ETV Bharat / state

गाय से क्या हो गया गुनाह, पुलिस चौकी लेकर पहुंचे किसान, 'साहब इसके खिलाफ FIR करें' - Betul Cow FIR

बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी में चोरी का एक अजीब मामला सामने आया है. कुछ किसान एक गाय को पकड़कर पुलिस चौकी पहुंचे और कार्रवाई की मांग की. किसानों की मांग देखकर पुलिस भी परेशान हो गई. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Betul Cow FIR
गाय के खिलाफ शिकायत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 29, 2024, 1:49 PM IST

Updated : Jul 29, 2024, 2:57 PM IST

बैतूल। बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी के बेहड़ीढाना में रविवार को खेत में घुसकर गाय ने मक्का की फसल खा ली. इसके बाद किसानों ने गाय को पकड़ा और घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी लेकर पहुंचे. किसानों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की. किसानों की मांग सुनकर पुलिस भी हकबक रह गई. किसानों ने इसके साथ ही गाय के मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की. किसानों की शिकायत सुनकर पुलिस चौकी में मौजूद अन्य लोग भी आश्चर्य में पड़ गए.

खेत से गाय को पकड़कर पुलिस चौकी पहुंचे किसान (ETV BHARAT)

खेतों में घुसकर फसल साफ कर रहे मवेशी

किसान रामविलास सलाम ने बताया कि बेहड़ीढाना में आए दिन मवेशी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. पूर्व में भी इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. आज खेत में गाय ने घुसकर मक्के की फसल खा ली. परेशान होकर किसानों ने गाय को पकड़ा और पुलिस चौकी घोड़ाडोंगरी लेकर आए. किसानों का कहना है कि गाय मालिक पर कार्रवाई की जानी चाहिए. क्योंकि वह गाय को बांधकर नहीं रखता. किसानों का कहना है कि आवारा मवेशियों को पकड़कर गौशाला भिजवाया जाए.

Betul Farmers complaint
खेतों में घुसकर फसल साफ कर रहे मवेशी (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

अगर बिजावर SDM के फॉर्मूला ने काम किया तो सड़कों पर नहीं दिखेंगे मवेशी

जबलपुर में अब मवेशियों को खुला छोड़ने वालों की खैर नहीं, महापौर खुद निकले सड़कों पर

किसानों ने पुलिस को अपना दर्द बताया

किसानों ने पुलिस को अपना दर्द बताते हुए कहा "महंगे दाम पर बीज खरीद फसल लगाते हैं और मवेशी आकर फसल चर जाते हैं." किसान मुन्नालाल ने बताया "खेत में मवेशी घुसकर फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं. जब उसे भगाते हैं तो मवेशी के मालिक पुलिस चौकी में झूठी शिकायत कर देते हैं. इसलिए आज जब गाय खेत में मक्का और धान की फसल खा रही थी तो इसी दौरान उसे पड़कर पुलिस चौकी लेकर आए हैं." वहीं, घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक ने रमेश टेकाम बताया "गाय को लेकर किसान पुलिस चौकी पहुंचे थे. नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के अध्यक्ष से चर्चा कर आवारा मवेशियों पर कार्रवाई के लिए कहा गया है."

बैतूल। बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी के बेहड़ीढाना में रविवार को खेत में घुसकर गाय ने मक्का की फसल खा ली. इसके बाद किसानों ने गाय को पकड़ा और घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी लेकर पहुंचे. किसानों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की. किसानों की मांग सुनकर पुलिस भी हकबक रह गई. किसानों ने इसके साथ ही गाय के मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की. किसानों की शिकायत सुनकर पुलिस चौकी में मौजूद अन्य लोग भी आश्चर्य में पड़ गए.

खेत से गाय को पकड़कर पुलिस चौकी पहुंचे किसान (ETV BHARAT)

खेतों में घुसकर फसल साफ कर रहे मवेशी

किसान रामविलास सलाम ने बताया कि बेहड़ीढाना में आए दिन मवेशी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. पूर्व में भी इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. आज खेत में गाय ने घुसकर मक्के की फसल खा ली. परेशान होकर किसानों ने गाय को पकड़ा और पुलिस चौकी घोड़ाडोंगरी लेकर आए. किसानों का कहना है कि गाय मालिक पर कार्रवाई की जानी चाहिए. क्योंकि वह गाय को बांधकर नहीं रखता. किसानों का कहना है कि आवारा मवेशियों को पकड़कर गौशाला भिजवाया जाए.

Betul Farmers complaint
खेतों में घुसकर फसल साफ कर रहे मवेशी (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

अगर बिजावर SDM के फॉर्मूला ने काम किया तो सड़कों पर नहीं दिखेंगे मवेशी

जबलपुर में अब मवेशियों को खुला छोड़ने वालों की खैर नहीं, महापौर खुद निकले सड़कों पर

किसानों ने पुलिस को अपना दर्द बताया

किसानों ने पुलिस को अपना दर्द बताते हुए कहा "महंगे दाम पर बीज खरीद फसल लगाते हैं और मवेशी आकर फसल चर जाते हैं." किसान मुन्नालाल ने बताया "खेत में मवेशी घुसकर फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं. जब उसे भगाते हैं तो मवेशी के मालिक पुलिस चौकी में झूठी शिकायत कर देते हैं. इसलिए आज जब गाय खेत में मक्का और धान की फसल खा रही थी तो इसी दौरान उसे पड़कर पुलिस चौकी लेकर आए हैं." वहीं, घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक ने रमेश टेकाम बताया "गाय को लेकर किसान पुलिस चौकी पहुंचे थे. नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के अध्यक्ष से चर्चा कर आवारा मवेशियों पर कार्रवाई के लिए कहा गया है."

Last Updated : Jul 29, 2024, 2:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.