भोपाल। 72 घंटे में देश के 25 लाख कार्यकर्ता 6 करोड़ लाभार्थियों से मिलेंगे. बीजेपी के इलेक्शन प्लान का यही सबसे बड़ा एक्शन है. ये पार्टी का वो मजबूत वोटर है, लाभार्थी होने की वजह से इसके इंच भर खिसकने की उम्मीद नहीं है. पार्टी ने इस मजबूत वोटर के बीच जीत की नींव मजबूत करने पूरी टीम के साथ एक्शन प्लान तैयार किया है और नाम दिया है लाभार्थी अभियान. खास बात ये है कि अपने टारगेट को पूरा करने की जो 100 दिन की डेडलाईन पार्टी की ओर से मिली है. वो भी चुनाव की तारीखों के काफी पहले पूरी हो जाएगी.
6 करोड़ लाभार्थियों से मिलेंगे 25 लाख से ज्यादा कार्यकर्ता
देश में केन्द्र और राज्य की योजनाएं मिलाकर करीब 6 करोड़ लाभार्थी हैं. बीजेपी ने लाभार्थी संपर्क अभियान पर काम दिसम्बर में शुरु किया है और मार्च तक संपर्क के साथ इस अभियान पर पूर्ण विराम लगाने की तैयारी है. लाभार्थी संपर्क अभियान की सह संयोजक सीमा सिंह बताती हैं हमारे पास 100 दिन का लक्ष्य है. इस अभियान में 25 लाख कार्यकर्ता देश में 6 करोड़ लाभार्थियों से सीधा संवाद करेंगे. लाभार्थी संपर्क अभियान को लेकर हमारी 28 लोकसभा सीटों में कार्यशाला भी पूरी हो चुकी हैं. सीमा सिंह कहती हैं खास बात ये है कि जो ये टोली बनाई गई हैं लाभार्थी संपर्क की उसमें एक महिला भी जरूरी तौर पर शामिल की गई है.
तीन मार्च तक 6 करोड़ लाभार्थियों से संपर्क
लाभार्थी संपर्क अभियान की सह संयोजक सीमा सिंह कहती हैं एक दो तीन मार्च ,ये तीन तारीखें हैं जिनमें हमें लाभार्थियों से संपर्क करना है. एक साथ पूरे देश में ये कार्यक्रम चलेगा. वे जोड़ती हैं हमारा मकसद वोट के लिए लाभार्थियों के पास जाना नहीं है. हमारा उद्देश्य है कि लाभार्थियों की मॉनिटरिंग भी हो सके. ये पता चल सके कि जिन योजनाओं के वे लाभार्थी सरकारी डेटा में हैं उसका लाभ उन्हें मिल पा रहा है या नहीं. हम देश के प्रधानमंत्री के समर्थन के लिए उनके बीच जाएंगे और उनसे पूछेंगे कि क्या कभी किसी सरकार ने महिलाओं के खुले में शौच, चूल्हे से खराब होती आंखों की चिंता की थी. किसी ने परवाह की कि घर घर नल के साथ जल पहुंचे.
ये भी पढ़ें: |
आचार संहिता के पहले अभियान खत्म
लाभार्थी संपर्क अभियान की सह संयोजक सीमा सिंह बताती हैं कि चुनाव की तारीखों के ऐलान के काफी पहले पूरे देश में 6 करोड़ मतदाताओं से हमारी टोली संपर्क कर चुकी होगी. पूरे देश में एक साथ तीन तारीखों में ये संपर्क अभियान होगा.