ETV Bharat / state

24 अप्रैल को भोपाल होगा 'भगवामय', पीएम मोदी पुरानी विधानसभा से करेंगे मेगा रोड शो, 2 हजार से ज्यादा जवान तैनात - PM Modi road show in Bhopal - PM MODI ROAD SHOW IN BHOPAL

24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी भोपाल में एक रोड शो कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आलोक शर्मा के लिए वोट मांगेगे. इस रोड शो को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी तैयारी रविवार से ही शुरू कर दी है.

PM MODI ROAD SHOW IN BHOPAL
रोड शो करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 23, 2024, 11:20 AM IST

रोड शो करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भोपाल। पूरे देश में लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है और मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में वोटिंग हो चुकी है. वहीं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है. मतदान से पहले 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद राजधानी में एक बड़ा रोड शो करने वाले हैं. भोपाल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आलोक शर्मा के पक्ष में पीएम मोदी रोड शो करेंगे. इस रोड शो में राजधानी भोपाल के अलावा आसपास के जिलों के भी लोग शामिल होंगे.

रोड शो की तैयारी में जुटे हैं अधिकारी और नेता

राजधानी में आयोजित होने वाले इस रोड शो को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी तैयारी रविवार से ही शुरू कर दी है. सभी अधिकारियों से मीटिंग की जा चुकी है और सभी की ड्यूटी भी लगभग तय कर दी गई है. अभी प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता और अधिकारी लगातार पुरानी विधानसभा से लेकर न्यू मार्केट के नानके पेट्रोल पंप तक रोड शो की तैयारी कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रोड शो के दौरान विशेष सुरक्षा प्लान तैयार किया जा रहा है. जिसकी तैयारी में भोपाल पुलिस जुटी हुई है.

पुरानी विधानसभा से शुरू होगा रोड शो

भोपाल पुलिस कमिश्नर हरीनारायणचारी ने बताया कि पीएम के दौरे को लेकर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की गई है. साथ ही रूट में पड़ने वाली संवेदनशील जगहों को चिन्हित किया गया है. इसमें आधुनिक तकनीकि का भी इस्तेमाल किया जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था के जो उच्चतम मापदंड हैं, उनका पालन इस व्यवस्था के दौरान किया जा रहा है. इसमें 2000 से ज्यादा अतरिक्त पुलिस बल लगाया गया है. साथ ही 25 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस पूरी व्यवस्था को संभालने में जुटे हुए हैं प्रधानमंत्री के दौरे से 2 घंटे पहले आसपास के क्षेत्र में बेरीकेडिंग कर दी जाएगी. ट्रैफिक रूट प्लान भी तैयार किया जा रहा है. प्रधानमंत्री का रोड शो पुरानी विधानसभा से शुरू होकर नानके पेट्रोल पंप पर खत्म होगा. रोड शो में जनता बैरीकेट के पीछे रहेगी और तैयारियों की समीक्षा ड्रोन कैमरे से की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

MP में तीसरे चरण की 9 सीटों पर 9 नामांकन वापस, कांग्रेस नेत्री भी नहीं लड़ेंगी चुनाव

डिजिटल हो रहा प्रचार, व्यापारी निराश, चंबल में प्रत्याशियों ने प्रचार सामग्री से क्यों बनायी दूरी

पुलिस कमिश्नर हरीनारायणचारी मिश्र ने कहा, ' भोपाल जिला पुलिस के अलावा अलग से भी अन्य जिलों से पुलिस बल मांगा गया है. प्रधानमंत्री के भोपाल आने और जाने के रूट को लेकर भी लगातार बैठक की जा रही है. जहां भी कमी है उसको पूरा करने का काम किया जा रहा है. पूरे रोड शो के दौरान सभी ऊंची इमारतों पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.'

रोड शो करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भोपाल। पूरे देश में लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है और मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में वोटिंग हो चुकी है. वहीं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है. मतदान से पहले 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद राजधानी में एक बड़ा रोड शो करने वाले हैं. भोपाल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आलोक शर्मा के पक्ष में पीएम मोदी रोड शो करेंगे. इस रोड शो में राजधानी भोपाल के अलावा आसपास के जिलों के भी लोग शामिल होंगे.

रोड शो की तैयारी में जुटे हैं अधिकारी और नेता

राजधानी में आयोजित होने वाले इस रोड शो को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी तैयारी रविवार से ही शुरू कर दी है. सभी अधिकारियों से मीटिंग की जा चुकी है और सभी की ड्यूटी भी लगभग तय कर दी गई है. अभी प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता और अधिकारी लगातार पुरानी विधानसभा से लेकर न्यू मार्केट के नानके पेट्रोल पंप तक रोड शो की तैयारी कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रोड शो के दौरान विशेष सुरक्षा प्लान तैयार किया जा रहा है. जिसकी तैयारी में भोपाल पुलिस जुटी हुई है.

पुरानी विधानसभा से शुरू होगा रोड शो

भोपाल पुलिस कमिश्नर हरीनारायणचारी ने बताया कि पीएम के दौरे को लेकर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की गई है. साथ ही रूट में पड़ने वाली संवेदनशील जगहों को चिन्हित किया गया है. इसमें आधुनिक तकनीकि का भी इस्तेमाल किया जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था के जो उच्चतम मापदंड हैं, उनका पालन इस व्यवस्था के दौरान किया जा रहा है. इसमें 2000 से ज्यादा अतरिक्त पुलिस बल लगाया गया है. साथ ही 25 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस पूरी व्यवस्था को संभालने में जुटे हुए हैं प्रधानमंत्री के दौरे से 2 घंटे पहले आसपास के क्षेत्र में बेरीकेडिंग कर दी जाएगी. ट्रैफिक रूट प्लान भी तैयार किया जा रहा है. प्रधानमंत्री का रोड शो पुरानी विधानसभा से शुरू होकर नानके पेट्रोल पंप पर खत्म होगा. रोड शो में जनता बैरीकेट के पीछे रहेगी और तैयारियों की समीक्षा ड्रोन कैमरे से की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

MP में तीसरे चरण की 9 सीटों पर 9 नामांकन वापस, कांग्रेस नेत्री भी नहीं लड़ेंगी चुनाव

डिजिटल हो रहा प्रचार, व्यापारी निराश, चंबल में प्रत्याशियों ने प्रचार सामग्री से क्यों बनायी दूरी

पुलिस कमिश्नर हरीनारायणचारी मिश्र ने कहा, ' भोपाल जिला पुलिस के अलावा अलग से भी अन्य जिलों से पुलिस बल मांगा गया है. प्रधानमंत्री के भोपाल आने और जाने के रूट को लेकर भी लगातार बैठक की जा रही है. जहां भी कमी है उसको पूरा करने का काम किया जा रहा है. पूरे रोड शो के दौरान सभी ऊंची इमारतों पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.