झालावाड़ः एससी-एसटी आरक्षण में वर्गीकरण व क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए फैसले के समर्थन में भील समाज के लोगों ने सोमवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान समाज के लोगों ने शहर के प्रमुख मार्गों से होकर नारेबाजी कर रैली निकाली. बाद में मिनी सचिवालय स्थित जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
भील समाज के अध्यक्ष अरविंद भील ने बताया कि 1 अगस्त को भारत के सर्वोच्च न्यायालय के 7 जजों की संवैधानिक बैंच ने एस.सी.-एस.टी. आरक्षण में आरक्षण से वंचित जातियों को आरक्षण का लाभ देने के लिए भारत सरकार व राज्य सरकारों को कोटे में कोटा तय करने के सुझाव दिए थे. इन सुझावों का हम सम्मान व समर्थन करते हैं.
इसे भी पढ़ें : आरक्षण से वंचित समाजों का सम्मेलन, सुप्रीम कोर्ट के फैसले को राजस्थान में लागू करवाने की रणनीति तैयार - SC ST reservation case
भील समाज पदाधिकारियों ने बताया कि एस.टी. आरक्षण में वंचित समाज भील, गरसिया, सहरिया को राजस्थान में जनसंख्या के आधार पर एस.टी. के आरक्षण में कोटा अलग तय कर दिया जाए ताकि दबे कुचले लोग आरक्षण का लाभ लेकर सरकारी नौकरियों में आ सकें. साथ ही अपना जीवन स्तर सुधार कर देश की मुख्य धारा में सम्मिलित हो सकें. भील समाज के प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए झालावाड़ में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था तो वहीं शहर के प्रमुख चौराहों पर भी अतिरिक्त पुलिस जाप्ता लगाया गया था.