गौरेला पेंड्रा मरवाही : गौरेला के कोरजा गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक भालू गांव की गलियों में आ धमका. भालू के रिहायशी इलाके में पहुंचने की खहर लगते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीण दहशत में आकर अपने घरों में ही कैद हो गए हैं. गांववालों की सूचना पर वन विभाग कोरजा गांव पहुंचा और भालू की तलाश शुरू की है.
कोरजा गांव के बस्ती में घुसा भालू : यह वाकया मरवाही वन मंडल के गौरेला वन परिक्षेत्र का है. आज सुबह एक भालू के कोरजा गांव के बस्ती में आ घुसने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. रिहायशी बस्ती में भालू को देखने के बाद लोग दहशत में आ गए. हालांकि, कुछ देर के बाद भालू कोरजा बस्ती होते हुए बालधार गांव की ओर निकल गया.
वन विभाग ने ग्रामीणों को किया अलर्ट : ग्रामीणों की सूचना पर गौरेला वन परिक्षेत्र के वन अमला मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा है. वन अधिकारियों के मुताबिक, उनकी टीम गांव के आसपास ही मौजूद है. अगर भालू फिर नजर आता है तो आसपास के गांवो में मुनादी कराई जाएगी. वन विभाग की टीम ने भालू के कोरजा से बालधार गांव होते हुए जंगल की ओर जाने की संभावना जाहिर की है.