भिलाई: छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. इस बार जान का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन बड़ी क्षति हुई है. तेज गति से रायपुर की तरफ से आ रहे एक ट्रक कंटेनर ने नेहरू नगर अंडर ब्रिज को ही टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि नेहरू नगर अंडर ब्रिज का पूरा स्ट्रक्चर ही टूट गया है.
नेहरू नगर अंडर ब्रिज में घुसा ट्रक: घटना मंगलवार देर रात हुई. ट्रक रायपुर की तरफ से आ रहा था और हैदराबाद जा रहा था इसी दौरान ये हादसा हुआ. ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह रायपुर से प्लाईवुड लेकर हैदराबाद की तरफ जा रहा था. इसी दौरान नेहरू नगर सर्किल पर गायों का झुंड दौड़ते हुए आ गया. गायों को बचाने के चक्कर में ट्रक अंडर ब्रिज की ओर मोड़ दिया, लेकिन उसे अंदाजा नहीं था कि अंडरबब्रिज की हाइट कम है और ट्रक की हाइट ज्यादा है. अंधेरा और ट्रक स्पीड में होने के कारण वह अंडर ब्रिज में घुस गया, जिससे हादसा हो गया और अंडरब्रिज का पूरा स्ट्रक्चर टूट गया.
नेहरू नगर और सेक्टर की कनेक्टिविटी टूटी: नेहरू नगर अंडर ब्रिज हादसे के बाद यातायात विभाग ने बैरिकेटिंग कर रोड को ब्लॉक कर दिया है. महाराष्ट्र की लॉजिस्टिक ट्रक को सुपेला पुलिस ने जब्त कर लिया है. बड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया गया है.