रोहतक: भारत जोड़ो अभियान के ऑल इंडिया कन्वीनर और मुख्य वक्ता योगेंद्र यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भारत जोड़ो अभियान कांग्रेस पार्टी का समर्थन करेगा. यह निर्णय शनिवार को रोहतक के प्रभात भवन में हुई राज्य स्तरीय बैठक में लिया गया. बैठक में रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा मजदूरी व सामाजिक न्याय आदि मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की.
'हरियाणा की जनता बदलाव चाहती है': बैठक में तय हुआ कि हरियाणा में बीजेपी को हटाने के लिए प्रदेशभर में अभियान चलाया जाएगा. लोकसभा चुनाव के नतीजों के तार्किक विश्लेषण के आधार पर उन विधानसभा क्षेत्रों पर फोकस किया जाएगा. जहां बीजेपी थोड़े वोटों के अंतर से जीती थी. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में भारत जोड़ो अभियान के राष्ट्रीय संयोजक योगेंद्र यादव ने दावा किया कि हरियाणा की जनता बदलाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसलिए योजनाबद्ध तरीके से बीजेपी की हार सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस पार्टी का समर्थन किया जाएगा.
'इन मुद्दों पर बनेगा मेनिफेस्टो': हालांकि कांग्रेस पार्टी को भी जनता से जुड़े हुए तमाम मुद्दों को अपने मेनिफेस्टो में शामिल करना होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता बीजेपी के दोहरे चेहरे को देख चुकी है. उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा समय में हरियाणा में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी और नशाखोरी चरम पर है. प्रदेश सरकार ने हरियाणा के विकास के लिए कुछ नहीं किया. बीजेपी ने सिर्फ प्रदेश को बांटने का काम किया है. बीजेपी का काम जाति बनाम तमाम अन्य जातियों में प्रदेश को बांटना है.
'बीजेपी ने मोदी की गारंटी पर लड़ा चुनाव': योगेंद्र यादव ने लोकसभा चुनाव परिणामों का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र में बेशक बीजेपी की सरकार बन गई हो लेकिन यह प्रधानमंत्री की नैतिक और राजनीतिक पराजय है. लोकसभा चुनाव तो एनडीए के नाम पर लड़ा गया था और न ही बीजेपी के नाम पर. बल्कि ये चुनाव मोदी की गारंटी के नाम पर लड़ा गया था. लोकसभा चुनाव में जनता ने मोदी की गारंटी मानने से इंकार कर दिया. ऐसे में अब हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार सुनिश्चित करना ही भारत जोड़ो अभियान का उद्देश्य है.