ETV Bharat / state

होली के दिन पर्यटकों के नीर वाटरफॉल जाने पर रोक, जानिए क्यों मना कर रही पुलिस - Neer Water Fall Rishikesh - NEER WATER FALL RISHIKESH

Tourists Entry Ban in Neer Waterfall Rishikesh ऋषिकेश से करीब 15 किलोमीटर दूर शिवपुरी रेंज में नीर वाटर फॉल है. जो जंगलों के बीच मौजूद है. जहां पर्यटक गर्मी से राहत पाने और सुकून के पल बिताने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन होली के दिन पर्यटकों के नीर वाटरफॉल जाने पर रोक लगाई गई है. इसके लिए पुलिस भी तैनात कर ली गई है.

Tourists Entry Ban in Neer Waterfall Rishikesh
नीर झरने पर जाने पर रोक
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 24, 2024, 12:50 PM IST

ऋषिकेश: नरेंद्र नगर वन प्रभाग क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी रेंज में नीर वाटरफॉल लाखों पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है, लेकिन 25 मार्च यानी होली के दिन नीर झरना पर्यटकों की आवाजाही के लिए प्रतिबंधित रहेगा. वन क्षेत्राधिकारी विवेक जोशी ने इस संबंध में आदेश जारी कर नीर झरने का संचालन करने वाली इको विकास समिति को अवगत भी करा दिया है.

पर्यटकों को नीर झरने पर जाने से रोकने के लिए मुनिकीरेती थाना पुलिस को भी निर्देशित किया गया है. वन क्षेत्राधिकारी ने पर्यटकों से आदेश का पालन करते हुए 25 मार्च को नीर झरना स्थल पर नहीं आने की अपील की है. मुनिकीरेती के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि नीर झरने पर पर्यटकों की आवाजाही प्रतिबंधित करने का आदेश मिल चुका है. ऐसे में पर्यटकों के लिए अपील की जा रही है.

पुलिस पर्यटकों से अपील करती है कि वो 25 मार्च को होली के दिन नीर झरने की ओर रुख न करें. यदि कोई पर्यटक नीर झरने की ओर जाएगा तो पुलिस उसे एंट्री पॉइंट पर रोक देगी. एसएसआई योगेश पांडे के नेतृत्व में एक टीम नीर झरने के मुख्य गेट पर तैनात रहेगी। जो पर्यटकों को झरने की ओर जाने से रोकेगी.

जानिए पर्यटकों को क्यों रोका जाता है? वन क्षेत्राधिकारी विवेक जोशी ने बताया कि होली के दिन लोग नशा करके नहाने के लिए प्राकृतिक झरनों की ओर रुख करते हैं. नशे की हालत में झरनों पर आना खतरे से खाली नहीं होता है. इसलिए, जनहित में वन विभाग ने पुलिस की संस्तुति पर यह निर्णय लिया है. नीर झरने का संचालन करने वाली इको विकास समिति को भी अवगत कराते हुए शुल्क पिकेट पर 25 मार्च के दिन अवकाश का बोर्ड लगाने के लिए निर्देशित किया है.

ये भी पढ़ें-

ऋषिकेश: नरेंद्र नगर वन प्रभाग क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी रेंज में नीर वाटरफॉल लाखों पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है, लेकिन 25 मार्च यानी होली के दिन नीर झरना पर्यटकों की आवाजाही के लिए प्रतिबंधित रहेगा. वन क्षेत्राधिकारी विवेक जोशी ने इस संबंध में आदेश जारी कर नीर झरने का संचालन करने वाली इको विकास समिति को अवगत भी करा दिया है.

पर्यटकों को नीर झरने पर जाने से रोकने के लिए मुनिकीरेती थाना पुलिस को भी निर्देशित किया गया है. वन क्षेत्राधिकारी ने पर्यटकों से आदेश का पालन करते हुए 25 मार्च को नीर झरना स्थल पर नहीं आने की अपील की है. मुनिकीरेती के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि नीर झरने पर पर्यटकों की आवाजाही प्रतिबंधित करने का आदेश मिल चुका है. ऐसे में पर्यटकों के लिए अपील की जा रही है.

पुलिस पर्यटकों से अपील करती है कि वो 25 मार्च को होली के दिन नीर झरने की ओर रुख न करें. यदि कोई पर्यटक नीर झरने की ओर जाएगा तो पुलिस उसे एंट्री पॉइंट पर रोक देगी. एसएसआई योगेश पांडे के नेतृत्व में एक टीम नीर झरने के मुख्य गेट पर तैनात रहेगी। जो पर्यटकों को झरने की ओर जाने से रोकेगी.

जानिए पर्यटकों को क्यों रोका जाता है? वन क्षेत्राधिकारी विवेक जोशी ने बताया कि होली के दिन लोग नशा करके नहाने के लिए प्राकृतिक झरनों की ओर रुख करते हैं. नशे की हालत में झरनों पर आना खतरे से खाली नहीं होता है. इसलिए, जनहित में वन विभाग ने पुलिस की संस्तुति पर यह निर्णय लिया है. नीर झरने का संचालन करने वाली इको विकास समिति को भी अवगत कराते हुए शुल्क पिकेट पर 25 मार्च के दिन अवकाश का बोर्ड लगाने के लिए निर्देशित किया है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.