भोपाल: रेलवे ने मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात दी है. जिसमें भोपाल से रीवा के लिए नई सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की शुरूआत की गई. इसका उद्घाटन शुक्रवार को सीएम मोहन यादव ने किया है. सीएम ने भोपाल रेलवे स्टेशन से सुपरफास्ट एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई और रीवा के लिए रवाना किया.
आज भोपाल रेलवे स्टेशन पर भोपाल-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। रीवा और भोपाल के आस-पास के क्षेत्रों के नागरिकों को सौगात के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 2, 2024
इस अवसर पर माननीय… pic.twitter.com/HcdRfVHiia
यात्रियों का सफर होगा आसान
भोपाल से रेवांचल एक्सप्रेस प्रतिदिन सागर से कटनी होकर रीवा जाती है. यह नई सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन इटारसी होते हुए रीवा जाएगी. इससे भोपाल और रीवा के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी और लोगों को ट्रेन में भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा. सीएम मोहन यादव ने कहा कि यह ट्रेन पर्यटकों, श्रद्धालुओं और गंभीर मरीजों सहित अन्य यात्रियों के लिए सफर को आसान बनाएगी.
सप्ताह में 2 दिन चलेगी ये सुपरफास्ट ट्रेन
ट्रेन नंबर 22145 सप्ताह में दो दिन चलाई जाएगी. नई सुपरफास्ट एक्सप्रेस 9 घंटे 35 मिनट में भोपाल-रीवा की दूर पूरी करेगी. यह भोपाल से प्रारंभ होकर रानी कमलापति, नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना रेलवे स्टेशन होते हुए रीवा पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें: एकदम फ्रेश रूट पर नई वंदे भारत एक्सप्रेस, जुड़ेंगी 2 राज्यों की मेट्रो सिटीज, मनेगा आजादी का जश्न |
"पहले जिस राज्य का रेलमंत्री उसी को मिलती थी सौगात"
नई रेल सुविधा के संचालन के लिए सीएम मोहन यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आभार व्यक्त किया. डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को कई सुविधाओं के साथ मध्य प्रदेश को सौगात दी थी. अब इसी तरह भोपाल के मुख्य स्टेशन का विकास भी तेजी से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि "पहले की सरकारों में रेलमंंत्री जिस राज्य का होता था वहीं के लिए सारी ट्रेनों की सौगात दी जाती थी, लेकिन मोदी सरकार में कोई भेदभाव नहीं होता है. सभी राज्य के लोगों के ट्रेनों की सौगात मिलती है."