भिलाई: नंदिनी खुंदनी गांव में शनिवार रात को वासु यादव, करन यादव और राजेश यादव की हत्या की गई थी. हत्याकांड के एक रात पहले शुक्रवार की रात को गणेश प्रतिमा लाते समय साउंड सिस्टम पर डांस करने के दौरान तीनों युवकों का पटेल पारा के लोगों से विवाद हुआ था.
विवाद के बाद ट्रिपल मर्डर: नंदिनी टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि विवाद के बाद वासु यादव, करन यादव वेदराम उर्फ धन्नू यादव, राजेश यादव और करन पटेल पारा में विवाद का बदला लेने के लिए गए थे. उन्होंने आकाश पटेल नाम के युवक को चाकू मार दिया था. इसके बाद पटेल पारा के गुस्साए युवकों ने बांस, डंडे और गन्ने से पीट पीटकर करन, वासु और राजेश की हत्या कर दी थी.
हत्या के 15 आरोपियों को पुलिस पहले कर चुकी है गिरफ्तार: पुलिस ने हत्याकांड में शामिल 15 लोगों को रविवार को ही गिरफ्तार कर जेल भेजा था. वहीं आकाश पर चाकू से जानलेवा करने के मामले में वेदराम उर्फ धन्नू यादव को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. पांचवां आरोपित करन फरार है, जिसकी तलाश जारी है.
ट्रिपल मर्डर के 2 और आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने सामूहिक हत्याकांड के मामले में शामिल सोनू पटेल और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस अबतक कुल 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.