भोपाल। भोपाल के जयप्रकाश (JP) हॉस्पिटल को गुरुवार को अचानक पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया. पुलिस की भारी तैनात देखकर मरीजों के परिजन सकपका गए और भांति-भांति की चर्चा होने लगी. दरअसल, भोपाल सेंट्रल जेल से सिमी के एक आतंकी को जयप्रकाश चिकित्सालय में जांच के लिए लाया गया. ये उसका रूटीन चेकअप था. सिमी आतंकी का सीटी स्कैन भी करवाया गया. लगभग एक घंटे तक चली इस पूरी प्रक्रिया में अस्पताल को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में ले रखा था.
सिमी आतंकी को चेकअप के लिए लाए अस्पताल
भोपाल सेंट्रल जेल में कई सालों से बंद सिमी के आतंकी आमिर परवेज मुंह के कैंसर की बीमारी से पीड़ित है. उसका रूटीन चेकअप के साथ-साथ सीटी स्कैन भी होना था, जिसके लिए उसे भोपाल सेंट्रल जेल से भारी सुरक्षा के बीच जिला चिकित्सालय भोपाल लाया गया. पुलिस उपायुक्त जोन वन प्रियंका शुक्ला ने बताया "जेल प्रशासन द्वारा सिमी आतंकवादी की जांच के लिए जिला चिकित्सालय लाने के लिए पुलिस से संपर्क किया था. सुरक्षा दृष्टि के तहत राजधानी भोपाल के कई थानों की पुलिस को यहां तैनात किया गया."
ये खबरें भी पढ़ें... खंडवा से गिरफ्तार आतंकी को लेकर बड़ा खुलासा, मारे गए सिमी आतंकियों के परिवार की कर रहा था मदद भोपाल सेंट्रल जेल के अंदर आतंकी कनेक्शन के आरोपी से मारपीट, खूंखार कैदी ने किया हमला |
मरीजों के साथ ही परिजनों में मचा हड़कंप
पुलिस का कहना है कि आम लोगों के बीच कैदी को जांच के लिए लाया गया. उसकी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही अस्पताल की सुरक्षा को भी ध्यान में रखते हुए सभी तरह के जरूरी इंतजाम किए गए. इससे पहले अचानक पुलिस की गाड़ियां अस्पताल पहुंची तो लोगों का कौतूहल बढ़ा. लेकिन देखते ही देखते सायरन बजने लगे और भारी पुलिस पहुंच गया. पुलिस ने अपने-अपनी पॉजीशन ले ली. इस कारण ओपीडी में दिखाने आए मरीजों में हड़कंप मच गया. इसके बाद एनाउंस किया गया कि आम लोगों को घबराने की जरूरत नहीं.