रणजीत चौटाला और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस्तीफा देकर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इस हिसाब से बीजेपी के पास 40 विधायक हैं. तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने पर बीजेपी के पास केवल 2 निर्दलीय और हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा का समर्थन बचा. इस हिसाब से बीजेपी के पास 43 विधायकों की संख्या हो रही है. जबकि बहुमत के लिए 45 विधायक चाहिए.

सरकार को अल्पमत में नहीं कह सकते- विधानसभा अध्यक्ष

इस मामले पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि 6 महीने से पहले अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकता है. सरकार के पास वही संख्या है जो एक महीने पहले थी. इसलिए सरकार अल्पमत में है, ऐसा नहीं कहा जा सकता. निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने और कांग्रेस को सपोर्ट करने के टेक्निकल बिंदुओं पर राज्यपाल फैसला करेंगे.

ये भी पढ़ें- क्या खतरे में है हरियाणा की नायब सैनी सरकार? विधानसभा अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान, सुनिए
ये भी पढ़ें- सियासी भंवर में फंसी सरकार...क्या हरियाणा में होने वाला है फ्लोर टेस्ट
ये भी पढ़ें- हरियाणा में सियासी घमासान तेज, दुष्यंत बोले- कांग्रेस अगर सरकार गिराए तो हमारा समर्थन

भूपेंद्र हुड्डा ने नायब सैनी सरकार गिराने के लिए जेजेपी को दी बड़ी चुनौती (वीडियो- ईटीवी भारत)

हरियाणा: हरियाणा में 7 मई को 3 निर्दलीय विधायकों ने नायब सिंह सैनी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया. इस घटनाक्रम के बाद हरियाणा की सियासत में भूचाल सा आ गया. विपक्ष ने सरकार से इस्तीफे की मांग करके राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग शुरू कर दी. वहीं 8 मई को दुष्यंत चौटाला के कांग्रेस को समर्थन देने के ऐलान ने सियासी तूफान को और हवा दे दी.

'दुष्यंत लिखित में दें तो हम भेजेंगे अपना डेलिगेशन'

तीन निर्दलीय विधायकों के बीजेपी से समर्थन वापस लेने के बाद जेजेपी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस को बाहर से समर्थन का ऐलान कर दिया. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार गिरायेगी तो जेजेपी उनको समर्थन करेगी. इस पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जेजेपी के विधायक राज्यपाल को लिखित में दें तो हम भी राज्यपाल के पास अपना डेलिगेशन भेज देगें. केवल बोलने से ये सब नहीं होता है.

सोनीपत दौरे पर रहे भूपेंद्र हुड्डा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बुधवार को सोनीपत के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने गन्नौर, राई और सोनीपत के कार्यकर्ताओं के साथ मुरथल स्थित एक निजी होटल में बैठक की और चुनाव की रणनीति तैयार की. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन पर कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की लहर है. हम हरियाणा में सभी सीटों पर चुनाव जीत रहे हैं.

इन निर्दलीय विधायकों ने वापस लिया समर्थन

7 मई को रोहतक में भूपेंद्र हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तीन निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था. इन विधायकों ने कांग्रेस को बाहर से अपना समर्थन दिया. इन तीन विधायकों में चरखी दादरी से सोमबीर सांगवान, पूंडरी से रणधीर गोलन और नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर शामिल हैं.

हरियाणा में इस समय 88 विधायकों की संख्या

हरियाणा में फिलहाल 88 विधायकों की संख्या हैं. निर्दलीय विधायक रणजीत चौटाला और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस्तीफा देकर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इस हिसाब से बीजेपी के पास 40 विधायक हैं. तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने पर बीजेपी के पास केवल 2 निर्दलीय और हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा का समर्थन बचा. इस हिसाब से बीजेपी के पास 43 विधायकों की संख्या हो रही है. जबकि बहुमत के लिए 45 विधायक चाहिए.

सरकार को अल्पमत में नहीं कह सकते- विधानसभा अध्यक्ष

इस मामले पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि 6 महीने से पहले अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकता है. सरकार के पास वही संख्या है जो एक महीने पहले थी. इसलिए सरकार अल्पमत में है, ऐसा नहीं कहा जा सकता. निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने और कांग्रेस को सपोर्ट करने के टेक्निकल बिंदुओं पर राज्यपाल फैसला करेंगे.

ये भी पढ़ें- क्या खतरे में है हरियाणा की नायब सैनी सरकार? विधानसभा अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान, सुनिए
ये भी पढ़ें- सियासी भंवर में फंसी सरकार...क्या हरियाणा में होने वाला है फ्लोर टेस्ट
ये भी पढ़ें- हरियाणा में सियासी घमासान तेज, दुष्यंत बोले- कांग्रेस अगर सरकार गिराए तो हमारा समर्थन
Last Updated : May 8, 2024, 11:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.