ETV Bharat / state

भोपाल की मस्जिद में लगे "हर हर मोदी, घर घर मोदी" के नारे, BJP को जिताने की हुई अपील - Bhopal Mosque Modi support Slogan

इसे भाजपा की सियासत कहें या सियासत का वो रंग जो अब भाजपा में घुलने को बेताब है. भोपाल में ईद पर जुमेराती इलाके की मस्जिद अली गंज हैदरी में वहां के आमिल ने पीएम मोदी की दिल खोलकर तारीफ की. इस दौरान बाकायदा "हर हर मोदी और घर घर मोदी" के नारे लगे.

Mosque Aamil appeal to vote BJP
भोपाल की मस्जिद में लगे हर हर मोदी के नारे
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 13, 2024, 12:12 PM IST

Updated : Apr 13, 2024, 12:50 PM IST

भोपाल की मस्जिद में लगे हर हर मोदी के नारे

भोपाल। देश में एक ऐसी लोकसभा सीट भी है जहां लोकसभा चुनाव के दौरान ईद के बाद मस्जिद में पीएम मोदी के जयकारे गूंज गए. बाकायदा "हर हर मोदी और घर घर मोदी" के नारे लगे मस्जिद में. भोपाल की अलीगंज हैदरी मस्जिद का है ये वाकया. जहां नारों के साथ पीएम मोदी के पोस्टर लगराए गए और वही मस्जिद के आमिल जौहर अली ने मस्जिद से दी गई तकरीर में पीएम मोदी की शान में कसीदे भी पढ़े

भोपाल की इस मस्जिद में क्यों लगे मोदी मोदी के नारे

भोपाल के जुमेराती इलाके की मस्जिद अली गंज हैदरी का है ये वाकया है. यहां भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार आलोक शर्मा भी पहुंचे हुए थे. उनकी मौजूदगी और समर्थन में ही बोहरा समाज के लोगों ने "मोदी मोदी, घर घर मोदी" के जयकारे लगाए. बोहरा समाज के लोगों ने मस्जिद में "मोदी है तो मुमकिन है" के नारे भी लगाए. उम्मीदवार आलोक शर्मा ने बोहरा समाज के लोगों को ईद की मुबारकबाद दी.

Bhopal Mosque Modi support Slogan
भोपाल की मस्जिद में लगे हर हर मोदी, घर घर मोदी के नारे

मोदी को लेकर क्या बोले मस्जिद के आमिल

अलीगंज हैदरी मस्जिद के आमिल जनाब जौहर अली ने इस मौके पर पीएम मोदी की दिल खोलकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि "हम अपने वजीर-ए-आलम की बेहद कद्र करते हैं. उनसे हमारे घर जैसे ताल्लुकात हैं. अल्लाह करे उन्हें कामयाबी मिले." आमिल जनाब जौहर अली ने गुजरात का भी जिक्र किया और कहा कि गुजरात के सूरत में भी दाऊदी बोहरा समाज से पीएम मोदी का गहरा रिश्ता है. पीएम मोदी बोहरा समाज के धर्म गुरुओं का दिल से आदर और सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के सैय्यदना साहब से भी अच्छे रिश्ते हैं.

ये भी पढ़ें:

भोपाल से आलोक शर्मा पर बीजेपी का दांव, ETV भारत पर बताया- किन मुद्दों के साथ लड़ेंगे चुनाव

MP की इस विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने 3 दशकों से जमा रखे पैर, अब BJP प्रत्याशी ने खोला वोटर के पलायन करने का राज..

मस्जिद में बीजेपी उम्मीदवार का स्वागत..जीत की अपील

इस मस्जिद में भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार आलोक शर्मा का स्वागत किया गया और उन्हें जिताने की अपील भी की गई. इस मौके पर बीजेपी उम्मीदवार आलोक शर्मा ने बोहरा समाज के बंधुओं को ईद की मुबारकबाद देने के साथ कहा कि आपको सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए मेरा यह प्रयास रहेगा.

भोपाल की मस्जिद में लगे हर हर मोदी के नारे

भोपाल। देश में एक ऐसी लोकसभा सीट भी है जहां लोकसभा चुनाव के दौरान ईद के बाद मस्जिद में पीएम मोदी के जयकारे गूंज गए. बाकायदा "हर हर मोदी और घर घर मोदी" के नारे लगे मस्जिद में. भोपाल की अलीगंज हैदरी मस्जिद का है ये वाकया. जहां नारों के साथ पीएम मोदी के पोस्टर लगराए गए और वही मस्जिद के आमिल जौहर अली ने मस्जिद से दी गई तकरीर में पीएम मोदी की शान में कसीदे भी पढ़े

भोपाल की इस मस्जिद में क्यों लगे मोदी मोदी के नारे

भोपाल के जुमेराती इलाके की मस्जिद अली गंज हैदरी का है ये वाकया है. यहां भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार आलोक शर्मा भी पहुंचे हुए थे. उनकी मौजूदगी और समर्थन में ही बोहरा समाज के लोगों ने "मोदी मोदी, घर घर मोदी" के जयकारे लगाए. बोहरा समाज के लोगों ने मस्जिद में "मोदी है तो मुमकिन है" के नारे भी लगाए. उम्मीदवार आलोक शर्मा ने बोहरा समाज के लोगों को ईद की मुबारकबाद दी.

Bhopal Mosque Modi support Slogan
भोपाल की मस्जिद में लगे हर हर मोदी, घर घर मोदी के नारे

मोदी को लेकर क्या बोले मस्जिद के आमिल

अलीगंज हैदरी मस्जिद के आमिल जनाब जौहर अली ने इस मौके पर पीएम मोदी की दिल खोलकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि "हम अपने वजीर-ए-आलम की बेहद कद्र करते हैं. उनसे हमारे घर जैसे ताल्लुकात हैं. अल्लाह करे उन्हें कामयाबी मिले." आमिल जनाब जौहर अली ने गुजरात का भी जिक्र किया और कहा कि गुजरात के सूरत में भी दाऊदी बोहरा समाज से पीएम मोदी का गहरा रिश्ता है. पीएम मोदी बोहरा समाज के धर्म गुरुओं का दिल से आदर और सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के सैय्यदना साहब से भी अच्छे रिश्ते हैं.

ये भी पढ़ें:

भोपाल से आलोक शर्मा पर बीजेपी का दांव, ETV भारत पर बताया- किन मुद्दों के साथ लड़ेंगे चुनाव

MP की इस विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने 3 दशकों से जमा रखे पैर, अब BJP प्रत्याशी ने खोला वोटर के पलायन करने का राज..

मस्जिद में बीजेपी उम्मीदवार का स्वागत..जीत की अपील

इस मस्जिद में भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार आलोक शर्मा का स्वागत किया गया और उन्हें जिताने की अपील भी की गई. इस मौके पर बीजेपी उम्मीदवार आलोक शर्मा ने बोहरा समाज के बंधुओं को ईद की मुबारकबाद देने के साथ कहा कि आपको सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए मेरा यह प्रयास रहेगा.

Last Updated : Apr 13, 2024, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.