भोपाल/पीटीआई: मध्य प्रदेश की राजधानी में शुक्रवार 30 अगस्त को 3 दिवसीय भारतीय टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन के 39वें वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि "भोपाल भारत की एकमात्र राज्य की राजधानी है. जहां दिन में मनुष्य सड़कों का उपयोग करते हैं और रात में बाघ उन पर टहलते हैं."
आज भोपाल में आयोजित इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (IATO) के तीन दिवसीय 39वें वार्षिक सम्मेलन का शुभारंभ केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत जी की गरिमामय उपस्थिति में किया।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 30, 2024
मध्यप्रदेश पर्यटकों की पहली पसंद बन रहा है। यहां प्राकृतिक सौंदर्य के साथ… pic.twitter.com/sOGiVLr6ee
मुख्यमंत्री कार्यक्रम में हुए शामिल
दरअसल, भोपाल में भारतीय टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन के 39वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया था. इस कार्यकर्म का थीम 'रिसर्जेंट इंडिया इनबाउंड' था. जिसका उद्देश्य राज्य में विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ाना है. इसमें देशभर से 1200 से ज्यादा टूर ऑपरेटर, ट्रैवल्स एजेंस और पर्यटन से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया था. पर्यटन विभाग के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सहित केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी शामिल हुए.
प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं
भोपाल के होटल ताज में चल रहे भारतीय टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन के कार्यक्रम को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि "प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं है. इसका जीता-जागता उदाहरण प्रदेश की राजधानी भोपाल है. जहां दिन में मनुष्य सड़कों का उपयोग करते हैं और रात में बाघ. दोनों ने शांतिपूर्वक रहना सीख लिया है. अगर आपको भोपाल की सड़कों पर बाघ टहलता हुआ दिखाई दे, तो आश्चर्यचकित न हों और न ही डरें."
वैश्विक पर्यटन में भारत की लगभग 7 प्रतिशत हिस्सेदारी है: शेखावत
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने भाषण में राज्य में पर्यटन की अपार संभावनाओं का जिक्र किया और देश में पर्यटकों के लिए और अधिक पर्यटन स्थल विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि भारतीय पर्यटन उद्योग की वृद्धि दर 20 प्रतिशत को छूने वाली है. केंद्रीय मंत्री ने कहा, "वैश्विक पर्यटन में भारत की हिस्सेदारी लगभग 7 प्रतिशत है. हमें अगले 5 वर्षों में इसे दोगुना करना है. यह हमारी जिम्मेदारी है." सम्मेलन में देश भर से 1200 से अधिक टूर ऑपरेटर, ट्रैवल एजेंट, होटल व्यवसायी और पर्यटन क्षेत्र के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.
एमपी के लिए बेंचमार्क बनेगा आईएटीओ कान्वेंशन
प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि "आईएटीओ का मध्य प्रदेश कन्वेंशन आने वाले कन्वेंशन के लिए एक बेंचमार्क सेट करेगा. उन्होंने सभी आईएटीओ डेलीगेट्स को मध्य प्रदेश भ्रमण के दौरान प्रदेश की ऐतिहासिक विरासत, समृद्ध संस्कृति और नैसर्गिक सौंदर्य को करीब से जानने के लिए शुभकामनाएं दी. साथ ही देश और विदेश के पर्यटकों को मध्य प्रदेश लाने के लिए प्रयास करने का आग्रह भी किया." वहीं पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा कि "हेरिटेज, कल्चरल, स्पिरिचुअल, रेस्पोंसिबल और सेफ टूरिज्म में मध्य प्रदेश की अपनी एक अलग पहचान बनी है. आईएटीओ का हिंदुस्तान के दिल में आयोजित यह सम्मेलन निश्चित ही मध्य प्रदेश पर्यटन को विश्व पटल पर ले जाने में अहम भूमिका निभाएगा."
यहां पढ़ें... शिवराज सरकार का एक और फैसला पलटेंगे मोहन यादव, दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री से मिले बिहार की राह पर मध्य प्रदेश, जतिगत जनगणना की तैयारी में मोहन यादव सरकार, कृष्णा गौर का बयान |
आईएचसीएल के एमडी और राजदान होलीडेज समेत अन्य प्रतिनिधि हुए शामिल
आईएटीओ के तीन दिवसीय अधिवेशन में इस दौरान आईएटीओ मैनुअल का विमोचन किया गया. वहीं आईएटीओ पर केन्द्रित फिल्म का प्रदर्शन किया गया. आईएटीओ द्वारा राजदान होलीडेज के स्व. एम.एल. राजदान को हाल आफ फेम सम्मान दिया गया. जिसे उनकी बहू अनीता राजदान ने ग्रहण किया. साथ ही इंडियन होटल कंपनी लिमिटेड के एमडी और सीईओ पुनीत छटवाल को हाल आफ फेम से सम्मानित किया गया. अध्यक्ष आइएटीओ राजीव मेहरा ने आइएटीओ का पर्यटन क्षेत्र में महत्व और भूमिका के बारे में विस्तार से बताया. उपाध्यक्ष आइएटीओ रवि गोंसाई ने आइएटीओ अधिवेशन के उद्देश्य और कार्यों पर प्रकाश डाला.