भिवानी: बम-बम भोले के जयकारे लगाते हुए शिव भक्त पूरी श्रद्धा एवं उल्लास से पर्व मना रहे हैं. आज अहले सुबह बारिश होने से मौसम और खुशनुमा हो गया. भक्तों के अनुसार सुबह हल्की बारिश आने के कारण इंद्रदेव ने भी भगवान शिव जलाभिषेक किया.
छोटी काशी में बम-बम भोले: छोटी काशी के नाम से जाने वाली भिवानी में शिवरात्रि का पर्व श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. शिवभक्तों द्वारा शिव का जलाभिषेक किया जा रहा है एवं शिवभक्तों द्वारा हरिद्वार से लाई गई कांवड़ें भी चढ़ाई जा रही है. भक्तों का कहना है कि शिव उनकी मुरादें पूरी करते है. भिवानी के जोगीवाला शिव मंदिर के महंत वेदनाथ महाराज और जहरगिरी आश्रम के श्रीमहंत डा. अशोक गिरी ने बताया कि सावन के माह में भगवान शिव की विशेष कृपा होती है. यह मंदिर छोटी काशी भिवानी का सबसे प्राचीनतम मंदिर है. यहां सभी श्रद्धालुओं की मुरादें पूरी होती है. उनका कहना है कि सावन के महीने में कांवड़ लाने से भगवान प्रसन्न होते हैं. गोमुख हरिद्वार गंगोत्री से भारत में काशी के बाद सबसे ज्यादा कावड़ छोटी काशी भिवानी में चढ़ाई जाती है. शिव आदि अनादि है, जिनकी कृपा सभी पर समान रूप से होती है.
सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था: सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस चौकस है. मदिरों के आस-पास पुलिस की तैनाती की गयी है. पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के निर्देश अनुसार पुलिस की तैनाती की गई, ताकि सुरक्षा व्यवस्था ना बिगड़े.