भिलाई: बीएसपी में लंबे समय से एक डिपार्टमेंट में जमे अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है. शॉप, इंफोर्समेंट, हाउसिंग सेक्शन में डटे 17 कर्मचारियों का कार्यक्षेत्र बदला गया है. ट्रांसफर ऑर्डर जारी कर तत्काल प्रभाव से इसे लागू कर दिया गया है.
बीएसपी में ट्रांसफर: पर्सनल डिपार्टमेंट की एजीएम जीएमवी पद्मिनी कुमार की ओर से ट्रांसफर ऑर्डर जारी किया गया है. हाउसिंग सेक्शन के सीनियर टेक्नीशियन रमाकांत यादव का इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट में तबादला किया गया है. हाउसिंग सेक्शन के हेमवंती कुमार का रेवेन्यू, हाउसिंग जूनियर स्टाफ असिस्टेंट लूसिया शर्मा का रेवेन्यू डिपार्टमेंट में ट्रांसफर किया गया है. हाउसिंग जूनियर स्टाफ असिस्टेंट सोमेन चक्रवर्ती का शॉप सेक्शन में तबादला किया गया है. हाउसिंग स्टाफ अटेंडेंट पंचबाई का ट्रांसफर जीएम इंचार्ज टीएसडी ऑफिस में किया गया है.
रेवेंयू सेक्शन ऑफिसर सुलेखा नायक का ट्रांसफर हाउसिंग सेक्शन में किया गया है. रेवेन्यू जूनियर स्टाफ असिस्टेंट हीरामणि का हाउसिंग सेक्शन में ट्रांसफर किया गया है. इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के जूनियर स्टेट इंस्पेक्टर मोहम्मद असलम खान को हाउसिंग सेक्शन भेजा गया है. इस विभाग के अटेंडेंट राजू लाल को शॉप सेक्शन, इंफोर्समेंट टेक्नीशियन जानकी रमैया को शॉप सेक्शन, इंफोर्समेंट अटेंडेंट राम का पीएचई, सीनियर टेक्नीशियन श्रीकांत का तबादला भी पीएचई किया गया है.इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के सीनियर टेक्नीशियन भगवान का रेवेंयू, शॉप सेक्शन के सीनियर स्टाफ असिस्टेंट कौशल कुमार का इंफोर्समेंट, शॉप जूनियर स्टाफ असिस्टेंट विजय बहादुर का इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट में ट्रांसफर किया गया है. शॉप सेक्शन के टेक्नीशियन नीरज बाली अब इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट में कामकाज करेंगे. को-ऑर्डिनेशन जूनियर स्टेट इंस्पेक्टर भूपेश कुमार धोते का तबादला जीएम इंचार्ज टीएसडी ऑफिस में किया गया है.