नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अपना अभियान को तेज कर दिया है. इस अभियान में जुटी शाहदरा जिले के स्पेशल स्टाफ टीम ने शनिवार को एक ऐसे रैकेट का पर्दाफाश किया है जो प्रतिबंधित ई-सिगरेट ट्रेडिंग का गोरखधंधा करते हैं. पुलिस ने मामले में सिंडिकेट के मास्टरमाइंड मोहक चौरसिया सहित चार लोगों को गिरफ्तार है. पकड़े गए आरोपी कारोबार को रफ्तार देने के लिए नेपाल के साथ नेटवर्क बनाया हुआ था.
डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक, स्पेशल स्टाफ को 16 मई को खुफिया जानकारी मिली थी कि इलाके में प्रतिबंधित ई-सिगरेट ट्रेडिंग रैकेट के संचालन किया जा रहा है. इसके बाद टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए चंद्र नगर स्थित रिलायंस फ्रेश आउटलेट के पास जाल बिछाया. डीसीपी के मुताबिक, 16 मई की रात्रि करीब 9 बजे एक मुखबिर की सूचना पर स्कूटर पर सवार दो व्यक्तियों को रिलायंस फ्रेश आउटलेट के पास चार कार्टन ले जाते देखा. पुलिस की मौजूदगी को भांपते हुए दोनों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन कुछ ही दूरी पर उनको पकड़ लिया गया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में नारकोटिक्स स्क्वाड के हत्थे चढ़ा शराब तस्कर, 50 कार्टन शराब बरामद
संदिग्धों की पहचान मोहक चौरसिया (25) और ध्रुव यादव (25) दिल्ली के रूप में हुई. इनके पास से बरामद चारों डिब्बों की तलाशी ली गई तो उसमें कुल 400 ई-सिगरेट निकली. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने राम नगर, दिल्ली से 41 कार्टन (8,200 ई-सिगरेट) अतिरिक्त बरामद की. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर इस रैकेट से जुड़े 2 और आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. जिनमें शिव शंकर चौरसिया (60) और अंकित भारती (24) प्रमुख रूप से शामिल है.
पुलिस पूछताछ से पता चला कि मोहक चौरसिया सिंडिकेट को ऑपरेट करता है. आरोपियों ने ये भी कबूल किया कि मोहक ने अवैध व्यापार को सुविधाजनक बनाने के लिए लोकल स्तर और पड़ोसी देश नेपाल में एक नेटवर्क खड़ा किया. इसमें सिंडिकेट के दो अन्य सदस्यों ने सहायक की भूमिका निभाई. इन्होंने प्रतिबंधित आइटम्स की स्टोरेज और ट्रांसपोर्टेशन में मोहक की मदद की. इस रैकेट के भंडाफोड़ होने के बाद पुलिस नेपाल में इसके कनेक्शन को खंगाल रही है.
आरोपी मोहक चौरसिया ग्रेजुएट है. उसके पिता शिव शंकर चौरसिया की चांदनी चौक इलाके में 'पान की दुकान' है. शुरुआत में पिता के साथ वह दुकान से जुड़ गए. बाद में अमेज़न में काम किया, लेकिन अपनी लग्जरी लाइफ स्टाइल के मुताबिक पैसा नहीं मिला. अपने कॉलेज के साथियों की लाइफ स्टाइल को देखकर वो जल्दी और आसान तरीके से पैसा कमाने को इस गोरखधंधे में चला गया. बाद में मोहक ने इस गलत कारोबार में अपने पिता शिव शंकर चौरसिया को भी जोड़ लिया.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार से दिल्ली घर लौट रहे थे चार लड़के, ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, दो की मौके पर मौत