दुर्ग : दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने दुर्ग जिले के अमलेश्वर नगर पालिका में डेढ़ करोड़ की लागत से 30 विकास कार्यों का भूमि पूजन किया. अधोसंरचना मद से किए जाने वाले इन कार्यों में अमलेश्वर नगर पालिका में मुक्तिधाम, बजरंग पारा तलाब, बस स्टैंड के पास विकास कार्य शामिल हैंं.
अमलेश्वर नगर पालिका को मिली सौगात : अमलेश्वर नगर पालिका में आयोजित भूमि पूजन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने इस दौरान कहा कि हम सब का सौभाग्य है कि बीजेपी सरकार विकास की दिशा में एक और कदम बढ़ी है.
''प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव के सहयोग से अमलेश्वर नगर पालिका को 1.5 करोड़ रुपए की राशि मिली है. पिछले 5 वर्षों में कांग्रेसीराज में बीजेपी पार्षद वाले वार्डों को विकास के नाम पर अनदेखा किया जाता था. पक्षपात राजनीति होती थी.लेकिन अब पूरे नगर में विकास कार्य किए जाएंगे.''-विजय बघेल, सांसद
सांसद विजय बघेल ने मंच से अमलेश्वर नगर पालिका के वार्डवासियों को हर चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत दिलाने की बात भी कही.अंत में सभी का आभार जताते हुए विकास कार्यों की बधाई दी. इस दौरान सांसद ने कहा कि जितने भी पूर्ववर्ती सरकार के कार्य अधूरे हैं, हमारी सरकार जल्द उसे पूरा करेगी.