बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज में रामलीला का सजीव मंचन किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से रामलीला करने टीम आई हुई है. इस दौरान हर दिन बड़ी संख्या में शहर के धर्म प्रेमी और राम भक्त रामलीला देखने के लिए पहुंच रहे हैं. रामलीला के माध्यम से लोगों को हिन्दू धर्म के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
प्रयागराज की टीम कर रही रामलीला का मंचन : रामलीला मंचन समिति के प्रमुख राजेन्द्र पाण्डेय ने ईटीवी भारत को बताया, "आज का हमारा प्रोग्राम सीता स्वयंवर, धनूष यज्ञ, राजा जनक जी का विलाप, लक्ष्मण जी का क्रोध, धनूष का खंड खंड का मंचन किया जाएगा. हमारी रामकथा नौ दिनों की है, जो 17 मई से शुरू हुआ है और 25 मई को कथा का समापन होगा."
"हम लोग प्रयागराज से आए हुए हैं, हमारी नौ सदस्यीय टीम है, जो हर जगह घूम-घूमकर रामलीला दिखाते हैं. हमें जो भी मिलता है, उसी से हम लोगों का भोजन-प्रसादी, आने-जाने का खर्चा चलता है." - राजेन्द्र पाण्डेय, प्रमुख, रामलीला मंचन समिति
नौ दिनों तक होगा रामलीला का मंचन : रामानुजगंज के गांधी मैदान में नौ दिवसीय रामलीला का आयोजन किया गया है. यह दल सनातन धर्म और संस्कृति के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से देशभर के कई राज्यों रामलीला और रामकथा मंचन करती है. इस रामलीला मंचन को देखने लोगों की भीड़ भी जुट रही है.