ETV Bharat / state

विद्यालय की समस्याओं को लेकर छात्राएं पहुंची कलेक्ट्रेट, कलेक्टर टीना डाबी ने दिया ये आश्वासन - Students Met DM Tina Dabi - STUDENTS MET DM TINA DABI

बाड़मेर के रैन बसेरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय संख्या 4 की छात्राएं अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची और ज्ञापन सौंपा. इस दौरान कलेक्टर टीना डाबी ने छात्राओं को आश्वासन दिया कि जल्द समाधान किया जाएगा.

Govt school students met DM Tina Dabi
छात्राओं ने कलेक्टर टीना डाबी को सुनाई समस्याएं (ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 1, 2024, 4:12 PM IST

बाड़मेर: शहर के एक सरकारी विद्यालय की छात्राएं अपने विद्यालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर मंगलवार को जिला कलेक्टर टीना डाबी के पास पहुंची. टीना डाबी ने छात्राओं की समस्याएं सुन आश्वासन दिया कि जल्द ही विद्यालय का निरीक्षण कर समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

टीना डाबी ने छात्राओं को दिलाया भरोसा, कहा-जल्द होगा समाधान (ETV Bharat Barmer)

शहर के रैन बसेरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय संख्या 4 में प्रधानाचार्य सहित शिक्षकों की कमी और बदहाल विद्यालय बिल्डिंग जैसी समस्याओं को लेकर मंगलवार को छात्राएं हाथों में तख्तियां-बैनर लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंची. छात्राओं ने जिला कलेक्टर टीना डाबी को विद्यालय की विभिन्न समस्याओं बारे में अवगत करवाते हुए ज्ञापन सौंपा. जिस पर कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही विद्यालय का निरीक्षण कर समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

पढ़ें: कलेक्टर टीना डाबी निकली स्वच्छता कार्यक्रम का जायजा लेने, घर-घर दस्तक दे की शहर को साफ-सुथरा रखने की अपील - Tina Dabi Appeal To Locals

छात्राओं का कहना है कि उनका विद्यालय माध्यमिक स्तर का है, लेकिन वहां केवल तीन शिक्षक हैं. प्रधानाचार्य सहित कई पद खाली पड़े हैं. जिसकी वजह से हमारी पढ़ाई नहीं हो पा रही है. प्रधानाचार्य नहीं होने की वजह से विद्यालय में अव्यवस्थाओं का आलम है. जिसका सीधा असर हमारे भविष्य पर पड़ रहा है. उनका कहना है कि जब भी वे स्पोर्ट्स व अन्य सुविधाओं की मांग करती हैं, तो उन्हें स्टाफ नहीं होने का कारण गिनाया जाता है.

पढ़ें: एक्शन में बाड़मेर डीएम टीना डाबी, कचरा फैलाने वाले के काटे चालान ...सड़क पर गिरे कचरे को उठाकर रखा डस्टबिन में - Barmer Collector Tina Dabi

उन्होंने बताया कि अंडर और ओवर ब्रिज के निर्माण के समय विद्यालय की बिल्डिंग को तोड़ दिया गया था. जिसकी वजह से विद्यालय पूरी तरह से खंडहर बन गया है. ऐसे में बच्चों को हर समय हादसे का डर सताता रहता है. विद्यालय की तमाम समस्याओं को लेकर आज हम यहां जिला कलेक्टर के पास आए और उन्हें विद्यालय की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया. कलेक्टर ने हमें आश्वासन दिया है कि जितना उनके अधिकार क्षेत्र में है, वह जल्द ही किया जाएगा.

बाड़मेर: शहर के एक सरकारी विद्यालय की छात्राएं अपने विद्यालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर मंगलवार को जिला कलेक्टर टीना डाबी के पास पहुंची. टीना डाबी ने छात्राओं की समस्याएं सुन आश्वासन दिया कि जल्द ही विद्यालय का निरीक्षण कर समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

टीना डाबी ने छात्राओं को दिलाया भरोसा, कहा-जल्द होगा समाधान (ETV Bharat Barmer)

शहर के रैन बसेरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय संख्या 4 में प्रधानाचार्य सहित शिक्षकों की कमी और बदहाल विद्यालय बिल्डिंग जैसी समस्याओं को लेकर मंगलवार को छात्राएं हाथों में तख्तियां-बैनर लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंची. छात्राओं ने जिला कलेक्टर टीना डाबी को विद्यालय की विभिन्न समस्याओं बारे में अवगत करवाते हुए ज्ञापन सौंपा. जिस पर कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही विद्यालय का निरीक्षण कर समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

पढ़ें: कलेक्टर टीना डाबी निकली स्वच्छता कार्यक्रम का जायजा लेने, घर-घर दस्तक दे की शहर को साफ-सुथरा रखने की अपील - Tina Dabi Appeal To Locals

छात्राओं का कहना है कि उनका विद्यालय माध्यमिक स्तर का है, लेकिन वहां केवल तीन शिक्षक हैं. प्रधानाचार्य सहित कई पद खाली पड़े हैं. जिसकी वजह से हमारी पढ़ाई नहीं हो पा रही है. प्रधानाचार्य नहीं होने की वजह से विद्यालय में अव्यवस्थाओं का आलम है. जिसका सीधा असर हमारे भविष्य पर पड़ रहा है. उनका कहना है कि जब भी वे स्पोर्ट्स व अन्य सुविधाओं की मांग करती हैं, तो उन्हें स्टाफ नहीं होने का कारण गिनाया जाता है.

पढ़ें: एक्शन में बाड़मेर डीएम टीना डाबी, कचरा फैलाने वाले के काटे चालान ...सड़क पर गिरे कचरे को उठाकर रखा डस्टबिन में - Barmer Collector Tina Dabi

उन्होंने बताया कि अंडर और ओवर ब्रिज के निर्माण के समय विद्यालय की बिल्डिंग को तोड़ दिया गया था. जिसकी वजह से विद्यालय पूरी तरह से खंडहर बन गया है. ऐसे में बच्चों को हर समय हादसे का डर सताता रहता है. विद्यालय की तमाम समस्याओं को लेकर आज हम यहां जिला कलेक्टर के पास आए और उन्हें विद्यालय की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया. कलेक्टर ने हमें आश्वासन दिया है कि जितना उनके अधिकार क्षेत्र में है, वह जल्द ही किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.