ETV Bharat / state

हरियाणा के हिसार नगर निगम दफ्तर में जींस बैन, जानिए क्या है वजह ? - Jeans Ban in Hisar

Ban on wearing jeans in Hisar Municipal Corporation : हरियाणा के हिसार के नगर निगम दफ्तर के कर्मचारियों के जींस पहनने पर रोक लगा दी गई है. हिसार नगर निगम की नवनियुक्त कमिश्नर डॉ. वैशाली शर्मा ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि ड्यूटी के दौरान नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारी जींस के बजाय फॉर्मल ड्रेस पहनकर ऑफिस पहुंचे. आदेश का सख्ती से पालन करने को कहा गया है.

Ban on wearing jeans in Hisar Municipal Corporation order of Commissioner Vaishali Sharma Lady IAS officer
हिसार नगर निगम दफ्तर में जींस पहनने पर लगा बैन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 28, 2024, 10:48 PM IST

हिसार : हरियाणा के हिसार के नगर निगम दफ्तर के कर्मचारियों को अब जींस से तौबा करनी पड़ेगी. वजह है हिसार नगर निगम की नवनियुक्त कमिश्नर डॉ. वैशाली शर्मा का एक आदेश जिसके मुताबिक नगर निगम कर्मचारियों और अफसरों के ड्यूटी के दौरान जींस ना पहनने की हिदायत दी गई है और कहा है कि वे ऑफिस आने के लिए फॉर्मल ड्रेस का इस्तेमाल करें. आदेश को सख्ती से मानने के लिए कहा गया है.

क्या लिखा है आदेश में ? : हिसार निगम कमिश्नर वैशाली शर्मा ने ये आदेश सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को भेजा है. अपने आदेश में वैशाली शर्मा ने लिखा है कि "नगर निगम हिसार कार्यालय में काम करने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आदेशित किया जाता है कि ड्यूटी के दौरान औपचारिक परिधान (फॉर्मल ड्रेस) ऑफिस में पहनना सुनिश्चित करें. जीन्स इत्यादि कार्यालय में ड्यूटी के दौरान ना पहनें. आदेश की पालना दृढ़ता से की जाए"

Ban on wearing jeans in Hisar Municipal Corporation order of Commissioner Vaishali Sharma Lady IAS officer
कमिश्नर डॉ. वैशाली शर्मा का आदेश (Etv Bharat)

आदेश क्यों जारी किया गया ? : ऐसे में सवाल है कि आखिर ये आदेश क्यों जारी किया गया. बताया जा रहा है कि हिसार के नगर निगम दफ्तर में कई कर्मचारी जींस और चप्पल पहनकर दफ्तर पहुंच रहे थे. ऐसे में ऑफिस के डेकोरम को मेंटेन रखने के लिए वैशाली शर्मा ने इस तरह का आदेश जारी किया. बताया जा रहा है कि वे चाहती हैं कि दफ्तर के कर्मचारी दफ्तर के मानदंडों के मुताबिक शूज़-पैंट-शर्ट पहनकर दफ्तर पहुंचे. आपको बता दें कि वैशाली शर्मा ने 27 अगस्त को ही हिसार में नगर निगम कमिश्नर का चार्ज संभाला है. हालांकि वैशाली शर्मा के आदेश के बारे में दफ्तर का कोई कर्मचारी खुलकर बात करने को तैयार नहीं है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा के सीएम ने सबको चौंकाया, काफिले की गाड़ी छोड़ बैलगाड़ी में हुए सवार

ये भी पढ़ें : करनाल से कौन होगा बीजेपी का उम्मीदवार, जानिए CM के लाडवा जाने के हालात में किसे मिल सकता है मौका ?

ये भी पढ़ें : "20 टिकट चाहिए वर्ना....",हरियाणा में चुनाव से पहले ब्राह्मण समाज की जोरदार हुंकार

हिसार : हरियाणा के हिसार के नगर निगम दफ्तर के कर्मचारियों को अब जींस से तौबा करनी पड़ेगी. वजह है हिसार नगर निगम की नवनियुक्त कमिश्नर डॉ. वैशाली शर्मा का एक आदेश जिसके मुताबिक नगर निगम कर्मचारियों और अफसरों के ड्यूटी के दौरान जींस ना पहनने की हिदायत दी गई है और कहा है कि वे ऑफिस आने के लिए फॉर्मल ड्रेस का इस्तेमाल करें. आदेश को सख्ती से मानने के लिए कहा गया है.

क्या लिखा है आदेश में ? : हिसार निगम कमिश्नर वैशाली शर्मा ने ये आदेश सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को भेजा है. अपने आदेश में वैशाली शर्मा ने लिखा है कि "नगर निगम हिसार कार्यालय में काम करने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आदेशित किया जाता है कि ड्यूटी के दौरान औपचारिक परिधान (फॉर्मल ड्रेस) ऑफिस में पहनना सुनिश्चित करें. जीन्स इत्यादि कार्यालय में ड्यूटी के दौरान ना पहनें. आदेश की पालना दृढ़ता से की जाए"

Ban on wearing jeans in Hisar Municipal Corporation order of Commissioner Vaishali Sharma Lady IAS officer
कमिश्नर डॉ. वैशाली शर्मा का आदेश (Etv Bharat)

आदेश क्यों जारी किया गया ? : ऐसे में सवाल है कि आखिर ये आदेश क्यों जारी किया गया. बताया जा रहा है कि हिसार के नगर निगम दफ्तर में कई कर्मचारी जींस और चप्पल पहनकर दफ्तर पहुंच रहे थे. ऐसे में ऑफिस के डेकोरम को मेंटेन रखने के लिए वैशाली शर्मा ने इस तरह का आदेश जारी किया. बताया जा रहा है कि वे चाहती हैं कि दफ्तर के कर्मचारी दफ्तर के मानदंडों के मुताबिक शूज़-पैंट-शर्ट पहनकर दफ्तर पहुंचे. आपको बता दें कि वैशाली शर्मा ने 27 अगस्त को ही हिसार में नगर निगम कमिश्नर का चार्ज संभाला है. हालांकि वैशाली शर्मा के आदेश के बारे में दफ्तर का कोई कर्मचारी खुलकर बात करने को तैयार नहीं है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा के सीएम ने सबको चौंकाया, काफिले की गाड़ी छोड़ बैलगाड़ी में हुए सवार

ये भी पढ़ें : करनाल से कौन होगा बीजेपी का उम्मीदवार, जानिए CM के लाडवा जाने के हालात में किसे मिल सकता है मौका ?

ये भी पढ़ें : "20 टिकट चाहिए वर्ना....",हरियाणा में चुनाव से पहले ब्राह्मण समाज की जोरदार हुंकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.