ETV Bharat / state

बैतूल में बिगड़ैल रईसजादों ने घर के बाहर चबूतरे पर बैठे 5 लोगों पर चढ़ा दी जीप - BETUL CRUSH PEOPLE WITH JEEP

बैतूल में जीप सवार दो युवकों ने एक युवक को कुचलने का प्रयास किया. युवक के साथ बैठे 5 लोगों पर जीप चढ़ा दी.

Betul crush people with jeep
बैतूल में बिगड़ैल रईसजादों ने लोगों को कार से कुचला (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 5, 2024, 11:44 AM IST

बैतूल। बैतूल के आठनेर थाने के मांडवी में घर के बाहर बैठे लोगों को जीप से कुचलने के प्रयास की सनसनीखेज वारदात हुई. इस घटना में घायल 5 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से दो गंभीर महिलाओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, पीड़ितों का आरोप है कि हमलावर रसूखदार हैं. इसलिए पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया.

युवक की बहन की ससुराल में विवाद के बाद वारदात

मामले के अनुसार धर्मेश नाम का युवक मांडवी गांव में अपनी बहन के ससुराल गया था. उसका कहना है "उसकी बहन के साथ ससुराल में मारपीट की जा रही थी. बहन का कॉल आने पर वह उसकी ससुराल पहुंचा था. ससुराल पक्ष को समझाइश देने के बाद वह पड़ोस के एक परिवार के पास बैठा गया. इसी दौरान सोनू बारपेटे नाम का युवक ने अपनी जीप लेकर आया और उसने उस खतरनाक तरीके से टक्कर मारी." आरोप है कि हमलावर ने जीप से दो बार कुचलने का प्रयास किया.

बैतूल में 5 लोगों को जीप से कुचला (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

सलकनपुर मातारानी के दर्शन करने पैदल जा रही थी महिला, ट्रैक्टर कुचलता हुआ निकल गया

दमोह में भीषण हादसा, ट्रक ने ऑटो को कुचला, 7 लोगों की मौके पर मौत, 5 एक ही परिवार के

पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप

जीप की टक्कर से दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. दोनों को बैतूल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, आठनेर सीएचसी में भी 3 लोगों को भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं के बयान तहसीलदार ने लिए. पीड़ितों का आरोप है कि हमलावर लोग रसूखदार हैं. इसलिए पुलिस ने कार्रवाई में देरी की. उनकी सोमवार शाम तक भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई. वहीं, आठनेर थाना प्रभारी बबीता धुर्वे ने बताया "प्रकरण की जांच की जा रही है. फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. जीप जब्त कर ली गई है. मामले की पूरी जांच के बाद ही केस दर्ज होगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.