बाड़मेर: शहर के एक सरकारी विद्यालय की छात्राएं अपने विद्यालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर मंगलवार को जिला कलेक्टर टीना डाबी के पास पहुंची. टीना डाबी ने छात्राओं की समस्याएं सुन आश्वासन दिया कि जल्द ही विद्यालय का निरीक्षण कर समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
शहर के रैन बसेरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय संख्या 4 में प्रधानाचार्य सहित शिक्षकों की कमी और बदहाल विद्यालय बिल्डिंग जैसी समस्याओं को लेकर मंगलवार को छात्राएं हाथों में तख्तियां-बैनर लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंची. छात्राओं ने जिला कलेक्टर टीना डाबी को विद्यालय की विभिन्न समस्याओं बारे में अवगत करवाते हुए ज्ञापन सौंपा. जिस पर कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही विद्यालय का निरीक्षण कर समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
छात्राओं का कहना है कि उनका विद्यालय माध्यमिक स्तर का है, लेकिन वहां केवल तीन शिक्षक हैं. प्रधानाचार्य सहित कई पद खाली पड़े हैं. जिसकी वजह से हमारी पढ़ाई नहीं हो पा रही है. प्रधानाचार्य नहीं होने की वजह से विद्यालय में अव्यवस्थाओं का आलम है. जिसका सीधा असर हमारे भविष्य पर पड़ रहा है. उनका कहना है कि जब भी वे स्पोर्ट्स व अन्य सुविधाओं की मांग करती हैं, तो उन्हें स्टाफ नहीं होने का कारण गिनाया जाता है.
उन्होंने बताया कि अंडर और ओवर ब्रिज के निर्माण के समय विद्यालय की बिल्डिंग को तोड़ दिया गया था. जिसकी वजह से विद्यालय पूरी तरह से खंडहर बन गया है. ऐसे में बच्चों को हर समय हादसे का डर सताता रहता है. विद्यालय की तमाम समस्याओं को लेकर आज हम यहां जिला कलेक्टर के पास आए और उन्हें विद्यालय की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया. कलेक्टर ने हमें आश्वासन दिया है कि जितना उनके अधिकार क्षेत्र में है, वह जल्द ही किया जाएगा.