बलरामपुर : जिले के पस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत सासु नदी में तेज बहाव में दो लोगों के बहने की घटना सामने आई है. सूचना मिलने के बाद पस्ता थाना की पुलिस और एसडीआरएफ के गोताखोरों मौके पर पहुंचे, लेकिन शाम होने के बाद अंधेरे की वजह से दोनों नहीं मिले. आज सुबह से फिर सर्च ऑपरेशन शुरु की जाएगी.
नदी पार करने के दौरान हुआ हादसा : जिले में बीते दो दिनों से लगातार हो रही झमाझम बारिश से क्षेत्र के सभी नदी-नाले उफान पर हैं. पस्ता थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर करीब 1 बजे चाचा भतीजा मिलकर सासु नदी को पार कर रहे थे. तभी तेज बहाव की वजह से दोनों बह गए. वहीं नदी किनारे मछली पकड़ने वाले कुछ लोगों ने जब दोनों को बहते देखा तो बचाने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे. जिसके बाद उन्होंने पस्ता पुलिस को सूचना दी और फिर पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर दोनों की तलाश शुरु की. लेकिन शाम ढलने के बाद तलाशी अभियान रोकना पड़ा.
रिश्ते में चाचा-भतीजे हैं दोनों लोग : पस्ता थाना क्षेत्र की सासू नदी में बहने वाले दोनों लोग रिश्ते में चाचा-भतीजे हैं. दोनों लोगों की पहचान लाल साय और प्रभु के रूप में हुई है. दोनों पहाड़ी कोरवा जनजाति के है और दोनों ही चिलमा गांव के रहने वाले हैं.
खोजबीन में जुटे पुलिस और गोताखोर : इस मामले में पस्ता थाना प्रभारी विमलेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार दोपहर सूचना मिली की सासू नदी में दो लोग बह गये है. जिसके बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची तुरंत एसडीआरएफ के गोताखोरों को भी बुलाकर नदी में खोजबीन शुरू हुई लेकिन शाम ढलने तक दोनों का कुछ पता नहीं चल सका. सोमवार सुबह से एक बार फिर खोजबीन करने का प्रयास किया जाएगा.