भिलाई: भिलाई का सिरसा गेट रेलवे अंडर ब्रिज 9 दिसंबर से 21 दिनों के लिए बंद कर दिया है. रेलवे ने मरम्मत कार्य का हवाल देकर इसे बंद करने का ऐलान किया. इस घोषणा के बाद से यहां रहने वाले यहां से गुजरने वाले राहगीर खतरा मोल ले रहे हैं. वह रेलवे लाइन को पार कर रहे हैं. जो खतरनाक साबित हो सकता है. इस रूट पर दूसरा वैकल्पिक मार्ग थोड़ी दूरी पर है. लोगों की सहूलियत के लिए रेलवे अंडर ब्रिज की मरम्मत का कार्य कर रहा है. यह बात लोगों को समझ नहीं आ रही है.
सुबह 9 बजे से अंडर ब्रिज बंद: सुबह 9 बजे से यह रेलवे अंदर ब्रिज बंद किया गया है. रेलवे की तरफ से इस बात की पूर्व में घोषणा की गई थी. उसके बाद इसे 9 दिसंबर से बंद करने की घोषणा की गई. अण्डरब्रिज से आवाजाही पर लगी यह रोक पूरे 21 दिनों तक जारी रहेगी. इस दौरान यहां निर्माण और मरम्मत कार्य होंगे. आज से यह निर्माण कार्य को शुरू कर दिया गया है.
भिलाई सिरसा अंडर ब्रिज में मेंटेनेंस कार्य हो रहा है. यह मरम्मत कार्य आज से शुरू हुआ है. रेलवे ने आज से 21 दिनों के लिए इस अंडर ब्रिज को बंद कर दिया है. डाइवर्ट रूट प्लान जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस के द्वारा सुनिश्चित कर ली गई है. इसके बाद अंडर ब्रिज में जो भी मेंटेनेंस का काम होगा उसकी अगली बार से मेंटेनेंस का काम नगर निगम कराएगा- अवधेश कुमार त्रिवेदी, सीनियर डीसीएम, रायपुर रेल मंडल
कब से यह अंडर ब्रिज दोबारा होगा चालू ?: लगातार 21 दिनों तक काम होने के बाद जब मरम्मत कार्य पूरा हो जाएगा उसके बाद इस अंडर ब्रिज को रेलवे विभाग खोलेगा. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद रेलवे की तरफ से एक जांच की जाएगी. अंडर ब्रिज की चेकिंग होने के बाद इसे खोला जाएगा. 31 दिसंबर से यह अंडर ब्रिज दोबारा चालू होगा. 31 दिसंबर तक यहां की जनता को डायवर्ट रूट से आना जाना करना पड़ेगा.