ETV Bharat / state

यमुनानगर में करीब सात लाख की प्रतिबंधित नशीली दवाई बरामद, एक गिरफ्तार - यमुनानगर क्राइम न्यूज

Banned drugs recovered: यमुनानगर में हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(HSNCB) की टीम ने करीब सात लाख कीमत की प्रतिबंधित नशीली दवाई बरामद की है. इस मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गयी है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Banned drugs recovered
सात लाख की नशीली दवाई बरामद
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 23, 2024, 12:05 PM IST

यमुनानगर: हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने खजूरी रोड स्थित एक मकान से एक लाख 35 हजार प्रतिबंधित दवाई की गोली बरामद की गयी है. बरामद दवा की कीमत तकरीबन सात लाख है. एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने रिमांड पर ले लिया है.

प्रतिबंधित नशीली दवाई बरामद: यमुनानगर के खजूरी रोड में एक मकान में छापा कर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाईयां बरामद की है. टीम ने एक लाख 35 हजार प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की है जिसमें एक लाख 12 हजार 700 एल्प्राजोलम और 22 हजार 50 ट्रामाडोल की गोलियां है. बरामद दवाई की कीमत तकरीबन सात लाख है.

गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ: एडिशनल एसपी हिमाद्री कौशिक ने बताया कि नार्कोटिक्स कंट्रोल सेल के इंचार्ज बलराज सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि खजूरी रोड पर गांव पांजूपुर निवासी दिवेन कश्यप ने मकान बनाया हुआ है. जिसमें एक दुकान में डीके फार्मेसी के नाम से मेडिकल स्टोर चलाता है. यहीं पर एक कमरे में वह प्रतिबंधित दवाइयां रखता हैं, जिन्हें वह अवैध रूप से सप्लाई करता है. इस मकान के कुछ कमरे उसने किराये पर दिए हुए हैं. इस सूचना पर टीम का गठन किया गया. टीम ने मौके पर जाकर छापेमारी की. छापेमारी में प्रतिबंधित नशीली दवाई बरामद की गयी. बरामद दवाइयों की ड्रग कंट्रोलर से जांच कराई गई. जांच के बाद ड्रग कंट्रोलर ने बताया कि सभी दवाइयां प्रतिबंधित हैं और नशे के लिए प्रयोग की जाती है. आरोपी दिवेन कश्यप को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. रिमांड के दौरान आरोपी से यह भी पता लगाया जाएगा कि वह किसे सप्लाई करता था और किससे लेकर आता था.

यमुनानगर: हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने खजूरी रोड स्थित एक मकान से एक लाख 35 हजार प्रतिबंधित दवाई की गोली बरामद की गयी है. बरामद दवा की कीमत तकरीबन सात लाख है. एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने रिमांड पर ले लिया है.

प्रतिबंधित नशीली दवाई बरामद: यमुनानगर के खजूरी रोड में एक मकान में छापा कर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाईयां बरामद की है. टीम ने एक लाख 35 हजार प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की है जिसमें एक लाख 12 हजार 700 एल्प्राजोलम और 22 हजार 50 ट्रामाडोल की गोलियां है. बरामद दवाई की कीमत तकरीबन सात लाख है.

गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ: एडिशनल एसपी हिमाद्री कौशिक ने बताया कि नार्कोटिक्स कंट्रोल सेल के इंचार्ज बलराज सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि खजूरी रोड पर गांव पांजूपुर निवासी दिवेन कश्यप ने मकान बनाया हुआ है. जिसमें एक दुकान में डीके फार्मेसी के नाम से मेडिकल स्टोर चलाता है. यहीं पर एक कमरे में वह प्रतिबंधित दवाइयां रखता हैं, जिन्हें वह अवैध रूप से सप्लाई करता है. इस मकान के कुछ कमरे उसने किराये पर दिए हुए हैं. इस सूचना पर टीम का गठन किया गया. टीम ने मौके पर जाकर छापेमारी की. छापेमारी में प्रतिबंधित नशीली दवाई बरामद की गयी. बरामद दवाइयों की ड्रग कंट्रोलर से जांच कराई गई. जांच के बाद ड्रग कंट्रोलर ने बताया कि सभी दवाइयां प्रतिबंधित हैं और नशे के लिए प्रयोग की जाती है. आरोपी दिवेन कश्यप को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. रिमांड के दौरान आरोपी से यह भी पता लगाया जाएगा कि वह किसे सप्लाई करता था और किससे लेकर आता था.

ये भी पढ़ें: करनाल में बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद, नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने दो तस्कर को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: हरियाणा में सेक्सटॉर्शन: अश्लील वीडियो के नाम पर साइबर ठगों ने बुजुर्ग को लगाया 37 लाख का चूना, 8 आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.