आगरा : ताज महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में बुधवार को भजन सम्राट अनूप जलोटा ने समां बांध दिया. सूर सदन सभागार के मंच पर भजन गायक रात करीब आठ बजे पहुंचे. उन्होंने ऐसी लागी लगन, मीरा हो गई मगन... से शुरूआत की. इसके बाद मेरे मन में राम के बाद एक के बाद एक भजन और गजलें सुनाईं. उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण पर कहा कि राम खड़े हैं धनुष लेकर अब बंशी बजने वाली है.
ताज महोत्सव की थीम संस्कृति और समृद्धि है. इसके चलते ही ताज महोत्सव की सूर सदन सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम की महफिल सजती है. इसमें अनूप जलोटा ने बुधवार को प्रस्तुति दी. भजन संम्राट अनूप जलोटा ने ऐसी लागी लगन, मीरा हो गई मगन... से प्रस्तुतियों की शुरुआत की. उन्होंने मेरे मन में राम...दुनिया चले न श्रीराम के बिना... राम जी चले न हनुमान के बिना, क्या गम है जिसको छिपा रहे हो, होठों से छू लो तुम, मेरा गीत अमर कर दो आदि सुनाए.
पीएम मोदी को दें मौका : ताजनगरी आए भजन सम्राट अनूप जलोटा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अयोध्या में बना भव्य मंदिर और विदेशों में देश की धमक पीएम मोदी की वजह से है. मैं खुद अयोध्या गया था. भव्य और दिव्य मंदिर बना है. पीएम मोदी अवतार पुरुष हैं. इसलिए, उन्हें ऐसे ही काम करने के लिए जनता मौका दे. उन्होंने हर समाज के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि विदेशों में देश की छवि अलग बन रही है. आज जब हम विदेश जाते हैं तो भारत का पासपोर्ट देखकर विदेशों में लोग मुस्कराते हैं. जबकि, पाकिस्तान का पासपोर्ट देखकर उन्हें साइड में खड़ा कर देते हैं. पीएम मोदी के विजन से देश तरक्की कर रहा है. ये बात विपक्षियों को समझनी चाहिए.
युवाओं पर छाया सलमान के सुरों का सुरूर : वहीं शिल्पग्राम में बाॅलीवुड नाइट में इंडियन आइडल विजेता सलमान अली ने एक बाद एक प्रस्तुति से युवाओं को झूमने को मजबूर कर दिया. सलमान अली ने प्रीत की लत मोहे ऐसे लागी, हो गई मैं मतवारी....तेरी दिवानी तेरी दिवानी, ये जो हल्का हल्का सुरूर है, तेरे इश्क का ही फितूर है....गीत सुनाकर मुक्ताकाशी मंच के सामने बैठे हर दर्शक को गुनगुनाने के लिए मजबूर कर दिया. सलमान अली ने श्रोताओं की फरमाइश पर मेरा दिल भी कितना पागल है....कजरा मोहब्बत वाला....मुस्कुराने की वजह तुम... सुनाकर खूब तालियां बंटोरी.
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी वाराणसी 25 किमी का रास्ता स्पेशल कार से तय करेंगे, कल 14000 करोड़ की देंगे सौगात