भोपाल। राजधानी में अलग-अलग तरीके से लोगों ने भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रमों का आयोजन किया. यहां डीके कॉटेज के रहवासियों ने भी अनूठे तरीके से कार्यक्रम किया. उन्होंने कॉलोनी के गेट पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया.यहां रहने वालों ने भ्रूण हत्या को रोकने का संकल्प लिया.
भ्रूण हत्या रोकने की शपथ
भोपाल के डीके कॉटेज के साथ लगी तीन-चार कॉलोनियों के रहवासियों ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया. इस पूरे कार्यक्रम को करने का एक अन्य विशेष उद्देश्य भी उनके पास था. कॉलोनी के रहने वाले सभी लोगों ने मिलकर यह शपथ ली कि वह सभी भ्रूण हत्या को रोकने के लिए लगातार काम करेंगे.
ये भी पढ़ें: |
समिति ने लिए 3 संकल्प
भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा पर राजधानी भोपाल समेत पूरा मध्य प्रदेश राममय हो गया. भोपाल के बावड़िया कला स्थित डीके काटेज में अखंड रामायण पाठ हुआ. यहां जनकल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ तरुण सिंह चौहान ने बताया कि अखंड रामायण पाठ के बाद सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर त्रिवेणी स्थापना हुई और प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से दिखाया गया. जनकल्याण समिति ने इस मौके पर 3 संकल्प लिए. इन संकल्प में पर्यावरण की सुरक्षा, कन्या भ्रूण हत्या को रोकना और गौ माता की सुरक्षा और संरक्षण को लेकर काम करना है. कॉलोनिवासियों का कहना है कि इस पर हम लगातार काम करेंगे.