मथुरा: वीकेंड हॉलिडे होने के कारण मंदिरों में श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी लाइन लग रही है. बांके बिहारी मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि दूर दराज से आने वाले भक्त अपने साथ बुजुर्ग बीमार व्यक्ति और छोटे बच्चों को न लाएं. जिन रास्तों के आने जाने की व्यवस्था की गई है, उन्हीं का प्रयोग करें. अपने साथ किसी प्रकार की कोई कीमती सामान और बैग न लेकर आएं. जूते-चप्पल घर में ही उतारें. मंदिर में जेब कतरों से सावधान रहें. मंदिर आने वाले श्रद्धालु किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें.
मंदिर में भीड़ बढ़ी: क्रिसमस और नए वर्ष को लेकर वृंदावन और मथुरा मंदिरों में हर रोज श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होता रहा है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. इस वजह से बांके बिहारी मंदिर में जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन की व्यवस्थाएं कई बार नाकाफी हो जाती हैं. वहीं मंदिर के प्रवेश द्वार एक नंबर गेट और निकासी द्वारा पर भीड़ बढ़ने से लोगों को कई बार असुविधा होती है. मंदिर के पास गलियों में श्रद्धालुओं की दो से तीन किलोमीटर लंबी लाइन लग जाती है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया क्रिसमस और नववर्ष को लेकर काफी संख्या में श्रद्धालु का आगमन मथुरा वृंदावन के मंदिरों में होता है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. सबसे ज्यादा श्रद्धालु वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर, बरसाना में श्री राधा रानी मंदिर में होते हैं. आवश्यक पुलिस कर्मी तैनात किये गए हैं. भीड़ नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था गई है. यातायात व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक पुलिस कर्मी तैनात किये गये हैं. लोगों से भी अपील की गई है कि छोटे बच्चे और बुजुर्ग बीमार व्यक्ति मंदिर दर्शन करने के लिए न आएं पुलिस प्रशासन द्वारा जो व्यवस्थाएं की गई है, उसका पालन करें.
यह भी पढ़ें: मथुरा पहुंचीं उमा भारती, बोलीं- भगवान श्री कृष्ण का भव्य मंदिर बनना चाहिए, कोर्ट में मामले को लेकर कही यह बात
यह भी पढ़ें: बांके बिहारी मंदिर में मनाई गई जन्माष्टमी और की गई मंगला आरती, श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध