भोपाल। राजधानी भोपाल में लोगों को आने जाने की सुविधा देने के लिए चलाई गई रेड बसों में चालकों और कंडेक्टरों के साथ मारपीट के मामले सामने आते रहते हैं. अक्सर मारपीट के यह मामले निजी बस के स्टाफ द्वारा की जाती रही है, लेकिन कई बार बस में सफर न करने वाले भी इस तरह की वारदात को अंजाम दे देते है. ऐसा ही एक मामला कल बुधवार देर शाम भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र के सूरज नगर में सामने आया. जहां दो पहिया वाहन चालकों ने रेड बस के सामने दो पहिया वाहन अड़ाकर बस रुकवाई, फिर चालक और परिचालक की जमकर पिटाई कर दी. घटना का वीडियो बस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.
बस रोककर ड्राइवर और कंडक्टर की पिटाई
जानकारी के मुताबिक, राजधानी के भदभदा रोड पर सूरज नगर के पास रेड बस को रोककर उसमें चढ़े दो बदमाशों ने ड्राइवर और कंडक्टर के साथ मारपीट कर दी. घटना के समय बस में सवार सवारियों से भी गाली-गलौज की गई. यह घटना बस में लगे कैमरे में कैद हो गई. इसके फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. यह पूरी घटना रातीबड़ थाना क्षेत्र स्थित सूरज नगर के पास हुई. यहां एक्टिव सवार बदमाशों ने पहले रूट नंबर 413 की बस को रोका और फिर उसमें चढ़कर ड्राइवर से मारपीट कर दी. कंडक्टर ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उसके साथ भी मारपीट कर दी.
Also Read: |
महिला सीट पर बैठने से मना किया तो भड़का बदमाश
मारपीट के बाद दोनों बदमाश उतरकर भाग गए. ड्राइवर कर्षपाल ने बताया कि ''उसने एक युवक जो बस में आरक्षित महिला सीट पर बैठा था, उसे वहां से हटने के लिए कहा. लेकिन वह नहीं माना और वह उनसे बहस करने लगा. उसके बाद यह पूरी घटना घटित हुई.'' रातीबढ़ थाने के थाना प्रभारी रास बिहारी शर्मा का कहना है कि ''इस घटना का वीडियो उन्होंने भी देखा है, लेकिन अभी तक किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है. घटना शाम करीब 7 बजे की है मामले की जांच की जा रही है.''