ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, पहले माता-पिता की गई जान, अब भाई-बहन ने तोड़ा दम - Bhiwani Suicide case - BHIWANI SUICIDE CASE

Bhiwani Suicide case: हरियाणा के भिवानी में जमीनी विवाद में एक ही परिवार के 4 लोग की मौत से सनसनी फैल गई है. जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ खुदकुशी की कोशिश की. जिसके चलते पहले पति और पत्नी ने दम तोड़ दिया. अब इलाज के दौरान बेटे और बेटी की भी जान चली गई है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

4 people of same family commit suicide over land dispute in Bhiwani
भिवानी में जमीनी विवाद में 4 लोगों की मौत.
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 8, 2024, 12:55 PM IST

भिवानी: हरियाणा के भिवानी जिले में जमीनी विवाद में 4 लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है. भिवानी जिले के मिताथल गांव में जमीन के विवाद में एक व्यक्ति (धर्मबीर) ने अपनी पत्नी (सुशीला) और 2 बच्चों (बेटी- 19 वर्ष और बेटा- 17 वर्ष) के साथ खुदकुशी की कोशिश की. परिजनों ने आनन फानन में चारों को अस्पताल पहुंचाया जहां पति-पत्नी की मौत हो गई. वहीं, बेटे और बेटी की हालत गंभीर देखते हुए पीजीआई रेफर किया किया था, जहां दोनों की मौत हो गई है.

क्या है पूरा मामला?: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मिताथल गांव में करीब एक महीने से धर्मबीर का उसके भाइयों के साथ सवा तीन एकड़ जमीन और मकान के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. शुक्रवार, 5 अप्रैल को धर्मबीर ने भिवानी के लघु सचिवालय परिसर स्थित सरल केंद्र के सामने फर्श पर बैठकर पत्नी सुशीला, बेटी और बेटे के साथ वीडियो बनाने के बाद खुदकुशी की कोशिश की. वीडियो में धर्मबीर ने खुदकुशी के लिए अपने भाइयों को जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि चारों को फौरन हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार को इलाज के दौरान धर्मबीर और उसकी पत्नी की मौत हो गई. वहीं, रविवार को बेटी और बेटे की भी मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक धर्मबीर के चाचा ओमबीर के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

भिवानी में खुदकुशी मामले में जांच में जुटी पुलिस: मामले की पुष्टि करते हुए जांच अधिकारी ने बताया "भिवानी चौकी सिविल अस्पताल से एक सूचना मिली थी कि धर्मवीर ने अपनी पत्नी सुशीला और दो बच्चों (एक बेटा मोहित और एक बेटी साक्षी) के साथ खुदकुशी की कोशिश कर अस्पताल में दाखिल हुए हैं. यहां से उन्हें पीजीआई रेफर किया गया. आनन-फानन में इनके परिजनों ने भिवानी में ही एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां धर्मवीर और उसकी पत्नी की मौत हो गई. पोस्टमार्टम होने के बाद शवों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा. परिजनों और ग्रामीणों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगामी तफ्तीश जारी है. इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी."

ये भी पढ़ें: अपराध की दुनिया में जाने से रोका, कलयुगी बेटे ने कर डाला मां का मर्डर

ये भी पढ़ें : इश्क़ किल्स...हथौड़े से मारा, धारदार हथियार से वार, जलाई लाश, पति से बदले की हैरान करने वाली दास्तान

भिवानी: हरियाणा के भिवानी जिले में जमीनी विवाद में 4 लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है. भिवानी जिले के मिताथल गांव में जमीन के विवाद में एक व्यक्ति (धर्मबीर) ने अपनी पत्नी (सुशीला) और 2 बच्चों (बेटी- 19 वर्ष और बेटा- 17 वर्ष) के साथ खुदकुशी की कोशिश की. परिजनों ने आनन फानन में चारों को अस्पताल पहुंचाया जहां पति-पत्नी की मौत हो गई. वहीं, बेटे और बेटी की हालत गंभीर देखते हुए पीजीआई रेफर किया किया था, जहां दोनों की मौत हो गई है.

क्या है पूरा मामला?: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मिताथल गांव में करीब एक महीने से धर्मबीर का उसके भाइयों के साथ सवा तीन एकड़ जमीन और मकान के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. शुक्रवार, 5 अप्रैल को धर्मबीर ने भिवानी के लघु सचिवालय परिसर स्थित सरल केंद्र के सामने फर्श पर बैठकर पत्नी सुशीला, बेटी और बेटे के साथ वीडियो बनाने के बाद खुदकुशी की कोशिश की. वीडियो में धर्मबीर ने खुदकुशी के लिए अपने भाइयों को जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि चारों को फौरन हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार को इलाज के दौरान धर्मबीर और उसकी पत्नी की मौत हो गई. वहीं, रविवार को बेटी और बेटे की भी मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक धर्मबीर के चाचा ओमबीर के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

भिवानी में खुदकुशी मामले में जांच में जुटी पुलिस: मामले की पुष्टि करते हुए जांच अधिकारी ने बताया "भिवानी चौकी सिविल अस्पताल से एक सूचना मिली थी कि धर्मवीर ने अपनी पत्नी सुशीला और दो बच्चों (एक बेटा मोहित और एक बेटी साक्षी) के साथ खुदकुशी की कोशिश कर अस्पताल में दाखिल हुए हैं. यहां से उन्हें पीजीआई रेफर किया गया. आनन-फानन में इनके परिजनों ने भिवानी में ही एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां धर्मवीर और उसकी पत्नी की मौत हो गई. पोस्टमार्टम होने के बाद शवों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा. परिजनों और ग्रामीणों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगामी तफ्तीश जारी है. इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी."

ये भी पढ़ें: अपराध की दुनिया में जाने से रोका, कलयुगी बेटे ने कर डाला मां का मर्डर

ये भी पढ़ें : इश्क़ किल्स...हथौड़े से मारा, धारदार हथियार से वार, जलाई लाश, पति से बदले की हैरान करने वाली दास्तान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.