बाड़मेर : पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ का निस्तारण करते हुए शनिवार को जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार की मौजूदगी में 60 करोड़ रुपए की हेरोइन को आग के हवाले किया. मौके पर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा सहित पुलिस के अधिकारी व जवान मौजूद रहे. सीमावर्ती बाड़मेर जिले में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में जब्त हेरोइन का शनिवार को बाड़मेर पुलिस लाइन में आईजी विकास कुमार की मौजूदगी में निस्तारण किया गया. पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही के बाद नियमानुसार जब्त हेरोइन को आग में डालकर नष्ट किया गया.
कीमत करीब 60 करोड़ : जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बाड़मेर पुलिस द्वारा वर्ष 2021 में दो अलग-अलग मामलों में हेरोइन जब्त की गई थी, जिसका निस्तारण किया गया. उन्होंने बताया कि 30 किलोग्राम हेरोइन को जलाकर निस्तारण किया गया है. नष्ट की गई इस हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 60 करोड़ रुपए आंकी गई है.
इसे भी पढ़ें- Rajasthan: बीएसएफ ने बरामद की 14 करोड़ की हेरोइन, पाकिस्तान से आई थी खेप
आईजी ने बताया कि यह हेरोइन सीमा पार से आई थी. इसे जिले के सेड़वा थाना पुलिस द्वारा जब्त किया गया था. उन्होंने बताया कि 5 किलो तक की मात्रा का निस्तारण जिला स्तर पर होता है और उससे अधिक मात्रा का निस्तारण रेंज आईजी स्तर पर किया जाता है. नियमों के अनुसार निस्तारण करते हुए पहले जब्त हेरोइन को आग के हवाले किया गया और उसके बाद उसकी राख का भी निस्तारण किया जाएगा.